Domain Authority Kya Hai नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको डोमेन अथॉरिटी क्या है उसके बारे में बताने वाली हो यदि दोस्तों आप ब्लॉग पोस्ट बनाते हैं दोस्तॊ उस के लिए डोमेन अथॉरिटी के बारे में पता होना चाहिए और साथ ही आपको ब्लॉग पोस्ट से जुड़ी जानकारी आपको जाननी जरूरी है जैसे किसी वेबसाइट पर ट्राफिक नहीं आने पर टॉपिक साइट वॉल्यूम चेक करते हैं उसी प्रकार से डोमेन अथॉरिटी एक Seo सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाया गया है किसी वेबसाइट के सर्च इंजन रिजल्ट में रैंक होने की वाली कितनी संभावना है तो यहां तक दोस्तों आप लोग समझ चुके होगे तो आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
- SERP Kya Hai और ये कैसे काम करता है? (2023 Complete Guide)
- Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें
- Creator Ke Sath Milkar Apni Community Kaise Banaye -Community Banane Ke Tips
- High CPC Niche For Blogging In 2023 In Hindi
- Happy New Year 2023 YouTube Channel Ideas In Hindi
- Happy New Year 2023 Blogging Ideas In Hindi
Quick Links
डोमेन क्या है
डोमेन का मतलब यह है कि किसी वेबसाइट का नाम जैसे Jugadme.in उसी प्रकार से इसे .डोमेन या डोमेन नेम कहा जाता है
और साथ ही आईपी ऐड्रेस यानि इंटरनेट प्रोटोकोल के नाम से भी जाना जाता है किसी भी वेबसाइट के पीछे एक आईपी एड्रेस जरूर होता है जैसे125, 135 आदि और इसी आईपी एड्रेस की मदद से हम पता लगा सकते हैं इंटरनेट में कौन सी वेबसाइट कहां पर मौजूद है केवल इसी कारण आईपी एड्रेस को डोमेन नेम कहा जाने लगा क्योंकि यूजर्स इस नंबर को याद नहीं कर सकता है इसी कारण आईपी ऐड्रेस को आसान शब्दों में याद करने के लिए हम डोमेन नेम का प्रयोग करते हैं
Domain Authority Kya Hai
डोमेन अथॉरिटी जो शब्द है वो दो शब्दों से मिलकर बना है- पहला Domain और दूसरा Authority. यहाँ पर Domain का मतलब है आपकी website का नाम जैसे वेबसाइट का नाम jugadme.in है और Authority का मतलब होता है- Status (Domination/Reputation). यानि हम कह सकते हैं कि,डोमेन अथॉरिटी (DA) को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी Search Engine Optimization (SEO) कंपनी MOZ ने बनाया है। जिसके आधार पर हम पता लगा सकते हैं कि किसी website के गूगल में rank करने की संभावना कितनी ज्यादा है।
पेज अथॉरिटी क्या है (Page Authority In Hindi)
PA सबसे Popular Search Engine जो कि Google है का एक Official Algorithm है जो कि यह Decide करता है कि किस Page को Search में पहले दिखाना है.
यदि आपकी Website के Webpage की Page Authority अच्छी होगी तो Google उसे First Page पर दिखायेगा.
डोमेन अथॉरिटी को किसने बनाया
डोमेन अथॉरिटी को इन्टरनेट में Search Engine Optimize की एक सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक MOZ के द्वारा बनाया गया है, Domain Authority Kya Hai साथ ही MOZ ने Page Authority और Spam Score नाम के Matrix को भी बनाया है. हाल ही 2019 में MOZ ने Domain Authority का नया Update बनाया जिसे Domain Authority 2.0 का नाम दिया गया।गूगल को पता नहीं है कि डोमेन अथॉरिटी क्या है. लेकिन वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए यह भी एक फैक्टर है. Domain Authority Kya Hai MOZ के Algorithm में 40 Factor हैं जिसके आधार पर वह किसी भी वेबसाइट की Domain Authority की गणना करता है. ये सारे Factor Link Profile से Related हैं
डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ा सकते है।
MOZ ने डोमेन अथॉरिटी देने के लिए 40 फैक्टर बनाये है, जो पूरी तरह केवल MOZ को ही पता हैं। लेकिन कुछ इसके महत्वपूर्ण फैक्टर निम्नलिखित हैं जिनके द्वारा आप अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं।
1 – Backlink बनाना
Domain Authority का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर Link Profile है। आपको Backlink जितनी High Authority वेबसाइट से मिलती हैं, उतना आपके DA का स्कोर भी बढेगा. Backlink बनाने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण Tips आप Follow कर सकते है जैसे कि –
- Backlink हमेशा ऐसी वेबसाइट से बनाना चाहिए जिसका DA पहले से ही अच्छा हो।
- Spamy Website पर बैकलिंक बनाने से बचें ।
- अपनी Niche के Relevant वेबसाइट से ही बैकलिंक बनायें।
- Quality of Backlink पर ध्यान दें न कि Quantity of Backlink पर।
2 – Internal liking करना
जब एक ही वेबसाइट के किसी एक पोस्ट में दुसरे पोस्ट को लिंक किया जाता है तो उसे Internal Linking कहते हैं. Internal Link SEO में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह Link Juice पास करता है। और साथ ही Internal Link करने से यूजर अधिक देर तक वेबसाईट पर रहते हैं, Domain Authority Kya Hai जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है, और डोमेन अथॉरिटी के Increase होने की संभावना बढ़ जाती है।
3 – High Quality Content लिखना
अगर आप अच्छी कंटेंट रिसर्च के साथ एक यूनिक और High Quality आर्टिकल लिखते हैं तो आपके वेबसाइट की SERP (Search Engine Result Page) पर टॉप में रैंक करने की संभावना बढ़ जाती है। क्योकि आप सभी लोग जानते होंगे गूगल भी कहता है Domain Authority Kya Hai Content is King. अगर आपका कंटेंट रैंक करेगा तो डोमेन अथॉरिटी में भी सुधार होगा। इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग के लिए High Value Content लिखना चाहिए।
4 – Website की स्पीड
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड आज के समय में वेबसाइट के रैंकिंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है। क्योंकि यूजर कभी उस वेबसाइट पर रुकना पसंद नहीं करते हैं जो लोड होने में बहुत समय लेती है, और सर्च इंजन भी ख़राब लोडिंग स्पीड वाली वेबसाइट को महत्व नहीं देते हैं। अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो जाती है तो इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग और डोमेन अथॉरिटी दोनों में सुधार होगा।
5 – Website को Regular Update करना
आपको अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए, नियमित रूप से नए ब्लॉग पोस्ट डालने चाहिए, पुराने पोस्ट को अपडेट करना चाहिए, इससे वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी में भी सुधार होगा, और वेबसाइट की रैंकिंग भी Improvement होगी।
6 – धैर्य रखना होगा ( Must Important )
Domain Authority Kya Hai आप सोचेगे कि आज आपने अपनी वेबसाइट बना दी तो एक दो महीने में आपकी डोमेन अथॉरिटी बढ़ जाएगी. लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा , जैसे – जैसे आपकी वेबसाइट पुरानी होती जाएगी निश्चित रूप से आपकी डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ेगी. पर यह समय कितना होगा यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।
साथ ही गूगल भी किसी नयी वेबसाइट पर इतना ज्यादा भरोसा नहीं करता है, इसलिए एकदम से किसी वेबसाइट को वह रैंक नहीं कराता है. आपको सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अच्छा स्थान पाने के लिए भी धैर्य रखने की जरुरत है।
वेबसाइट के रैंक करने के लिए DA कितनी होनी चाहिए?
किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को बढाने के लिए डोमेन अथॉरिटी कितनी होनी चाहिए। यह पूरी तरह निर्भर करता है आप किस Niche पर काम कर रहे हैं और आपके Competitor कौन हैं.
माना की आप एक ऐसे Niche कर काम कर रहे हो जिसमे पहले से ही ऐसी वेबसाइट रैंक कर रही हैं जिनकी डोमेन अथॉरिटी अधिक है तो ऐसे में आपको अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उनसे बेहतर डोमेन अथॉरिटी बनानी होगी । Domain Authority Kya Hai और अगर आप ऐसे Niche पर काम करते हो जिसमे वे वेबसाइट रैंक कर रही हैं जिनकी डोमेन अथॉरिटी आपसे कम है तो आप उस Niche में आसानी से अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हो.
एक वास्तविक जीवन का छोटा सा उदहारण दे रहे है , जिससे आप अच्छे से समझ सकते है। माना की एक कक्षा में 10 बच्चे हैं , जिनमे से एक आप भी हो और परीक्षा में आपके 80 नंबर आये, 80 नंबर तो आपके लिए बहुत अच्छे हैं पर अगर बाकि 9 बच्चों के भी 80 से ज्यादा नंबर आयेंगे तो आपके नंबर की Value कम हो जायेगी. मतलब आपके नंबर की कोई value नहीं रहेगी उन 9 बच्चों के सामने अगर अन्य बच्चों के 80 से कम नंबर आते हैं Domain Authority Kya Hai तो आपके नंबर की value बढ़ जाएगी. और आप कक्षा में पहले स्थान पर रहोगे. ठीक इसी प्रकार डोमेन अथॉरिटी भी वेबसाइट की रैंकिंग को प्रभावित करती है।
Domain Authority कैसे Check करें
डोमेन अथॉरिटी को check करने के लिए सबसे बेस्ट MOZbar का Chrome Extension है, जिसे आप अपने क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करके आसानी से सटीक डोमेन अथॉरिटी Check कर सकते हैं।
इसके अलावा website seo checker नाम का एक SEO टूल है , यहाँ से भी आप किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को Check कर सकते हैं।
Domain Authority और Page Authority में क्या अंतर होता है
Domain Authority (DA) किसी भी Domain औऱ Sub-Domain की अनुमानित Moz रैंकिंग शक्ति को मापन करता है, इसके विपरीत Page Authority (PA) Website के किसी एक Web Page की शक्ति को मापन करता है।
Website का DA और PA Improve कैसे कर सकते है।
ब्लॉग को गूगल में रैंक करना चाहते हैं तो आपको अपनी Blog और Website का DA PA कैसे बढाए, इसके बारे में हमारे द्वारा दिए गए Step को फॉलो करने होंगे।
- Page Authority को बढ़ाने के लिए Image में सदैव Alt Text का Use करें इसके अलावा आपके Article को User Friendly बनाएं जिससे आपकी Website की Domain Authority Increase होगी.
- Domain Authority Fast Increase करने के लिए आपको वेबसाइट की Page Speed बढ़ानी होगी.
- यह ध्यान रखें कि Website Page Authourity बढ़ेगी तो Domain अथॉरिटी भी जल्द ही Increase हो जाएगी.
- आप अपने Blog के High Quality Backlinks बनाएं।
- अपने Blog पर Daily Post Publish करें यानी अपनी Website को Update रखे।
- अपने ब्लॉग में Internal Linking को बढ़ाये जिससे आपकी DA और PA एक दम से Increase होगी।
- यदि आप Domain Authority (DA) को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको On Page Seo जैसे – अपने सभी Article को कम से कम 1000 Words के करीब लिखे।
Q. Page Authority कैसे बढ़ाये?
Page Authority को बढ़ाने के लिए आपको अपने Blog Post में Internal Linking का अत्यधिक उपयोग सही तरीके से करना होगा. जिससे आपकी पेज अथॉरिटी एक दम से इनक्रीस होगी.
Q . क्या Backlinks बनाने से डोमेन अथॉरिटी बढती है?
जी हाँ, Backlinks बनाने से डोमेन अथोरिटी बढ़ती है.
Q. Domain Authority कैसे बढ़ाये?
High Quality Backlinks बनाकर , ब्लॉग को अपडेट करके, On Page SEO, Off Page SEO, पेज Loading स्पीड को सही करके, Guest Post करके, अपने Similar Blogs पर Comment करके आसानी से Domain ओथोरिटी को Increase कर सकते है
यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें जिससे मैं जब भी आपके लिए कोई अच्छा ब्लॉग पोस्ट बनाऊं तॊ आप तक पहुंच सके धन्यवाद
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.