Wednesday, April 24, 2024
HomeComputer & Technologyकैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए ? (Stepwise...

कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए ? (Stepwise Process )

कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए  नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कैसे गूगल पे में एक से ज्यादा यूपीआई आईडी कैसे बनाएं तो आज हम इसके पूरा प्रोसीजर जानेगे तो सबसे पहले हम यह जानने वाले यूपीआई आईडी होती क्या है और किसी यूजर्स को यूपीआई आईडी बनाने नहीं आती तो आपको इस पोस्ट में गूगल पे तथा यूपीआई आईडी से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो ध्यान से स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को सरल भाषा में समझाया गया है जो कि आप लोगों को अच्छे से समझ आ जाएगा  तो सबसे पहले दोस्तों हम यूपीआई आईडी के बारे में जानते हैं

Bina Internet Ke Paise Transfer Kaise Kare

Amazon Pay UPI ID Kaise Banaye

Privacy Policy Page Generator In Hindi

About UPI ID

इसका मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तो दोस्तों यह एक ऐसा सिस्टम है जो जिससे आप कहीं भी और तुरंत आसानी से पेमेंट कर सकते हैं इसके अंदर दो सुविधा होती है पहली मोबाइल प्लेटफार्म से पैसों का ट्रांसफर करना और दूसरा गूगल पे में अपना अकाउंट ऐड करना कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए 





सरल भाषा में बताएं ततो इसका मतलब उपयोगकर्ता की पहचान बनाने के लिए या पहचान जनरेट करने के लिए यूपीआई आईडी बनाई जाती है आपके बैंक से यूपीआई आईडी जुड़ा है असानी से अपने बैंक खाते से पैसे भेज भी सकते हैं और निकलवा भी सकते हैं सबसे जरूरी दोस्तों इसमें आपको अपना खाता नंबर या अन्य जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती यूपीआई आईडी केवल इन बैंकों के द्वारा बनाई जा सकती है

एसबीआई

एचडीएफसी

एक्सिस बैंक

आईसीआईसीआई

दोस्तों सबसे जरूरी आपको कभी भी किसी को भी अपना यूपीआई पिन नहीं शेयर करना चाहिए कई लोगों को कहा जाता है कि बैंक की तरफ से कॉल है और आप उन्हें यूपीआई पिन बता देते हैं तो ऐसे में ही गलती कभी ना करें और यूपीआई पिन हमेशा 6 या तो 4 डिजिट का होता है जो कि आप कभी किसी को शेयर नहीं करना चाहिए जैसे आप अपने एटीएम का नंबर नहीं बताते उसी तरीके से यूपीआई पिन शेयर नहीं करना चाहिए यहां तक आप समझ चुके होगे आगे जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में

यूपीआई आईडी क्या है

जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया था कि आप कहीं भी हो या तो कभी भी पैसा का आदान प्रदान कर सकते हैं उसी प्रकार यूपीआई आईडी के लिए आपको बैंक का अकाउंट नंबर तथा आईएफएससी कोड की आवश्यकता पड़ जाती है और परंतु आपको ऐसी अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी ऐसे व्यक्तियों से बचाने चाहिए जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो उसके लिए आप एकदम ऐसा यूपीआई बनाएं यानी कि आपको एक ऐसा स्ट्रांग यूपीआई आईडी बनाना है

और ऐसे में कई लोग अपना यूपीआई आईडी भूल जाते हैं तो ऐसे में आप कैसे यूपीआई आईडी पता लगा सकते उसके बारे में जान लेते हैं कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए 

यूपीआई आईडी कैसे पता करें

सबसे पहले आप अपने गूगल पे अकाउंट को ओपन करें

और फिर आपको उसमें अपनी प्रोफाइल पर जाना है

उसके बाद आप बैंक खाते पर क्लिक करें वैसे ही आप बैंक खाते पर क्लिक करेंगे उसी मैं आपको आपके यूपीआई आईडी का विकल्प दिख जाएगा जो कि आपने पहले से यूपी आईडी बना रखा होगा

Upi I’d Example

12345007890@upi

कैसे गूगल पे में एक से ज्यादा यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
  • सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप खोलें।
  • इसके बाद अपने Google pay खाते में साइन इन करें।
  • फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
  • इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एक नई UPI आईडी जोड़ना चाहते हैं।
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू से मैनेज UPI आईडी पर टैप करें।
  • फिर आप जो भी क्रिएट करना चाहते हैं तो उसके आगे प्लस आइकन चुनें।
  • इसके बाद उस UPI आईडी से भुगतान करने के लिए खाता चुनें।
Google Pay Account kaise banaye गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं

गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं कहना आप बहुत आसानी से बना सकते हैं पहले दोस्तों आपको गूगल पे अकाउंट को इंस्टॉल करें उसके बाद उसको ओपन करके उसमें आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसको आपको एलाऊ कर देना है

फिर उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर नेक्स्ट करें और फिर आपको आपका बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए यानी सरल भाषा में कहे तो जो आप नंबर डाल रहे हैं वह नंबर आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए और फिर उसके बाद आप अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें और फिर आपने जो नंबर डाला था उस नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आपके सामने  “Use Your Screen Lock” and “Create Google PIN” एक Option सेलेक्ट करे और “Continue” पर क्लिक करे,  कैसे Google Pay में एक से ज्यादा UPI ID बनाए 

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई कैसे सेट करें?

Paytm, Phone Pay, Google Pay और BHIM एप्प के अपने UPI PIN को बिना ATM Card के सभी सेट कर सकते है जिससे ना केवल आपको वार्षिक ATM Card शुल्क से मुक्ति मिलेगी बल्कि आपको ATM Card लेने की भी जरुरत नहीं होगी, जब आपका बिना एटीएम कार्ड के ही यूपीआई आईडी बन जाएगा तो आप इसे एक तरह से एटीएम कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं आप कहीं तो उसके लिए आप पेटीएम या फोन पे, गूगल पे इनमें से किसी भी ऐप को आप ओपन करके उसके बाद आप होम पेज पर क्लिक करके वहां पर एकलिंग का अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है और फिर उसमें आपसे आपके बैंक डिटेल्स भरने को कहा जाएगा वहां से आपकी सारी इनफार्मेशन फील करके आप बिना एटीएम कार्ड से अपना यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं आपको केवल आपका आधार कार्ड ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा जो कि आप लोगों को आता है उसमें केवल आपको अपना आधार नंबर फिल करके वेरिफिकेशन करना होता है तो वहां से उसके बाद आप पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा तो वहां से आप यूपीआई पिन बना सकते हैं 





 

 

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular