{SERP Kya Hai और ये कैसे काम करता है} दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं SERP क्या है और कैसे काम करता है SERP का मतलब दोस्तों सर्च इंजन रिजल्ट पेजेस अब इससे आप लोग अंदाजा लगा चुके होगे की यह आपकी वेबसाइट यानि जो भी आप पोस्ट लिखते है उस से जुड़ा हैं यदि आप इस के बारे में जान लेते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा तो आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाली हूं यहां से स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है दुनिया आज के समय में सब इंटरनेट का यूज़ कर रहे है Internet पर करोड़ों Pages तथा वेबसाइट हैं लेकिन हमारे लिए केवल कुछ ही जरुरी हैं अपने search के अनुसार. तो जब भी आप कुछ Search करते है Internet पर तब आपको कई विषय में Search Results show होते है. SERP Kya Hai और ये कैसे काम करता ह
Google Algorithm Update Kya Hai Google Algorithm Kaam Kaise Karta Hai
Domain Authority kya hai जानिए DA पूरी जानकारी हिंदी में
Creator Ke Sath Milkar Apni Community Kaise Banaye -Community Banane Ke Tips
SERP क्या है – What is SERP in Hindi
SERP उन Webpages को कहा जाता है किसी भी सर्च इंजन पर दिखने वाले pages को SERP कहा जाता है।

SERP की Full-Form – Search Engine Result Page होती है
Search Engine Result Page को शार्ट फॉर्म के रूप में SERP बोला जाता है। SERP का मतलब है, किसी एक कीवर्ड सर्च पर दिखने वाला सर्च इंजन का सबसे पहला पेज हमें तीन प्रकार की सर्च रिजल्ट दिखाई देते है पहला जान लेते है web pages किसी व्यक्ति द्वारा सर्च इंजिन्स में इंडेक्स करवाए गए हों। कुछ ऐसी लिस्ट जिनके लिए सर्च इंजन को पैसे दिए गए हों। SERP Kya Hai और ये कैसे काम करता है
SERP काम कैसे करता है
यदि अक्सर आप लोगों ने देखा होगा जब भी आप गूगल पर सर्च करते हैं गूगल आपको कई सारी वेबसाइट के द्वारा आपको सर्च रिजल्ट दिखाता है और उसी हिसाब से आप जब भी कुछ सर्च करेंगे हर एक वेबसाइट पर आपको यूनिक कंटेंट दिखाई देता है इसका मतलब की जो भी आप सर्च करें उस से रिलेटेड आपको तीसरे पेज या कोई दूसरा यह चौथा पेज पर आपको उस से रिलेटेड आपको उसकी सर्च वेब दिखाई देते हैं और जो चीज आप सर्च करें हैं गूगल ने हमें पहले ही पेट पर वही सेम जानकारी आपको देदी उसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज कहते हैं
सर्च इंजन SERP Show करने के लिए सर्च की गई queries अनुसार अपने इंडेक्स में pages ढूंढता है। और सर्च किये जा रहे कीवर्ड के अकॉर्डिंग ही सबसे best pages को सबसे पहले दिखाता है और इसमें ही कुछ paid results भी show होते हैं।
SERP के मुख्य फीचर्स
1. Rich Snippet
किसी भी Websites के Structured data को read करके उसके data रिजल्ट्स को टॉप पर show करता है।
Sitelinks
Q&A Snippet
Sponsored
Shopping Product
Review
Videos
Local Listing
Image
Article
News Box
Tweets
Paid Result
websites अपने products को जल्दी से गूगल के first page में दिखाने के Google Ads की मदद से। अपने services और products को promote करते है।और जब कोई यूजर सर्च इंजन पर उस सर्विस या प्रोडक्ट से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करता है। तो ये paid रिजल्ट भी SERP पर दिखाई देता है। SERP Kya Hai और ये कैसे काम करता है
Use Robot.Txt File
इसका Work यह है की Search Engine में आपको Website का क्या Content दिखाना है और क्या नहीं , मतलब यह है की आपको जो File Search में नहीं दिखानी है उसको हम No Index भी कर सकते है। यह ऐसी File होती है जो Blog को बनाने के साथ ही अपने आप Generate हो जाती है।
Referral Links
इससे दो फायदा है आपकी वेबसाइट रेंक होगी और लोग भी जुड़ जायेगे New Post को लिखने के बाद आप उसे Social मीडिया पर शेयर करने से आपके Blog का Traffic बढ़ जाएगा। उसके साथ-साथ ही आपके Blog को SERP में High Rank मिलेगी। तो जब भी आप कोई सी नई Post Publish करते है तो उसे Social Site पर Share करे।
SERP Performance Kaise Increase Kare
Post Interlinking
आप किसी Post का Link दूसरी Post में Add करते है तो उस Post को Search करने पर दूसरी Post भी Show होगी। तो Search Engine में आपकी 2 पोस्ट Show होगी जिससे आपको ज्यादा Traffic मिलेगा।
Use Robot.Txt File
इसका Work यह है की Search Engine में आपको Website का क्या Content दिखाना है और क्या नहीं , मतलब यह है की आपको जो File Search में नहीं दिखानी है उसको हम No Index भी कर सकते है। यह ऐसी File होती है जो Blog को बनाने के साथ ही अपने आप Generate हो जाती है।
Seo Friendly Image
Post के Image को Seo Friendly बनाना आवश्यक है। Post का इमेज SEO Friendly होगा तो आपके Blog का Organic Traffic बढ़ेगा।
Meta Description
मेटा डिस्क्रिप्शन इसके बारे में आप लोग तो अच्छे से जानते हैं यानी कि कोई भी यूजर आपकी साइट पर जो भी आएगा जब आपका मेटा डिस्क्रिप्शन अच्छा होगा गूगल भी उन्हीं वेबसाइट टॉप को पर लाता है जिसका मेटा डिस्क्रिप्शन तथा कंटेंट यूनिक हो कंटेंट यूनिक होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आप ऐसे ही कॉपी पेस्ट करके ही लिखते रहें गूगल कभी आपकी वेबसाइट को ट्रस्टेबल नहीं बनाएगा इसीलिए मोस्टली जरूरी है आप मेटा डिस्क्रिप्शन और अपने कंटेंट को बेस्ट दे
Image SEO Kaise Kare – Image को SEO Friendly कैसे बनायें?
- Copyright Free Image का इस्तेमाल करें
- Image में टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें
- Alt Text (Alternative Text) का प्रयोग करें
- Image के नाम को बदलें
- सही Image Size का चुनाव करें
- Image के Size को Compress करें
- सही Image Format का चुनाव करें
तो यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं आप लोगों को यह बहुत अच्छी तरीके से समझ आ चुका होगा यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत आई है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं अरे मैं उस गलती को सुधारने की कोशिश करूंगी और अब आपको यह पोस्ट आगे दूसरों को शेयर करना है धन्यवाद