Saturday, April 27, 2024
HomeBloggingGoogle Mera Naam Kya Hai- गूगल मेरा नाम क्या है? अब गूगल...

Google Mera Naam Kya Hai- गूगल मेरा नाम क्या है? अब गूगल भी बताएगा आपका नाम

 

Google Mera Naam Kya Hai

Google Mera Naam Kya Hai | मेरा नाम क्या है।  क्या आप भी यही सवाल गूगल से पूछना चाहते है।  आप को  बता दे कि गूगल को आपके बारे में सब पता है।  आपके परिवार के लोग भी आपको इतना नही जानते होंगे कि आप पूरा दिन क्या करते है लेकिन गूगल बाबा की आपके ऊपर पूरा दिन नज़रे टिकी होती है। आज के इस लेख में  बात करेंगे कि गूगल को आपका नाम पता है या नही?आप को पता होगा या नही? ज्यादा मत सोचिये इसका साधारण सा जवाब है गूगल को आपका नाम मालूम है. इसके अलावा, गूगल को आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स भी पता है जो आपने गूगल को दी हुई है. इस पोस्ट में हम पढेंगे गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल मेरा नाम क्या है- Google Mera Naam Kya है

अगर आपके मन में अभी भी यही सवाल चल रहा है कि “गूगल मेरा नाम क्या है” पूछने पर गूगल आपका नाम कैसे बताएगा। तो हम आपको बता दे। कि यह कोई जादू की छड़ी नही घुमाया और आपको नाम बता दिया. जबकि यह काम गूगल असिस्टेंट करता है. यह आपकी सब जानकारी सेव रखता है जो आपके पूछने पर बता भी देता है।इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि यह कैसे काम करता है और आप इसको कैसे सेटअप कर सकते हो। और फिर आप भी गूगल से पूछ सकते हो कि Google Mera Naam Kya Hai और फिर गूगल असिस्टेंट आपका नाम भी बताएगा। चलिए इसके बारे में सभी जानकारी जानते है।


मेरा नाम क्या है- Mera Naam Kya है

  • अगर आपके मोबाइल में गूगल अकाउंट बना हुआ है कि जब आपने अकाउंट बनाया होगा तब गूगल ने आपसे कई तरह की जानकारी मांगी होगी। उसमे आपका नाम, फ़ोन नंबर, जेंडर इत्यादि डिटेल्स होगी। गूगल आपकी दी गई जानकारी का गलत इस्तैमाल नही करता। बल्कि जरुरत पड़ने पर आपके सामने दीखता है।  आपको
  •  यह समझ आ गया।  होगा कि गूगल के पास आपकी सभी डिटेल्स है। इसकी ही मदद से “गूगल मेरा नाम क्या है” बताता है।

गूगल मेरा नाम क्या है- यह गूगल कैसे बताता है

 हमने बताया कि गूगल के पास आपकी पर्सनल डिटेल्स होती है।  गूगल की सर्विस “गूगल असिस्टेंट” एक तरह से हमारा असिस्टेंट होता है जो हमारी सब बाते मानता है। यही हमारी पर्सनल डिटेल्स को बताता है जैसे कि मेरा नाम क्या है।  अगर आप  चाहते हो कि मेरा नाम क्या है यह बात गूगल असिस्टेंट बताये तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा. इसको सेटअप करना बहुत आसन है। अगले पैराग्राफ में दी गयी जानकारी से आप गूगल असिस्टेंट को सेटअप कर सकते है।

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), गूगल का ही प्रोडक्ट है जो हमारा असिस्टेंट बनकर रहता है. यह हमारी  आवाज पर काम करता है। उदाहरण के लिए आपको अभी का समय चेक करना है तो आपको बस एक Voice या Text कमांड देना होगा और Google Assistant आपको समय के बारे में बता देगा। इसी तरीके से आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ सकते हो।



गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे?

Google Assistant को सेटअप करना बहुत जरूरी  है। नीचे दी गयी सेटिंग को देखकर आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते है।

  • अब अपना पसंदीदा इनपुट चुनें.
  • उसके बाद अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें
  • प्ले स्टोर/ एप्पल स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
  • “सेटिंग” में जाकर, सामान्य – पसंदीदा इनपुट पर टैप करें.

अपना सवाल या निर्देश बोलने के लिए: आवाज़ पर टैप करें.

अपना सवाल या निर्देश लिखने के लिए: कीबोर्ड पर टैप करें.

अब आपके मोबाइल पर गूगल असिस्टेंट शुरू हो गया है। अब आप मोबाइल के होम बटन को पकड़कर या Hey Google बोलकर आदेश दे सकते है।  इसके अलावा, आप गूगल असिस्टेंट को नया नाम भी दे सकते हो। आप गूगल असिस्टेंट से जो भी पूछोगे वो आपको बता देगा।

गूगल मेरा नाम क्या है- कैसे पूछे

  •  आपको पहले बताया है।  कि आप होम बटन को पकड़कर  या Hey Google बोलकर असिस्टेंट को पूछ सकते है। फिर आपको को अपना सवाल बोल देना है फिर गूगल असिस्टेंट आपका जवाब दे देगा।
  • उदाहरण के लिए “मेरा क्या नाम है?” उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको नाम बता देगा। बस यह बात याद रखना कि कुछ भी पूछने से पहले Hey Google या होम बटन को पकड़कर जरुर रखे ।  यह करने से ही असिस्टेंट शुरू होता है
  • अब आपको पता लग गया कि गूगल असिस्टेंट की मदद से “गूगल मेरा नाम क्या है” बड़ी आसानी से जान सकते है। आप यह भी पूछ सकते है कि मेरा क्या नाम है। मेरा नाम क्या है बताये और भी बहुत कुछ पूछ सकते है

गूगल मेरा नाम क्या है? (Mera Naam Kya Hai)

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट खोलें और माइक पर क्लिक करे।  आप  बोलें की “मेरा नाम क्या है” या कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखें Mera Naam Kya Hai? इसके बाद, गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगा.

आपका नाम क्या है? (Aapka Naam Kya Hai)

ये सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम भी बताएगा। इसका नाम गूगल असिस्टेंट ही है।


गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?

गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना बहुत जरूरी है। प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से जाकर गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और फिर आप गूगल असिस्टेंट का इस्तैमाल  कर सकते हो

तो दोस्तों आप के उम्मीद करते है की आप को ये पोस्ट Google Mera Naam Kya Haiजरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट Google Mera Naam Kya Hai को पढ़ने के बाद आप को विकिपीडीयाक्या है पैसे कैसे कमाए।के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular