Whatspp Tips: एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाएं, जानें यह आसान तरीका आइए जानते हैं एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बना सकते हैं जैसे कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप में एक नया फीचर लॉन्च हुआ है जिसके बारे में मैं आज आपको बताने वाली हूं इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट वाले companion mode फीचर लॉन्च किया है हाल ही में यह केवल बीटा यूजर्स के लिए रोलर किया गया है
Quick Links
व्हाट्सएप के फीचर के लाभ
इस फीचर में आप व्हाट्सएप अकाउंट को कई सारे स्मार्टफोन में यूज कर सकेंगे Whatspp Tips: एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाएं, जानें यह आसान तरीका और साथ ही व्हाट्सएप में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग पर मिस कॉल अलर्ट फीचर को भी जारी किया है और साथ ही companion mode को भी जारी करने का फैसला लिया है परंतु जान लेते हैं कि यह कैसे काम करता है
Companion mode कैसे काम करता है
इस फीचर में मल्टी डिवाइस सपोर्ट लॉन्च किया गया है और साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स एक ही मोबाइल नंबर से कई या दो अकाउंट बना सकते हैं
और इस अपडेट के बाद यूजर्स को register as companion ऑप्शन भी मिलेगा जिसमें यूजर्स दूसरे फोन में भी अपना व्हाट्सएप एक ही अकाउंट से ओपन कर सकते हैं
इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली
नया डिवाइस लिंक करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा और फिर वहां से लिंक डिवाइसस पर tap करना है और वहां पर आपको क्यूआर को दिखाई देगा और साथ ही क्यूआर कोड को सेकेंडरी डिवाइस से स्कैन करके आप अपना फोन नंबर से दूसरा अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं
डू नॉट डिस्टर्ब मॉड
अब बात आती है डू नॉट डिस्टर्ब की उसमें आप अपना काम में फोकस कर सकते हैं जैसे ही आपके व्हाट्सएप पर कई सारी कॉल आती है जिससे आप अपने काम में फोकस नहीं कर पाते यदि आपके व्हाट्सएप में डीएनडी मोड ऑन है तो कॉल आने के साइलेंट by do not disturb कर option दिखाई देगा वहां से आप जान सकते हैं कि आप आपको कितने लोगों ने कॉल की है