Saturday, April 20, 2024
HomeTechnology Updatesइन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट...

इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली 

आइए एक ऐसे ऐप के बारे में जिससे हो जाता है आपका पूरा बैंक खाली जैसे कि आप ने आए दिन कई सारी ऐसी न्यूज़ सुनी होगी इसमें पता चलता है कि आपको एक मेल या फिर कोई मैसेज के जरिए आपके बैंक की कई सारी इनफार्मेशन निकालकर आपका बैंक का पैसा ले लेते हैं और साथ ही ऐसा भी होता है कि आपको एक कॉल है कि जाती है उसमें कहा जाता है इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली   





कि आपको बैंक की तरफ से यह कॉल है और आपकी बैंक अकाउंट की और यूपीआई नंबर जरूरी जानकारियां निकाल लेते हैं जिससे हमारा बैंक खाली हो जाता है तो मैं आपको बताऊं कि आपको अपनी कुछ भी पर्सनल इंफॉर्मेशन किसी को नहीं बताना चाहिए तो आज मैं आपको बताओगे ऐसे पांच खतरनाक android.app के बारे में यदि आपके फोन में भी यह ऐप है तो अभी तुरंत डिलीट करें वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली   

Cleaner Apps

क्लीनर ऐप्स का काम आपके फोन की जंक फाइल्स और कैशे क्लियर करने का होता है. कई बार क्लीनर ऐप्स फोन में चल रहे बैकग्राउंड ऐप्स और प्रोसेस को भी रोकते हैं ऐसे में लोग कई तरह की क्लीनर ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली लेकिन आपको ये जानना होगा कि इस तरह की ऐप आपसे कई परमिशन मांगती हैं, जो खतरनाक हो सकता है। यहां तक कि भारत सरकार द्वारा भी इस तरह की कई  ऐप पर रोक लगा दी गई है। और ऐसे एकै सारे थर्ड पार्टी के एप्प्स होते है जिसे आपको डाउनलोड नहीं करना।

Pebble Cosmos Prime Smartwatch Launched In India With Wireless Charging वायरलेस चार्जिंग के साथ Pebble की नई वॉच भारत में लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी

फ्लैशलाइट एप

इन 5 खतरनाक Android Apps को तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली  फ्लैशलाइट ऐप की बात की जाए तो इसमें ज्यादातर लोग डाउनलोड कर लेते हैं जैसे कि आपके फोन में फ्लैशलाइट ओपन नहीं हो रही या फिर आपकी फ्लैश लाइट कम है तो आप किसी एक ऐप का इस्तेमाल करते हैं जैसे ही फ्लैशलाइट ऐप को डाउनलोड करते हैं या फिर फ्लैशलाइट के कई सारे ऐसे एप्स होते हैं उनमें से किसी और को आप डाउनलोड करते हैं तो वह आपके लिए हानिकारक है तो आपको ऐसी कोई ऐप को डाउनलोड नहीं करना है

कीबोर्ड ऐप

तो आप बात आती है कीबोर्ड ऐप को अत्याधिक बच्चे यह डाउनलोड करते हैं जैसे कि आपके फोन में कीबोर्ड तो होता ही है परंतु बच्चे यह चाहते हैं कि स्टाइलिश कीबोर्ड हो उसके लिए कोई ऐप का इस्तेमाल करते जो कि आप प्ले स्टोर पर से जाकर कीबोर्ड ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको इस ऐप को भी डाउनलोड नहीं करना है कीबोर्ड ऐप चुरा सकती है आपकी बैंकिंग की जानकारियां यानी कि आप किसी को टाइप करके अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन यानी आपका यूपीआई नंबर बैंक इनफार्मेशन शेयर करते हैं तो वह आपकी इंफॉर्मेशन एक्सेस कर लेते हैं

फ्री एंटी वायरस से बचें

आपने कई बार ध्यान दिया होगा कि आपको कई तरह की फ्री एंटी वायरस ऐप मिलती हैं। कभी किसी वेबसाइट को खोलने पर, तो कभी किसी अन्य तरीके से। लेकिन इन ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से आपके मोबाइल में खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बिना देखे किसी भी ऐसी ऐप को डाउनलोड करने से बचें। अब आपको कुछ ऐसे आपके list दे रखी है यदि आपके फोन में है वह ऐप तो आप भी तुरंत ही डिलीट करें

  • जीपीएस एप
  • जीपीएस स्पीडोमीटर प्रो
  • जीपीएस स्पीडोमीटर
  • रूट फाइंडर
  • इंग्लिश टू उर्दू डिक्शनरी ऑफलाइन
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्री इमोजीकीबोर्ड
  • क्यूआर कोड
  • स्क्रीन रिकॉर्डर प्रो
  • क्रिकेट मजाज लाइव लाइन
  • पीडीएफ क्यूआर इबुक रीडर

तो यह कुछ ऐसे ही एप्प है जिससे आपको हानि पहुंच सकती हैं







RELATED ARTICLES

1 COMMENT

2 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Rahul
1 year ago

Thanks for giving

Most Popular