Monday, October 7, 2024
HomeComputer & TechnologyRefurbished Smartphone क्या है? खरीदने से पहले जरूर पढ़ें

Refurbished Smartphone क्या है? खरीदने से पहले जरूर पढ़ें

आइए दोस्तों आज मैं आपको Refurbished Smartphone क्या है? के बारे में बताने वाली हूं जैसे कि आप लोग जानते हैं आज के समय में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है तो उसी तरीके से Refurbished Smartphone मैं कई सारे बदलाव और अपडेट आ रहे हैं हाल ही में Refurbished Smartphone क्या है के बारे में भी बात चल रही है तो आज मैं आपको Refurbished Smartphone से जुड़ी जानकारी देने वाली हूं  Refurbished Smartphone क्या है in hindi 

SSD और HDD में अंतर क्या है

Data Science Or Machine Learning Me Kya Antar Hai 

Refurbished Phone क्या है और ख़रीदे या नहीं जानिये

आज ऑनलाइन का जमाना हैं और ऑनलाइन शॉपिंग आम बात हो चुकी हैं इसलिए आजकल  जब हम ऑनलाइन वस्तु  ख़रीदते हैं। Refurbished Phone औऱ Laptop आदि क्या होते है इसकी जानकारी हमें नहीं होतीं हैं।

  • तो हमें Refurbished Product भी दिखाई देते हैं लेकिन  Refurbished Product आपको बाक़ी वस्तुओ की तुलना में बहुत कम दाम पर मिलते हैं जैसे किसी 4G Smartphone की कीमत 15,000 रुपये हैं और उसी Refurbished Phone की क़ीमत 9,000 होती हैं तो हमारे मन मे सवाल आता है कि आखिर ये Refurbished Phone या Refurbished Product क्या होते हैं।
  • क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसों की बचत कर सके। और जब इस तरह की चीज दिखाई देती हैं तब   यह सवाल हर किसी के मन मे आता  हैं कि ये Refurbished Meaning क्या होता हैं औऱ इनकी क़ीमत कम क्यों हैं।बहुत सारे लोगों के मन मे Refurbished को लेकर यह सोच है कि यह समान ख़राब होता हैं इसलिए वह क़भी भी Refurbished Phone या Laptop आदि चीजें नहीं खरीदतें हैं।जबकि सच बात कुछ औऱ ही हैं।
  • इसलिए जिन्हें Refurbished Product के बारे में पता हैं वो तो भी सोचते है।  कि Refurbished Product ख़रीदे या नहीं! आज हम आपको Refurbished Meaning क्या होता हैं। Refurbished Phone ख़रीदे या नहीं इसके बारे में तेजी  से बताते है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Refurbished Meaning क्या हैं

  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, एबे, इत्यादि पर आपको Refurbished Product देखने को मिलते हैं जिनकी क़ीमत कम होती हैं क्योंकि यह वह वस्तु  होते हैं जिसमें किसी कमी आने के कारण उसे वापस दे दिया जाता हैं इस तरह के समान को Refurbished Product की Category में रखा जाता हैं।
  • Refurbished Meaning यानी Refurbished का मतलब होता हैं उसमें सभी दिक्कतों को ठीक करके उसे पहले जैसा करना!
  • सरल शब्दों में Refurbished Product वह होते हैं जब किसी वस्तु  को खरीदा जाता हैं और उसमें किसी तरह  की छोटी-मोटी कमी के कारण वापस कर दिया जाता हैं उसे बाद में ठीक करके दुबारा से ऑनलाइन स्टोर पर Refurbished Product Category में बेचा जाता हैं।
  • लेकिन यह जरूरी नही हैं कि हर Refurbished Product में ख़राबी होती हैं औऱ तभी उसे Refurbished Category में रखा गया हैं इसके दूसरे कारण यह हो सकते हैं। जैसे कई बार कस्टमर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद पसंद नही आने की वजह से उसे वापस कर देते हैं जिसे Refurbished Category में बेचा जाता हैं।
  • फ्लिपकार्ट के नये पोर्टल 2GUD के साथ Refurbished नये जैसे औऱ सेकंड हैंड से अच्छे होते हैं इसे तीन स्टेज से गुजारा जाता हैं पहला Repaired & Restored किया जाता हैं दूसरा Quality Check किया जाता है औऱ तीसरा Grade और Repacked किया जाता हैं।

Refurbished Product Grade क्या हैं

Refurbished Product को पहले किसी के साथ ख़रीदा गया होता हैं। फिर उसे वापस लौटया  गया होता है वह समान किस स्थिति में है।  इसके लिए ग्रैड दिए जाते है।  जिसे आप Product Quality का समझ  सकते हैं।

उन्बॉक्स

ये समान नए समान की तरह होता हैं जिसमें कोई स्क्रैच नहीं होता। यह बिना इस्तेमाल वाला समान होता है जिसमें आपको 12 महीने की वॉरंटी दी जाती है।

  • Refurbished Superb Grade-ए

ये भी नये जैसा होता है लेकिन इसे बहुत कम इस्तेमाल किए गया होता है और मामूली स्क्रैच के साथ मिलता हैं।

  • Refurbished Very Good Grade-बी

ये समान थोड़ा बहुत इस्तेमाल किया गया होता हैं। ये थोड़े स्क्रैच वाला समान पाया जाता है

  • Refurbished Good Grade-स

इस कैटेगरी का समान इस्तेमाल हो चूका होता हैं और स्क्रैच वाला समान पाया जाता हैं।

  • Refurbished Okay Grade-डी

इस कैटेगरी में मिला समान काफी इस्तेमाल किया गया होता है इस मेआसानी से दिखाई देने वाले स्क्रैच प्रोडक्ट पाये जाते है यानी सेकंड हैंड जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं।

Refurbished Product ख़रीदने के फ़ायदे
  • रेफ़र्बिशेड समान नये जैसे होते है और सेकंड हैंड से अच्छे होते हैं।
  • रेफ़र्बिशेड समान ख़रीदने पर आपको वारंटी मिलती हैं इसलिए यह नये समान ख़रीदने जैसा लगता हैं।
  • रेफ़र्बिशेड समान पर आपको Return करने की सुविधा भी मिलता हैं तो अगर आपको समान पसंद नही आता हैं तो आप उसे वापस कर सकते है।1. रेफ़र्बिशेड समान आपको कम दम पर मिल जाता है जिसे आपके पैसे बचते हैं।
  • बजट कम होने की स्थिति में आप Refurbished Phone, Laptop आदि को उसी फ़ीचर औऱ ब्रांड में कम कीमत पर ख़रीद सकते हैं।
Refurbished Product ख़रीदने के नुकसान
  • यह समान आपको सिंपल पैकिंग में मिलता हैं
  • यह वह समान होता हैं जिसे पहले खरीद जा चुका हैं इसलिए यह नया नहीं होता नये जैसा होता है।
  • हर Refurbished समान के साथ Accessories जैसे चार्जर, ईरफ़ोन, इत्यादि हो यह जरूरी नहीं है।
  • इस समान पर मिलने वाली वारंटी सेलर द्वारा भी हो सकती हैं जिसका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं होता।

Refurbished Product ख़रीदने से पहले ध्यान रखें

वैसे तो Refurbished  समान सस्ता मिलता हैं जिसे आपके पैसों की बचत होती हैं लेक़िन अगर आप ऐसा समान ख़रीद लेते हैं जो ख़राब होता हैं तो इसे आपको नुकसान भी हो सकता हैं इसलिए Refurbished समान खरीदतें समय कुछ ध्यान में रखें।

  •  रेफ़र्बिशेड समान खरीदने से पहले यह चैक करें कि उसे Return किया जा सकें।4- रेफ़र्बिशेड समान को कम से कम 6 महीने की वारंटी के साथ ख़रीदे।
  • रेफ़र्बिशेड समान को कम से कम 6 महीने की वारंटी के साथ ख़रीदे।
  • रेफ़र्बिशेड समान को Return पालिसी के अंदर-अंदर अच्छी तरह टेस्ट करें और अगर कुछ भी गङबङ दिखाई देते है तो उसे वापस कर दे।
  • रेफ़र्बिशेड समान केवल औऱ केवल Trusted Website से ही खरीदें
  • रेफ़र्बिशेड समान हमेशा अच्छी कंपनी का ही खरीदें।
  • रेफ़र्बिशेड समान पर वारंटी कंपनी द्वारा दी जा रही है या फिर सेलर द्वारा यह जरूर सुनिश्चित करें।
  • Refurbished Phone, Laptop इत्यादि में सॉफ्टवेयर चैक करें कही थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को इनस्टॉल तो नहीं किया गया यह भी ध्यान रखें।
  • रेफ़र्बिशेड समान खरीदने से पहले यह चैक करें कि उसके साथ आपको क्या-क्या Accessories जैसे चार्जर, ईरफ़ोन, इत्यादि दिया जायेगा।
  • रेफ़र्बिशेड समान को कब लॉन्च किया गया यह चैक करें और ज्यादा पुराना रेफ़र्बिशेड समान न खरीदें।
  • रेफ़र्बिशेड समान से जुड़ी टर्म एंड कंडीशन और पालिसी को अच्छी तरह पढ़े तभी रेफ़र्बिशेड समान ख़रीदे।

Refurbished Product ख़रीदे या नहीं?

अब पता लग गया होगा कि Refurbished Product क्या होते हैं अब सवाल यह आता है कि रेफ़र्बिशेड से  समान ख़रीदे या नहीं? और क्या रेफ़र्बिशेड से समान ख़रीदना सही रहेगा या ग़लत?

  • रेफ़र्बिशेड समान आप खरीद सकतें हैं तब जब इसपर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा ह।  यह समान लेने लायक अ हो! ऐसा नही की कोई Refurbished Phone की क़ीमत 10,000 हैं औऱ वही फ़ोन आपको 12,000 रुपये में नया मिल रहा हो तो नये समान और रेफ़र्बिशेड समान में पैसों का बहुत कम अंतर है तो आपको रेफ़र्बिशेड समान ख़रीदने की बजाय नया समान खरीदना अच्छा होगा अगर आप कोई समान खरीदना चाहते हैं औऱ वह आपके बजट के अंदर नही आता तो आप रेफ़र्बिशेड समान खरीद सकते हैं।
  • क्योंकि कई बार आपको सेकंड हैंड जो नया नहीं होता लेक़िन बहुत कम या चला ही नही होता औऱ नया जैसा होता हैं तो वह समान ख़रीदना आपके लिए एक फ़ायदे का सौदा होता हैं।  इसलिए रेफ़र्बिशेड समान ख़रीदने से पहले टर्म एंड कंडीशन और पालिसी के साथ समान की फिजिकल कंडीशन को अच्छी तरह देख कर लो

RELATED ARTICLES
4 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular