आईये जानते है Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स के साथ कैसे कर सकते है इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न और बैंकिंग लाइन के लिए कंप्यूटर में कोनसा कोर्स करना चाहिए और आपको पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है। उम्मीद करती हूँ यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगी। और यह एग्जाम काफी अहम होता है। हर साल हजारो स्टूडेंट्स यह एग्जाम देते है। और कई स्टूडेंट्स इसके एक्साम्स की डेट के नियर आते ही पीछे हट जाते है। तो में उन स्टूडेंट्स को यह बताना चाहती हूँ की आपको पीछे न हटे आपको एक बार कोशिश जरूर करना चाहिए क्योकि कहते है की पास होने से अच्छा उसमे पार्टिसिपेट होना जरुरी है। तो आप भी कोशिश करे। और ऐसा नहीं की इस एग्जाम को कोई क्लियर नहीं कर सकता तो में बतादू की यह एक्साम्स इतना डिफिकल्ट नहीं होता तो एग्जाम की तैयारी जरूर करे। तो अब हम विस्तार से जान लेते है।
Upsc Kya Hai Or Upsc Kaise Crack Kare
Quick Links
बैंक एग्जाम
यह एग्जाम देने के लिए आपको नेशनल स्तर पर जाना होता है। Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स इस एग्जाम में रजिस्टर करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस एग्जाम को अधिकतर 3 फ़ेज़ में बाटा जाता है। पहला प्रीलिम्स, मैंस, और पर्सनल इंटरव्यू।
बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था
IBPS
SBI EXAM
RBI EXAM
भारत में होने वाली बैंक एग्जाम के नाम
SBI PO
SBI CLEAR
SBI SO
IBPS PO
IBPS CLERK
IBPS SO
IBPS RRB PO
IBPS RRB CLERK
RBI GRADE B
RBI ASSISTANT
बैंक एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन
- यदि आप एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी क्वालिफिकेशन BA, BCOM, BSC, इंजीनियरिंग और किसी भी विषय में आप ग्रेजुएट होने चाहिए।
- बैंक अधिकारी की सैलरी
- आईबीपीएस पीओ पद के लिए मूल वेतन 23700 रुपये है
बैंक की तैयारी के लिए लोकप्रिय एप्स
यदि आप चाहते की आपको इस एग्जाम को क्लियर करना यही तो आपको इन ऐप्स से आप अच्छी तैयारी कर सकते है।
- टॉप रैंकर्स
- ग्रेड अप
- ऑनलाइन तैयारी
- अड्डा 247
- टेस्टबुक
- वोकब 24
- ओलिवबोर्ड की मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
- IBPS बैंक परीक्षा
Engineer Kaise Bane इंजीनियरिंग क्या है?
बैंक एग्जाम सब्जेक्ट
- सामान्य / अर्थव्यवस्था / वित्तीय / बैंकिंग जागरूकता (मेन्स)
- कंप्यूटर एप्टीट्यूड (मेन्स)
- रीज़निंग एबिलिटी (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
- अंग्रेजी भाषा (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
- मात्रात्मक योग्यता (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
Bank Ke Liye Computer Course
- ADCA Computer course
- CCC (Course on computer Application)
- Tally course
- E-Accounting & Banking
- ADFA (Advance Diploma in Finacial Accounting)
- Typing
MSW Course Details In Hindi IGNOU
ADCA computer Course क्या हैं।
Adca भी कंप्यूटर का एक बेसिक कोर्स हैं Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स जिसमे आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह कोर्स 1 साल का होता है। अगर आप कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप ADCA का कोर्स कर सकते है।
- Basics of IT
- Operating System
- MS-office Tools
- Visual Fox-Pro
- Programming through ‘C’ Language
- Coral Draw
- HTML
- Photoshop
- Computer Virus
- Internet
- E-mail & Chatting
CCC क्या हैं।
CCC computer का ही एक Diploma course हैं यह 3 महीने का ही कोर्स होता हैं। जिसमे Adca की तरह ही Computer Application के बारे में पढ़ाया जाता हैं।
Online Teaching Jobs Ke Liye Apply Kaise Kare
Tally कोर्स क्या हैं।
Tally कोर्स का Accounting के field से जुड़ा है। इसमें एकाउंटिंग से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह 3 month का कोर्स हैं। बैंको में Accounting के लिए अपने अलग software आते हैं।
बारहवीं के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर कोर्स Computer Courses After 12th in Hindi
E-Accounting & Banking क्या हैं।
बैंकिंग में जॉब करने के लिए आपको E-Accounting & Banking का कोर्स करना चाहिए। Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स यहाँ बैंकिंग के लिए सबसे बेस्ट और प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे आप 6 से 12 महीने में आसानी से सिख सकते हैं।
- Accounting
- Manufacturing
- Taxation
- Banking
- Payroll
ADFA (Advance Diploma in Finacial Accounting) क्या हैं।
समय 1 साल का होता हैं इसमें कंप्यूटर की Basic Knowledge जैसे-
- Basic computer Application का use करना
- Typing करना
- Excel
- Advance Excel
- Financial Accounting
- Tally ERP 9 With GST
बैंक की तैयारी के लिए सिलेबस
विषय का नाम | शामिल विषय |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट | सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत और व्यय, समय और कार्य, श्रृंखला, सर्वेक्षण और सूचकांक, संख्या प्रणाली, अनुपात और अनुपात, आदि। |
अंग्रेजी भाषा | वाक्य सुधार, त्रुटि खोलना, एक-शब्द प्रतिस्थापन, जंबल्ड सेंटेंस, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन |
सोचने की क्षमता | कोडिंग-डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़, नॉन-वर्बल रीज़निंग, कोडेड इनइक्वालिटीज़, रैंकिंग / अल्फाबेट टेस्ट, आदि। |
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स | अर्थव्यवस्था आधारित वर्तमान मामले, संविधान, बैंकिंग समाचार, सरकारी योजनाएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, भारतीय इतिहास, आदि। |
बैंक की तैयारी कैसे करें?
कोचिंग ज्वाइन करें
बैंक की परीक्षा ज्यादा कॉम्पिटेशन वाली होती है इसलिए आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग जरुरी ज्वाइन करनी चाहिए सभी राज्य में बैंक की तैयारी के लिए कई कोचिंग होती है आप उन्हें ज्वाइन कर सकते है व इसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते है। और में बताऊ तो उसमे जरूर सफल होंगे।
ऑनलाइन तैयारी करें
और ऐसे कई स्टीडेंट्स होंगे जो कोचिंग नहीं ज्वाइन कर पा रहे होंगे तो आप ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं या आप यूट्यूब पर फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है और आपको उसमे अच्छे से समझ आ जायेगा क्योकि अब इतनी अच्छी तरह से समझाया जाता है आपको आसानी से समझ आ जायेगा।
और सतह आप जो भी पढ़ रहे है उसका नोट्स जरूर बनाये यदि कबि आपको दुबारा पढ़ना हुआ तो आप आसानी से अपने नोट्स पढ़ सकते है और जिन भी सिलेबस का नोट्स बनाते है आप उसमे एक कलर का कागज लगाए। और उसपे नोट्स के ऊपर पेज पर चिपका दे और उसमे सिलेबस का नाम लिखे जिसे आपको दुबारा उसे पढ़े तो आपको आसानी से ,मिल जाये।
इंग्लिश लेंग्वेज पर पकड़ बनाये
जैसा आप सभी जानते है की इंग्लिश बोलना केवल बैंक लाइन में ही नहीं आप किसी भी फील्ड के एग्जाम देना हो उसमे भी आपके काम आएगी आपकी अंग्रेजी भाषा में पकड़ जितनी अच्छी होगी आपके लिए उतना ही अच्छा होगा व आप अंग्रेजी भाषा में अपनी पकड़ बनाने के लिए क्लास ज्वाइन कर सकते है।
करंट अफेयर पर फोकस करें
और फिर बात आती है करंट अफेयरकी तो इसका भी ज़्यदातर कॉम्पिटिशन एक्साम्स के लिए काम आता है यदि आप चाहते है की सुर्र्न्त अफेयर पढ़ना तो आप ऑनलाइन न्यूज़ या अख़बार भी पढ़ सकते है।
बैंक परीक्षा के लिए जीके प्रश्न के साथ उत्तर
भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
- 27
- 29
- 25
- अन्य
बैंक प्रदान करती हैं ?
- केन्द्रीय सेवाएँ
- प्रत्यक्ष सेवाएँ
- वित्तीय सेवाएँ
- अन्य
भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?
- बैंक दर
- रिवर्स रेपो दर
- आयकर दर
- रेपो दर
ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?
- साहूकार
- आरबीआई
- नाबार्ड
- विदेशी बैंक
भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
- 19 November 2013
- 15 August 2014
- 26 January 2013
- अन्य
भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
- 1 April 1935
- 1 January 1949
- 17 December 1951
- July 1, 1955
भारत का सबसे पहला बैंक है ?
- भारतीय रिज़र्व बैंक
- बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
- भारतीय स्टेट बैंक
- आन्ध्रा बैंक
बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
- 1805
- 1915
- 1770
- 1750
मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?
- 25 दिसम्बर. 1965 को
- 22 मई, 1950 को
- 13 अगस्त, 1957 को
- 12 जुलाई, 1960 को
भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
- 17 भाषाओं में
- 16 भाषाओं में
- 15 भाषाओं में
- 14 भाषाओं में
निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?
- शोधनीय ऋणपत्र
- अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
- अशोधनीय ऋणपत्र
- इनमे से कोई नही
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?
- 20 मार्च, 1960 में
- 16 सितम्बर, 1954 में
- 3 फरवरी, 1958 में
- 19 जनवरी, 1956 में
निष्कर्ष
उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Bank Exam के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.