Wednesday, October 16, 2024

E-Passport Kya Hai

E-Passport Kya Hai दोस्तों स्वागत है आपका हमारे  वेबसाइट पर आज मैं आपको  बताने वाले है E-Passport Kya Hai , पासपोर्ट के नये नियम 2022 , पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन फीस , पासपोर्ट की फीस कितनी है , 2022 अर्जेंट पासपोर्ट फीस पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन ,तत्काल पासपोर्ट रिन्यूअल पासपोर्ट बनवाने में क्या क्या लगता है दोस्तों पासपोर्ट के बारे में आपने सुना होगा परंतु आपने बनवाया भी है पर आपको यह नहीं मालूम कि   ई पासपोर्ट क्या है  और आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं के बनो शायद आपको मालूम नहीं होगा तो आज मैं आपको सरल भाषा में समझाने वाली हूं तो दोस्तों अब मैं शुरू कर रही हूं  ई पासपोर्ट क्या है पर कैसे अप्लाई कर सकते हैं आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

E-Passport Kya Hai

दोस्तों कुछ समय पहले की बात है सरकार ने e-passport आम जनताओं के लिए के लिए  उपलब्ध कराया  जाएगा दोस्तों सभी लोगों के मन में नजर आई  है  e पासपोर्ट एक ऐसा पासपोर्ट है जोकि जिसके द्वारा सभी जानकारी सुरक्षित रह सकती है e-passport तेजी व कम के उद्देश्य से बनाया गया है और अधिकतर एयरपोर्ट  ई पासपोर्ट सभी जानकारी पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी गई है  दोस्तों सबसे बड़ी बात इसमें लगी चीप  की सहायता से  विदेश में यात्रा के दौरान पासपोर्ट को काउंटर पर आसानी से हम कर सकते हैं E-Passport Kya Hai और  ई पासपोर्ट  फिजिकल पासपोर्ट की बराबरी में अधिक ज्यादा सिक्योर होगा E-Passport Kya Hai

ई पासपोर्ट और पासपोर्ट में क्या फर्क है

ई पासपोर्ट की खासियत इसके अंदर एक चिप लगाई जाती है और पासपोर्ट जो cover है  थोड़ा मोटा होता है इसलिए होता है क्योंकि उसके अंदर  लगाई गई चिप होती है यही चिप व्यक्ति के बायोमेट्रिकल  और पर्सनल इंफॉर्मेशन को देने में काम करेगा और जो बायोमैट्रिकल कि इंफॉर्मेशन को केवल फिंगरप्रिंट  या पासवर्ड के होते हुए ही खोला जा सकता है और दोस्तों आप पासपोर्ट के मुकाबले मैं ई पासपोर्ट ज्यादा वजन होगा E-Passport Kya Hai

ई पासपोर्ट शुरू करने  का क्या कारण है

सरकार के द्वारा ई पासपोर्ट शुरू करने  का  मुख्य कारण  यह है की  इससे immigration  का वक्त  काफी  ज्यादा कम हो जाएगा  यह पासपोर्ट पहले के समय  सिर्फ कुछ  जरूरी लोगो  के लिए मौजूद किया गया था परंतु अब के समय में आम आदमी के लिए भी यह पासपोर्ट लॉन्च कर दिया जा रहा है पासपोर्ट के वजह से  लोग जाली पासपोर्ट  का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं और यह चिप Isp  इंडियन सिक्योरिटी  नासिक में है के द्वारा तैयार करवाई जाती है E-Passport Kya Hai

ई पासपोर्ट बनने में  कितना समय लगता है

दोस्तों शुरुआती समय में यह केवल कुछ दिनों में ई पासपोर्ट बनने में केवल 15 से 20 दिन का समय लग जाता है E-Passport Kya Hai  परंतु सरकार 15 से 20 दिन का समय को भी कम  करने कार्य कर रही है  जिसके बाद कुछ समय मैं केवल 7 दिन   का समय लगेगा  और 7 दिनों में  ई पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा

Also Read: 

Sukanya Scheme Kya Hai

Export Meaning In Hindi

WIFI Calling kya hai in Hindi 

Passport Seva

पासपोर्ट कैसे काम करता है

यात्रा के समय ई पासपोर्ट को स्कैन करना होता है जिससे व्यक्ति की सारी इनफार्मेशन स्कैन करने के  तुरंत बाद स्क्रीन पर दिखाई देती है  ई पासपोर्ट में एक चिप में 64 kb  मेमोरी को स्टोर कर सकता है और साथ में व्यक्ति के  सफर की जानकारियों को भी आसानी से  स्टोर कर सकता है

पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन क्या कर सकते हैं

जी हां दोस्तों आप एक पासपोर्ट को बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको कुछ बातें  को ध्यान में रखना होगा पासपोर्ट को करने के लिए काफी आसान तरीका है  आवेदन के समय आपका इंटरनेट की स्पीड  धीमी नहीं होनी चाहिए  दोस्तों ईसीआर  और नॉन ईसीआर पासपोर्ट  को जब अप्लाई करते हैं  उसकी जो प्रक्रिया होती है उसी तरह से ई पासपोर्ट की भी यही प्रक्रिया होती है

1  आप अपने गूगल पर पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट  पर जाकर  इसमें पूछी गई जानकारियों को भरे जैसे यूजर नेम क्लिक करें उस पर अपना नाम डालें बाकी जानकारियां भरने के बाद रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

2  जब आप अपने शहर का  पासपोर्ट ऑफिस का चेंज करें फिर उसके बाद अपना नाम लिखें और अपने डॉक्यूमेंट मैं लिखी जानकारी को फिल करें  रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

3  दोस्तों आपका रजिस्टर हो जाए तो फिर शुरू करें लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करके  अपनी ईमेल आईडी डाल के कंटिन्यू पर क्लिक कर दें और फिर अपना ईमेल पासवर्ड कैप्चा कोड फिल करें

4  इसके बाद दोस्तों आपके सामने apply for fresh  और reissue of passport  इन दोनों ऑप्शन में से एक ऑप्शन पर क्लिक करें फॉर्म को सभी बातों को ध्यान पूर्वक पूरा भरे

5 और दोस्तों आप चाहते हैं कि फॉर्म का डाउनलोड करके  भी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और फिर से आप उस वेबसाइट पर डाल सकते हैं  दोस्तों उसके लिए आपको लिखा click here download this soft copy of the form   पर क्लिक कर देना है दोस्तों जब आप इस फॉर्म को भरते हैं  तो कोशिश करें  की आपको उसी से उसी समय आप अपने फॉर्म को भरे क्योंकि दोस्तों आपका काफी समय  बच सकता है

6 इसके बाद दोस्तों के सामने एक नया खुलेगा जिसने आंखों के सारे ऑप्शन में लगाए गए उसमें केवल आपको अपनी सुविधाओं के अनुसार उस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर इसके बाद ओपन होगा

8  दोस्तों एक नया पेज ओपन हो गया होगा उसमें दोस्तों आपको अपनी निजी जानकारियां भरनी होगी परंतु जब भी आप इसे  भरते हैं  आपको ध्यान पूर्वक यह जानकारियां  भरनी है  और सभी जानकारियां भरते हैं तो आपकी जो डॉक्यूमेंट से सभी जानकारियां मिलनी चाहिए  सभी जानकारियों को भरने के बाद दाई तरफ आपको सम्मिट एप्लीकेशन का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

ई पासपोर्ट के लिए पेमेंट

दोस्तों चाहे तो आप ना पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे नहीं होती है हैं या फिर इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट  सभी के लिए फीस आपको ऑनलाइन चुकानी पड़ती है और दोस्तों करने का मौका केवल तीन बार मिलता है जब आपका हो जाएगा उसके तुरंत बाद  आपको ओके स्टेप्स को फॉलो करके पेमेंट चुकानी है  तो दोस्तों स्टेप्स को जान लेते हैं

1  आपके सामने पेमेंट का शेड्यूल वाला ऑप्शन नजर आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है ऑनलाइन पेमेंट का चयन करके आपके सामने नेक्स्ट का ऑप्शन नजर आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है

2  और आपके सामने एक सूची बनी आएगी जिसमें आपको के पास के पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में  होगा और ointment  इसमें आप की तारीख और समय लिखा होगा अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन को चुनने के लिए ड्रॉप डाउन डाउन मैं न्यू पर जाए पीएसके लोकेशन पर जाए

3 दोस्तों उसके बाद आपको कैप्चर को भरें  और अगले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इसके बाद आपके सामने  पे एंड  बुक का  अपॉइंटमेंट पर क्लिक कर देना है

4 आपके सामने दोस्तों एक नया पेज ओपन होगा मैं आपको अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें अपॉइंटमेंट की पूरी जानकारी लिखी होगी और दोस्तों आप इस पेज को ध्यान पूर्वक पढ़े और अब आप प्रिंट एप्लीकेशन रिसिप्ट पर क्लिक कर दें और जिसके जरिए आप  सभी जानकारी  अच्छे से  पढ़ सकते हैं  और फिर इसके बाद आपको प्रिंट एप्लीकेशन रिसिप्ट पर क्लिक कर देना है

यह सब करने के बाद ऑफ रिसिप्ट का रिव्यू नजर आएगा जिसमें आपको  फिर से  एप्लीकेशन को पहना होगा इसके जरिए आप  एप्लीकेशन कन्फर्मेशन को  प्रिंट आउट निकाल सकते हैं  और जब आप पासपोर्ट सेवा  ओ साथीकेंद्र मैं आपको यह एप्लीकेशन कन्फर्मेशन का प्रिंट आउट दिखाना होगा दोस्तों फिर आपको समय से पहले वहां पहुंचना होता है   और साथ ही आपको डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं अजय पुरी पुलिस वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको पासपोर्ट दे दिया जाएगा E-Passport Kya Hai

ई पासपोर्ट के फायदे
  1. ई पासपोर्ट का दोस्तों सबसे बड़ा यह फायदा है की इसके आने से फर्जी पासपोर्ट पर रोकथाम लगेगी
  2. इसके अलावा भी इमीग्रेशन काफी  सरल होगा  साथ ही इसमें  और स्पीड आएगी
  3. ई पासपोर्ट  आ जाने से समय की बचत होगी
  4. ई पासपोर्ट फिजिकल पासपोर्ट की बराबरी में सबसे ज्यादा अधिक सुरक्षित होगा
  5. यह पासपोर्ट में यात्री को बायोमेट्रिक डाटा स्टोर करना होगा और  यदि आपका  पासपोर्ट खो जाता है  तो किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती

दोस्तों आज हमने सीखा E-Passport Kya Hai , ई पासपोर्ट को बनाने  के क्या फायदे हैं  और दोस्तों पासपोर्ट से जुड़ी  सभी जानकारी   आपको दी गई है  उम्मीद है दोस्तों आपको जानकारी जरूर पसंद आई होगी पर ऐसे ही आपके लिए जानकारी हम लेकर आएंगे ऐसे ही दोस्तों हमें सपोर्ट करते रहे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

3.5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Shehnaaz
Shehnaaz
2 years ago

Unique

Satyapal
Satyapal
2 years ago

Guddd

Most Popular