आखिर क्यों ATM से गायब हो रहे 2000 रुपये के नोट? RBI ने रिपोर्ट में बताई ये वजह आइए दोस्तों आज मैं आपको एक नई जानकारी के बारे में बताने वाली हूं सबसे पहले यह आप लोग यह बताइए कि लास्ट टाइम आपने 2000 का नोट आपको कब मिला था या फिर आखरी बार आपने 2000 का नोट कब निकाला था क्या किसी ने इस टॉपिक पर नोटिस किया है
की एटीएम या फिर आपकी दोस्त से मिला कोई 2000 का नोट कभी आपको मिला हो ऐसे में कई लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम क्योंकि आप लोग भी यह सोच रहे होगे कल ही तो हमने 2000 का नोट किराने की दुकान या किसी को दिया था 2000 का नोट हाल ही में लेनदेन चल रहा है
परंतु कुछ जगह पर यह 2000 का नोट का लेनदेन नहीं चल रहा तो शुभंकर मिश्रा जी के द्वारा पता चला है जब सरकार ने नोटबंदी चालू की थी सरकार के द्वारा बताया गया था कि ब्लैक मनी खत्म हो जाएगी तो अचानक से एटीएम में 2000 के नोट कहीं पर भी नहीं दिख रहे इसका मतलब तो यह है कि यह भी ब्लैक मनी है 2000 के नोट की चर्चा अत्यधिक लोगों तक बढ़ रही है
Quick Links
आखिर क्यों ATM से गायब हो रहे 2000 रुपये के नोट? RBI ने रिपोर्ट में बताई ये वजह
आरबीआई के द्वारा पता चला है
सन 2019,20 ,21,22 मे 2000 की नोट नहीं छापी गई

तो इसलिए 2000 का सर्कुलेशन कम हो गया तो ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या 2000 का नोट बंद होने वाला है तो इस स्थिति के दौरान यह पता लगाना मुश्किल हो चुका है क्योंकि जितनी जल्दी ही 2000 का नोट गुलाबी नोट में आया था इतनी जल्दी यह गुलाबी नोट गायब हो गया ऐसे में कुछ सूत्रों के द्वारा यह भी पता चला है कि जब 2000 की नोट की छपाई नहीं होगी तो 2000 नोट की बंद होने की संभावना है