Friday, April 19, 2024
HomeTechnology UpdatesHackers Ne Nikala Hack Karne Ka Naya Tarika Hackers ने...

Hackers Ne Nikala Hack Karne Ka Naya Tarika Hackers ने निकाला हैक करने का नया तरीका

Hackers Ne Nikala Hack Karne Ka Naya Tarika

Hackers Ne Nikala Hack Karne Ka Naya Tarika आइए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे जानकारी देने वाली हूं जोकि आपके लिए फायदेमंद है जैसा कि आज के समय में साइबर क्राइम अत्याधिक बढ़ता जा रहा है और ऐसे में हैकर ने एक नया तरीका बनाया है





जिससे वह लोगों की फोटोस और पर्सनल इंफॉर्मेशन साथ ही बैंक डिटेल भी ट्रांसफर कर लेता है

जैसे कि हाल ही में आप लोगों ने वीडियो देखी होगी की जोकि शुभंकर मिश्रा जी ने बनाई है इनके द्वारा हमें पता चला है कि हैकर्स ने एक नई तकनीक को अपनाया है तो आइए जानते हैं उस तकनीक के बारे में

भारत में लैपटॉप, फोन और टैबलेट के लिए एक ही चार्जर,  कंपनियां तैयार, USB Type-C पर सहमति

जब हम किसी बाहर गांव जाते हैं तब हमें अपने फोन को चार्ज करने की आवश्यकता पड़ जाती है यानी कि आपके फोन में चार्जिंग नहीं होती तो आप चार्जिंग लगाने के लिए  बोर्ड को देखते हैं जिससे आप चार्जिंग लगा लेते हैं

और साथ ही आपने यह भी देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर बोर्ड के साथ-साथ चार्जिंग लगा होता है जो कि आप लोगों को लगता है कि यह आपके लिए सर्विसिस है यानी कि जो कि हमें रेलवे स्टेशन के द्वारा मिल रही हैं और ऐसे में आप लोग अपने फोन को चार्जिंग पर लगा लेते हैं जैसे कि यह अत्यधिक लोग करते हैं

पर अब आप सोच रहे होंगे कि रेलवे स्टेशन पर लगे चार्जिंग से हैकर्स का लेना देना है हाल ही में हैकर्स ने यह तकनीक अपनाई है जिसमें वह ऐसी चिप डाटा केबल लगा देते हैं Hackers Ne Nikala Hack Karne Ka Naya Tarika उस चार्जिंग से अपना फोन चार्ज में लगाते हैं तो आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन और आपकी बैंक डिटेल उन तक पहुंच जाती है तो ऐसे में आप खुद देख सकते हैं यह हमारे लिए कितना बड़ा खतरा है

अब आप सभी सोच रहे होगे तो इससे हम कैसे बच सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे बचे

हैकर के द्वारा बनाई नई टेक्निक से बचने के उपाय

यदि आपको कहीं भी या फिर रेलवे स्टेशन पर चार्जिंग दिखता है तो आप अपनी खुद की डाटा केबल इस्तेमाल करें

वैसे तो आपको रेलवे स्टेशन या कोई ऐसी जगह पर चार्जिंग दिखे तो आपको चार्जर लगाना ही नहीं है और जैसे कि आपको कुछ इमरजेंसी है तो आप अपनी खुद की डाटा केबल लगा सकते हैं

अब आप लोग सोचेंगे कि जिसके पास डाटा केबल चार्जर नहीं हुआ तो वह क्या करेगा तो यदि आप उस चार्जिंग से चार्ज लगा सकते हैं बस आपको अपना फोन ऑफ करके लगा दीजिए इससे आपकी इंफॉर्मेशन उस तक नहीं पहुंच पाएगी

तो यहां तक यह पोस्ट खत्म होता है यह जानकारी दूसरे तक जरूर शेयर करें क्योंकि अधिकतर लोगों को उसके बारे में नहीं पता तो ऐसे में आप लोग हैकर्स से खुद का बचाव करते रहे

 







RELATED ARTICLES

1 COMMENT

3 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Arshi
Arshi
1 year ago

Good info

Most Popular