Saturday, April 20, 2024
HomeComputer & TechnologyJio Book Laptop Launch 2022 : Jio Book Order कैसे करें?

Jio Book Laptop Launch 2022 : Jio Book Order कैसे करें?

Jio Book Laptop Launch 2022: जैसा कि आज के समय में लैपटॉप हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आज के समय में ऐसा कौन सा काम है जो बिना लैपटॉप से हो जाए हिसाब किताब से लेकर अब खाना बनाना कैसे सीखे तक आप लैपटॉप की मदद लेते हैं आज के समय में कई सारे स्टूडेंट्स जिन्हें हाई स्टडी के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है यदि आप भी सोच रहे हैं Jio Book Laptop Launch 2022 लैपटॉप खरीदना तो लैपटॉप जरूर खरीदें क्योंकि दोस्तों यदि आप मार्केट में जाकर लैपटॉप खरीदते हैं कम से कम 25, 30 हजार तक का लैपटॉप मिल जाता है





Jio Book Laptop क्या है?

जैसे कि आप जानते हैं Jio Book Laptop Launch 2022 हाई स्टडीज के लिए आपको अच्छी क्वालिटी वाला जिसकी रैम, स्टोरीज भी ज्यादा हो । तो आप मार्केट में छानबीन करते हैं की आपको आपके बजट में एक अच्छा लैपटॉप मिल जाए ।

Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi

तो आज मैं आपको जिओ बुक लैपटॉप के बारे में बताने वाली हूं यदि आप अच्छी क्वालिटी और कम बचत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो जिओ बुक लैपटॉप लांच कर रहा है मैं आपको एक सलाह दूं तो Jio Book Laptop Launch 2022 आपकी हाई स्टडीज के लिए जिओ बुक लैपटॉप लांच कर दिया गया है जिसमें आपको कम कीमत में मिलेगा बेस्ट लैपटॉप । आप भी गूगल पर अमेजॉन पर हर जगह सर्च करते हैं best laptop ,under rate₹20, 000 इन सब की आपको जरूरत नहीं है Jio Book Laptop Launch 2022 आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगी। Jio book order kaise kare, jio book laptop kya hai jio book warranty।

बारहवीं के बाद किए जाने वाले कंप्‍यूटर कोर्स Computer Courses After 12th in Hindi

जिओ बुक लैपटॉप क्या है यह जिओ कंपनी की तरफ से यह जिओ बुक लैपटॉप लॉन्च किया है यह बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह काम करता है बस इसके साथ कीबोर्ड और टचपैड को ऐड कर रखा है ।

Jio Book Price In India

जिओ ने सबको मिलकर मिर्क्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिलकर बनाया है इसीलिए आपको इस जियो बुक में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सपोर्ट मिलेगा जैसा कि आप सभी जानते हैं इसके बॉक्स में 25 हजार लिखा हुआ है । Jio Book Laptop Launch 2022 आपको यह बहुत कम प्राइस में लैपटॉप मिल रहा है

जिओ की कंपनी में इस लैपटॉप का प्राइस ₹15, 799 बताई है और साथ ही कई लोग इसे खरीदना शुरू कर चुके हैं और इसकी बुकिंग भी चालू हो चुकी है यदि आप ऐसे में चाहते हैं कि आपको इस लैपटॉप को खरीदना तो अभी ऑर्डर करें ।

Jio Book Key Features

Laptop Name Jio Book (NB2112QB)
Processor Snapdragon 665
Operating System  JioOS
RAM & Storage 2GB + 32GB
Connectivity  4G + Wifi
Screen Size 11.6 Inch
Battery  8 Hours + Backup 
Graphic Card Adreno 
Web Cam 2MP

Jio Book Order कैसे करें?

तो दोस्तों में आपको पहले ही यह बतादू की आप यदि किसी और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस लैपटॉप को Find Out करते है Jio Book Laptop Launch 2022 तो आपको नहीं मिलेगा। आप केवल आपको रिलायंस के वेबसाइट पर ही मिलेगा केवल उसपे आपको लिस्ट करके दे रखा।

  • तो चलिए जानते है कैसे आर्डर करे।
  • सबसे पहले आप अपने किसी मोबाइल या कंप्युटर के Browser हो चालू करें। 
  • उसके बाद आप Reliance Digital के वेबसाइट पर जाए। 
  • अब यहाँ पर आपको सबसे ऊपर सर्च बॉक्स मिलेगा, उसमे Jio Book लिखकर सर्च कर देगा। 
  • इससे पहले आप Reliance Digital पर अपना एक Account बना लीजिए जिससे आप उस लैपटॉप को ऑर्डर कर पाएं। 
  • फिर आपको Buy Now पर क्लिक करें और अपना Delivery Address लिख दीजिए। 
  • इसके बाद आपको Payment Method Select करके Order Complete कर लीजिए। 

GBWhatsapp Update Kaise Kare latest Version 2022 in Hindi

अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी पर Order Details आ जाएगी जिससे आप अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते है या फिर Cancel भी दिया जा सकता है। Jio Book Laptop Launch 2022 और साथ ही इस Jio Book पर आपको 7 Days Replacement Policy मिलती है जिसमे अगर आपको किसी वजह से भी ये लैपटॉप पसंद नहीं आता है और आप उसे वापस करना चाहते है तो इसके लिए आपको 7 दिनों के भीतर ही Return Request डालनी होती है। 







निष्कर्ष

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Jio Book Laptop Launch 2022 और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Jio Book Laptop Launch 2022  के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES
4 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular