Rishi Sunak Biography Hindi:– आइए दोस्तों आज मैं आपको ऋषि सुनक के बारे में बताने वाली हूं जैसा कि हाल ही में कई लोग ऋषि सुनक को जानते हैं और कई लोगों को इनकी जीवनी के बारे में नहीं मालूम पर मैं आज आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाली हूं जो कि अक्सर आप सभी के मन में सवाल आ जाते हैं कि इनका जन्म स्थान इनका पेशेवर इनकी पूरी जीवन परिचय के बारे में कई लोगों को जानना होता है तो आज मैं आपको इसके बारे में बताने वाली हूं उम्मीद करती हूं यह मेरा पोस्ट आपको अच्छा लगेगा तो चलिए जानते हैं ऋषि सुनक कौन है
Quick Links
ऋषि सुनक ( ब्रिटेन की कहानी)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री से जब इस्तीफा दिया था Rishi Sunak Biography Hindi तब ब्रिटेन की राजनीति में काफी उथल-पुथल मर चुका है और सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा और वही ब्रिटेन के सांसद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में माना जा रहा है और सभी का यह कहना है कि यदि ब्रिटेन के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो फिर से हमारा सीना ऊंचा हो जाएगा।
जानिए नयी जरुरी जानकारियां
- Draupadi Murmu Biography in Hindi
- Draupadi Murmu Kaun है – Draupadi Murmu Biography in Hindi
- Nambi Narayanan Biography in Hindi
ऋषि सुनक कौन है (ऋषि सुनक का जीवन परिचय)
ऋषि सुनक इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में से जाने जाते हैं Rishi Sunak Biography Hindi ऋषि सुनक ने अपनी राजनीतिक और बिजनेस में काफी मुनाफा कमाया है ऋषि सुनक राजनीतिक क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में माने जाते हैं और यह जनता का कहना है कि यह काबिल राजनेता है और इनकी व्यवहार की बात करी जाए तो यह बहुत प्रभावशाली और बहुमुखी व्यक्तियों में से एक है
Rishi Sunak Biography in Hindi – Overview ऋषि सुनक का जीवन परिचय
Name | Rishi Sunak |
Father-Mother | पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा |
Brother-Sister | भाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी |
Wife | अक्षता मूर्ति |
Children | 2 . |
Date of birth | बारह मई, 1980 |
Birth Place | इंग्लैंड |
Age | 42 |
Education | एमबीए |
Profession | पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन |
Politics Parties | कंजर्वेटिव पार्टी |
Nationality | ब्रिटिश |
Religion | हिंदू |
Caste | ब्राह्मण |
राशि | वृषभ |
Height | 5.7” |
आंखों का रंग | काला |
Net worth | 3.1 बिलियन पौंड के करीब |
ऋषि सुनक के बारे में
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड में हुआ था | ऋषि सुनक के दादा-दादी भारत के पंजाब से वास्ता रखते थे Rishi Sunak Biography Hindi इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू पंडित परिवार है| इनके पिता एक professional general doctor हैं | ऋषि सुनक के पिता का नाम यशवीर और माता जी का नाम उषा देवी है |Rishi Sunak Biography Hindi इनकी माता एक profession से एक pharmacist हैं |ऋषि सुनक अपने परिवार मतीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, इनकी बहन का नाम राखी तथा भाई का नाम संजय है |
ऋषि सुनक की पढ़ाई
ऋषि सुनक की पढ़ाई और प्रारंभिक शिक्षा विंचेस्टर कॉलेज से हुई है | यह एक ब्रिटेन की बॉयज बोर्डिंग स्कूल भी है | प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने लिंकर्स कॉलेज में admission लिया | Rishi Sunak Biography Hindi साल 2006 ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है |
Rishi Sunak Net Worth
यह अपने राजनितिक में और बिज़नेस में इन्होने 3.1 बिलियन पौंड के करीब कमाई कर लेते है।
source of income | Rishi Sunak Biography Hindi 2022 | राजनीति, बिजनेस |
current net worth | close to 3.1 billion pounds |
ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में ऋषि सुनक [Rishi Sunak as UK Finance Minister]
करोना के समय में इन्होने ब्रिटेन की जनता को सहायता के लिए बड़ी घोषणा की थी। Rishi Sunak Biography Hindi उन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सबके सामने रखा था | ऋषि सुनक कोरोना महामारी के कठिन दौड़ में भी अपनी वित्तमंत्री की कुर्सी का अच्छे से discharge किया | वर्ष 2021 में ऋषि ने अपना तीसरा बजट पेश किया था | Rishi Sunak Biography Hindi उसमे इन्होने Health Research पर अधिक फोकस किया था |
ऋषि सुनक का राजनीतिक शुरुआत
Rishi Sunak के राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 2014 में हो गई थी | Rishi Sunak Biography Hindi इसी वर्ष इन्होंने ब्रिटेन की संसद में पहली बार संसद बने थे इसी बढ़ते समय के साथ साल 2015 में ऋषि ने Richmond से आम चुनाव को लड़ा 2017 Rishi Sunak को फिर से एक बड़ा बहुमत मिला और दोबारा से रिचमंड के सांसद के रूप में चुने गए | उसी वर्ष ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने केजरी का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया | वर्ष 2019 कि ब्रिटेन सांसद चुनाव में एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की वे लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सांसद बने | Rishi Sunak Biography Hindi और फिर सबसे राजनीति किससे ऊंचे पद जब 2020 में उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में चुना गया था |
FAQ :- Rishi Sunak Biography
क्या ऋषि सुनक एक भारतीय निवासी हैं?
जी नहीं ! उनके पूर्वज एक भारतीय थे |
ऋषि सुनक का भारत से जुड़ाव कैसे हैं?
ऋषि सुनक के दादा दादी भारत के पंजाब में निवास करते थे |
ऋषि सुनक के पत्नी का क्या नाम है?
ऋषि सुनक के पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है |
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कौन होंगे?
अभी संभावना जताई जा रही है कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक हैं |