Wednesday, April 24, 2024
HomeजानकारियाँKendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty

Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty

Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty आइए दोस्तों आज में आपको केवीएस स्कूल में टीचिंग जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। उसके बारे में बात करने वाले है जैसा आप लोग जानते हैं केवीएस स्कूल कितना हाई स्कूल है और इसमें किसी स्टूडेंट्स का एडमिशन की बात करे तो वे भी थोड़ा मुश्किल होता है परन्तु में आज में आपको आप जॉब कैसे ले सकते है उसके बारे में बात करने वाले है।Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty   






LLB Course Details In Hindi What Is An LLB Course? – Bachelor Of Legislative Law

Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty

और सेलरी की बात करे तो केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा अधिक होती है. और ज्यादातर लोगो को सपना होता है टीचर बनने का और ऐसे स्कूल में जाने का जो अच्छा हो।
तो आइए अब विस्तार से जानते है ।

Kendriya Vidyalaya Teacher ke Liye Qualification 



  • व्यक्ति की मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में Pass हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों में ग्रेजुएशन पास हो.
  • व्यक्ति की शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (B.Ed) किया हो.
  • अभ्यर्थी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) Pass किया होना चाहिए.

KVS Teacher ke Liye Eligibility

  • सीटेट पेपर I या पेपर II उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए.
  • व्यक्ति की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आप भारत देश के नागरिक हो.
  • व्यक्ति शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास D.El.Ed या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए
  • CTET Exam उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

MSW Course Details In Hindi IGNOU

Ignou Assignment Kaise Banaye – How to Make IGNOU Assignment

 

Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?

  • केंद्रीय विद्यालय में टीचर के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा पास होनी चाहिए। 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स (Teacher Training) करना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में कम से कम 50% अंकों में Graduation पास करना होगा. Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty 
  • उसके बाद B.Ed कोर्स करना होगा फिर डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या बीएड करने के बाद Central Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन करना होगा. सीबीएसई हर साल CTET Exam के लिए सूचना निकालती है. 
    CTET Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  •  आवेदन करने के बाद सीटेट एग्जाम में शामिल होना होगा. सीटेट अच्छे नंबर से पास करना होगा. एग्जाम क्लियर करने के बाद CTET Passing का सर्टिफिकेट मिलता है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद KVS Teacher के लिए अप्लाई करना होगा. Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty 
  • केंद्रीय विद्यालय समय-समय पर अलग अलग पोस्ट की Requirment होती है। उस समय आवेदन करना होगा. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर केवीएस टीचर का सिलेक्शन होता है.
Kendriya Vidyalaya Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

टीचर की सैलरी 44900 रूपये से 142400 रूपये हर महीने होती है.


KVS Teacher ka Selection Kaise Hota Hai?

केंद्रीय विद्यालय टीचर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेरिट के आधार पर होता है. अप्लाई के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन लिखने वाले एग्जाम का रिजल्ट के लिए आयोजन करती है.Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty 

सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है. Kendriya Vidyalaya Me Teacher Kaise Bane KVS Teacher Ke Liye Eligibilty 

Related Post :

KVS Admission Guidelines 2022 23 In Hindi

KVS School Me Admission Kaise Le In Delhi







 

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगो Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane KVS Teacher ke Liye Eligibilty और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane  के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES
4.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular