आइए दोस्तों आज मैं आपको एक नई जानकारी लेकर आई हूं जो कि लोगों को जानने होती है जैसे कि आप लोगों को जानना है कि Mcd Ke Election Kab Honge नगर निगम का क्या काम होता है तो आज मैं आपके Mcd के बारे में बताने वाली हूं कि कब Election होने हैं दिल्ली में नगर निगम चुनाव कब कभी भी हो सकते हैं आइए जानते हैं
Quick Links
दिल्ली नगर निगम में कितने वार्ड है
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड हैं और अनुसूचित जाति यानी कि SC के लिए 42 वार्ड होगे पहले SC के लिए 46 रिजर्व वार्ड थे परंतु फिर दिल्ली सरकार की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी ने कहा SC के 42 वार्ड हो गए होगे और साथ ही वह Election के लिए भी तैयार हो गए जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली नगर निगम Mcd चुनाव हो सकते हैं
Mcd Kya Hai
अत्यधिक लोगों को यह नहीं मालूम कि Mcd Kya Hai यानी कि हमारे देश की छोटी सरकार साथ ही हमारी Mcd और दिल्ली सरकार दोनों ही हमारे देशवासियों के लिए काम करती हैं
Mcd Ke Election Kab Honge पहले दिल्ली में एक ही नगर निगम था लेकिन 2011 में इसे तीन भागों में बाट दिया गया था उस समय दक्षिण पूर्वी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम का गठन किया गया और यह है उस समय की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार के द्वारा हुआ उनका कहना था एक ही नगर निगम होने के बजाय उन्हें बाट दिया जाए तो हर स्थानों पर सही रूप से काम हो पाएगा
Electronic Voting Machine Kya Hai इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जानकारी
Mcd देश के लिए क्या काम करवाती है
जैसा कि Mcd को छोटे सरकार कहा जाता है उसी तरह Mcd हमारे लिए घरों में पानी सप्लाई और ड्रेनेज सिस्टम उसी के साथ बाजारों की मेंटेन , पार्क, पार्किंग , सड़कें और ओवर ब्रिज , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट , स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराती है और साथ ही हमारी प्राइमरी स्कूल हो या फिर अस्पताल या फिर डिस्पेंसरी Mcd के द्वारा चलता है
- और प्रॉपर्टीज , प्रोफेशनल टैक्स जमा करना
- टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम चलान
- जन्म मृत्यु का रिकॉर्ड देखना भी एलसीडी की जिम्मेदारी होती हैं
Mcd चुनाव 2022 कब होगी
निर्वाचन आयोग नई दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कर दी थी परंतु हाल ही में यह कहा जा रहा है कि Mcd के 250 वार्डॊ पर वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और Mcd चुनाव का परिणाम 7 दिसंबर तक घोषित कर दिया जाएगा
Mcd चुनाव कैसे होते हैं
दिल्ली नगर निगम चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा कराया जाएगा Delhi MCD Election 2022 राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया है कि 55000 से ज्यादा चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है और इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ईवीएमएस भी कहा जाता है Mcd Ke Election Kab Honge दिल्ली निगम चुनाव के लिए अगले सप्ताह तैयार हो जाएगी मतदान केंद्रों की सूची