Wednesday, September 18, 2024
HomeजानकारियाँOLX क्या है और कैसे इस्तमाल किया जाता है

OLX क्या है और कैसे इस्तमाल किया जाता है

OLX क्या है हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको OLX के बारे में बताने जा रहा हूँ कैसे एक गलती से पूरा account साफ हो सकता है यह इसलिए यह गलत न करे Id Kaise Banaye भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।




दोस्तों अगर हमें कुछ भी खरीदना होता है या बेचना होता है तो हम बाजार जाते है। और अधिकतर लोग ऐसा करते आये है और आज भी कर रहे है। लेकिन अब बहुत सी ऐसी वेबसाइट बन गयी है जिसकी मदद से हम घर बैठे ही अपना सामान ख़रीद और बेच सकते है। अगर हमारे पास कोई पुराना सामान होता है जिसका हम इस्तेमाल नहीं करते तो हम उसे बेचने की सोचते है। और हम अपना पुराना सामान बेचने जाते है तो वह बड़ी ही मुश्किल से बाजार में बिकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है अब ऐसी वेबसाइट भी है जिस पर आप अपना पुराना सामान आसानी से बेच सकते है। जिसके बारे में हम आज आपको बताने वाले है।

तो चलिए दोस्तों जानते है अब OLX App Kya Hai यदि आपको भी अपना पुराना सामान बेचना है या खरीदना है तो आप यह पोस्ट What Is OLX In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे।

OLX Kya Hai

OLX

2006 में इस कम्पनी को Launch किया गया था। OLX एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आपके पुराने सामान जैसे – बाइक, कपड़े, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज आदि चीजें बेच सकते है।

OLX

OLX क्या है अगर आप खरीदते है तो भी पुराने सामान को सस्ते में ख़रीद सकते है। यह इंटरनेट के द्वारा हमारे प्रोडक्ट को बेचने में हमारी मदद करती है। इसकी एक वेबसाइट होती है जिस पर हम अपने प्रोडक्ट का ऐड लगाते है। जिसे भी उस प्रोडक्ट की जरुरत होती है वह उस प्रोडक्ट को ख़रीद सकता है। यह एक फ्री Advertising Company है, जिस पर हम अपने प्रोडक्ट बेचने केलिए फ्री Advertise कर सकते है।

OLX App Kaise Download Kare

OLX App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। इसकी मदद से आप OLX App डाउनलोड कर सकते है:

  • डाउनलोड एप्प – सबसे पहले इस एप्प OLX App को डाउनलोड करे।
  • इनस्टॉल एप्प – अब एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इनस्टॉल कर ले।
  • ओपन एप्प – इनस्टॉल करने के बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

OLX App Me Account Kaise Banaye

यदि आप भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते है और अपने सामान को बेचना चाहते है तो आपको पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा। OLX पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:

Go To Website

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट OLX.In पर जाना होगा।

My Account

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते है आपके सामने My Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Register

आप पहली बार OLX पर अकाउंट बना रहे है तो आपको इसमें Register करना होगा तो Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Phone Number

  • अब अपने फोन नंबर लिखे।

Password

  • इसके बाद अपने OLX Account के लिए पासवर्ड डाले।

Name

  • पासवर्ड के बाद इस ऑप्शन में अपना नाम लिखे।

Terms Of Use

  • अब Terms Of Use ऑप्शन के सामने टिक करे।

Register

  • अब Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।




अब आप अपना Email चेक करे आपको एक Email आया होगा। अब आपको जो लिंक आयी है उस पर क्लिक करे। और उसमें Activate Account पर क्लिक करे। अब आपका अकाउंट Activate हो जाएगा। और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

OLX Kaise Use Kare

अगर आपके पास भी कोई पुराना सामान है और आप उसे OLX पर बेचना चाहते है तो आप आगे बतायी गई स्टेप्स फॉलो करे। तो चलिए जानते है अपना सामान OLX Pe Kaise Beche:

Open OLX App

सबसे पहले OLX App को ओपन करे। अब आपको Submit A Free Ad का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Enter Details

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने प्रोडक्ट की पूरी डिटेल भरनी है

  • Ad Title – आप जो भी प्रोडक्ट बेच रहे है उसका नाम इस ऑप्शन में डाले।
  • Category – अब आपको केटेगरी सिलेक्ट करनी है। अगर मोबाइल है तो मोबाइल पर क्लिक करे और केटेगरी में आपके प्रोडक्ट का नाम नहीं है तो Other करे।
  • Price – अब आपको अपने प्रोडक्ट की Price डालनी है की आप कितने में अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है।
  • Ad Description – आप जो भी सामान बेच रहे है उसकी जानकारी इस ऑप्शन में दे। अगर आप मोबाइल बेच रहे है तो मोबाइल का नाम, मॉडल, रेम, स्टोरेज ये सब लिखे।
  • Upload Photos – आप जो भी सामान बेच रहे है उसका फ़ोटो भी अपलोड करे।

Your Contact Details

इस ऑप्शन में आपको अपने बारे में जानकरी देना है:

  • Name – अपना नाम लिखे।
  • Email – इसमें आपका Email लिखे।
  • Phone – आपका मोबाइल नंबर लिखे।
  • State – इसमें आपके State का नाम लिखे।
  • City – अपने शहर का नाम लिखे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • Enter Verification Code

सबमिट पर क्लिक करने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो मोबाइल नंबर आपने डाले थे उस पर 4 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड आएगा। उस कोड को डालकर Continue करे।

READ MORE :-  Threads पर अपने अकाउंट कैसे बनाएं क्या है Threads Instagram App in hindi

AD Posted Successfully

Continue पर क्लिक करते ही आपका AD Successful हो जाएगा। और View AD पर क्लिक करके अपने Post किये हुए AD को देख सकते है। तो इस तरह से आप इन स्टेप्स की मदद से OLX पर अपने किसी भी सामान को बेच सकते है।

OLX Pe Kaise Kharide

आपने अपने प्रोडक्ट को OLX पर बेचना तो सिख लिया। अब जानेंगे की OLX पर प्रोडक्ट को खरीदते कैसे है:

Log In Account

सबसे पहले अपने OLX App को Open करे।

Select Your City

अब इसमें आपको All India का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके आप अपना शहर सिलेक्ट कर सकते है।

Browse Categories

फिर आपको अपना प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है की आपको क्या खरीदना है। सिलेक्ट करने के बाद आपके प्रोडक्ट से सम्बन्धित सारी जानकरी आपके सामने आ जाएगी।

Sort By

आप Sort By पर क्लिक करके Price को Low To High कर सकते है। इस तरह से आपको अपनी पसंद का प्रोडक्ट मिल जाएगा। जैसे ही आप आपके प्रोडक्ट पर क्लिक करोगे तो आपको उससे सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी। आपको उनका नाम, मोबाइल नंबर मिलेगा और आप Email Seller में जाकर Email भी कर सकते है।

जब Seller आपका Email चेक करेगा तो वो आपसे Email के द्वारा Contact कर लेगा। और इस तरह से आप OLX पर किसी सामान को ख़रीद सकते हो।

Quikr Kya Hai

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी सामान को बेच सकते है। और ख़रीद सकते है इस पर आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने सामान को ख़रीद और बेच सकते है।

Quikr

Quikr

OLX क्या है यह एक वेबसाइट है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट का ऐड लगा सकते है। और जिसे भी उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी वह उस प्रोडक्ट को ख़रीद लेता है।

Quikr App Kaise Download Kare

Quikr App को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बतायी गई है जिसे फॉलो करके आप यह App डाउनलोड कर सकते है।

  • Download App – सबसे पहले इस App Quikr को डाउनलोड करे।
  • Install App – अब App को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल कर ले ।
  • Open App – App इनस्टॉल होने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • Quikr App Kaise Use Kare
  • Quikr App का इस्तेमाल कैसे करते है इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:

Go To Website

सबसे पहले इसकी वेबसाइट Quikr.Com पर जाये।

Sign In/ Register

अगर आपका पहले से इस पर अकाउंट है तो Sign In करे। और अगर नहीं है तो Register करके अकाउंट बना सकते है।  इस पर Register करने के बाद आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। और उसके बाद आप अपना प्रोडक्ट Quikr App पर बेच सकते है और ख़रीद सकते है।

Conclusion

OLX क्या है आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की OLX Kya Hai और साथ ही आपने यह भी जाना की OLX Me Kaise Beche आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।




अगर आप भी जानना चाहते है की OLX Id Kaise Banaye तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। How To Use OLX In Hindi भी आप आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

OLX क्या है इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी How To Sell On OLX In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट के बारे में तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

यदि आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Jugadme.in की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

FAQ

Q ओएलएक्स क्या काम करता है?

मुख्यत: इस्तेमाल किए जा चुके सामानों को दोबारा बेचने के लिये एक ऑनलाइन बाज़ार के रूप में प्रसिद्ध है

Q मैं ओएलएक्स से शिकायत कैसे करूं

ऐप या वेब पर हमें घोटालेबाज या विज्ञापन की रिपोर्ट करें या हमें [email protected] पर लिखें या हमें 9999140999 पर कॉल करें

Q  OLX पर मोबाइल कैसे बेचे?

अपने फोन की सभी डिटेल्स OLX पर लिख देता है और जिसे फोन खरीदना होता, वह सीधे बेचने वाले शख्स से बातचीत कर सकता है और मोलभाव भी कर सकता है.

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular