Friday, April 19, 2024
HomeComputer & TechnologyPNR NUMBER KAISE CHECK KARE 

PNR NUMBER KAISE CHECK KARE 

 

PNR NUMBER KAISE CHECK KARE हेल्लो दोस्तों आज हम लोगो के लिए लेकर आये है इस आर्टिकल में पंर नंबरकैसे चेक करे। और पुरे देश में रेलवे की दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बड़ा रेल नेटवर्क है आज के समय में ट्रैन का सफर काफी लाभदायक है और हमने रिजर्वेशन कराया हो तो  आपकी यात्रा काफी आरामदायक होगी कभी -कभार सीट फुल होने के बाद हमें वेटिंग लिस्ट में टिकट देते है PNR NUMBER KAISE CHECK KARE और वेटिंग लिस्ट में कोनसा नंबर है ये मालूम चलने के बाद भी PNR स्टेटस भी देखना पड़ता है और आज हम इसके बारे में जानकारी देंगे की PNR नंबर कैसे चैक कर सकते है चलिए दोस्तों शुरू करते है की PNR नंबर कैसे चैक करते है चलिए शुरू करते है।

PNR NUMBER KAISE CHECK KARE 

PNR Number जानने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। इसके जरिये आप अपने सीट की जानकारी ले सकते है।

Step 1:सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाना है।

Step 2: यहाँ पर आपको अपने PNR Number Enter करना है।

Step 3: अब सबमिट पर क्लिक करके अपने PNR Number सबमिट कर दीजिये।

PNR Number का पूर्ण नाम क्या है

पीएनआर नंबर की फुल फॉर्म का नाम सुनकर ही आप लोग समझ जायेगे की यह है  यह कोड किस वजह से तैयार किया जाता है. पीएनआर की फुल फॉर्म है Passenger Name Record यात्री के नाम का रिकॉर्ड. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि पीएनआर में कौनसी जानकारी छिपी होती है. पीएनआर कोड जब आप टिकट बुक करते हैं, उसी समय तैयार हो जाता है।PNR NUMBER KAISE CHECK KARE

PNR Number का क्या मतलब होता है।

पीएनआर का मतलब होता है PNR NUMBER KAISE CHECK KARE  पैसेंजर के नाम का  रिकॉर्ड यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है. इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है. पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताते है

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा

अगर आपके पास सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) है और आप ट्रेन में चढ़ जाते है, तो चिंता की कोई  बात नहीं है। आप टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यह रेलवे का ही नियम है. एमरजेंसी में यात्री प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो सकता है, PNR NUMBER KAISE CHECK KARE लेकिन उसे तुरन्त TTE से संपर्क करना होगा. साथ ही आपको जहां जाना है वहां के लिया टिकट कटाना होगा. परन्तु काफी बार सीट नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर देता है  लेकिन, आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी और यात्रा का किराया वसूल लेते है PNR NUMBER KAISE CHECK KARE

PNR KE BENEFITS KYA HAI

प्लेटफॉर्म टिकट का फायदा सिर्फ इतना ही है कि यात्री को किराया उसे स्टेशन से चुकाना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है PNR NUMBER KAISE CHECK KARE . किराया वसूलते समय डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा. यात्री से किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जाएगा, जिसमें वह सफर कर रहा होगा.

PNR Status कैसे देख सकते है।

यदि आप ऑनलाइन PNR Status नहीं देख सकते है तो आपको हम ऑफलाइन Status देखने की प्रोसेस बता रहे है।PNR NUMBER KAISE CHECK KARE इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन से बिना इंटरनेट के PNR Status देख सकेंगे। इस मेथड में आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा। मैसेज करके आप बस यह चेक कर सकते है की आपकी टिकट Confirm हुई है या नहीं।

मैसेज बॉक्स ओपन करे

सबसे पहले अपना मैसेज बॉक्स ओपन करे।

मैसेज लिखे

अब आपको एक मैसेज करना है। मैसेज में आपको PNR<space> 10 Digit PNR

मोबाइल नंबर डाले।

अब इस मैसेज को 139 पर send कर दीजिये

PNR Number से टिकट कैसे निकाले।

यदि आपको PNR Number  से निकलने है ,तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। जिसके जरिये आप  PNR Number से ट्रेन की टिकट निकाल सकेंगे।

Step 1: Login IRCTC Account

सबसे पहले अपने IRCTC Account में लॉग इन करले।

Step 2: Click My Account

लॉग इन होने के बाद My Account पर क्लिक करे।

Step 3: Click My Transaction

My Account में My Transactions का आप्शन मिलेगा उसे सिलेक्ट करले

Step 4: Click Book History

इसमें आप  Book Ticket History पर क्लिक करना है

Step 5: Select Ticket

यहाँ आपको सारे बुक किये गए टिकट दिखेंगे आपको जिस टिकट का प्रिंट चाहिए उस पर क्लिक करे।

Step 6: Click Print E-Ticket

टिकट पर क्लिक करने के बाद आपको Print E-Ticket का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे। इस पर क्लिक करके आप हिंदी या अंग्रेजी में प्रिंटआउट निकाल सकते है

RailYatri App से PNR स्टेटस चैक करे

Website की हेल्प से PNR के बारे में जानकारी कैसे ले सकते आज आपलोग जानेगे  की App की सहायता से PNR Status कैसे जाने| इस App से आप Train की Live Location जान सकते है| RailYatri पर Train की Live Location चेक करने के साथ साथ आप PNR स्टेटस, ट्रैन टाइम टेबल, Hotel Booking, मील , Bus Ticket बुकिंग आदि काम भी कर सकते हो| यह App हिन्दी और English दोनों भाषा से उपलब्ध है| जैसे ही आप RailYatri App को ओपन करोगे आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड मिलेगा जहा आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Train Time Table, PNR Status, Train Status आदि| यहाँ आपको PNR चेक करने के लिए PNR Status पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको अपना 10 नंबर का PNR Number डालकर GET Status पर क्लिक करना है|

PNR कैसे काम करता है।

कोई यात्री रेलवे, IRCTC या किसी प्राइवेट ट्रैवेल वेबसाइट से टिकट बुक करता है तो सेंटर ऑफ रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS उस यात्री को 10 नंबर का एक डिजिट देता है जो कि उस यात्री का वो PNR नंबर होता है।

पीएनआर की स्थिति जानें फोन कॉल से

अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करके पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं, बस आपको आईवीआर के जरिये दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा। जरुरी है कि आपको इस नंबर पर कॉल लगाने से पहले अपने शहर का एसटीडी कोड आगे इस्तेमाल करना पड़े, जैसे कि दिल्ली के लिए 011

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समझया की PNR नंबर कैसे चैक करे और हमें उम्मीद है की आपको यह हमरी पोस्ट पसंद आयी होगी आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर पहुचाये और आपको इसकी जानकरी हमने दी है और आपको इस पोस्ट में कोई भी डाउट हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और साथ ही आपको कोई और नयी जानकरी चाहिए तो आप हमें बता सकते है और ऐसे ही हम, मिलेंगे एक और नयी जानकारी के साथ।

धन्यवाद।

Related Link :

 

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular