Saturday, May 4, 2024
HomeएजुकेशनSSC GD Important Question Hindi - Elementary Mathematics, Reasoning, General knowledge

SSC GD Important Question Hindi – Elementary Mathematics, Reasoning, General knowledge

SSC GD Important Question Hindi- एसएससी जीडी का मतलब कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा है। यह बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी जैसे विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी) के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। , एआर और एसएसएफ। SSC GD Important Question Hindi

परीक्षा तिथियां: फरवरी 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, मार्च 1, 5 और 7, 2024


Quick Links

चयन प्रक्रिया- Selection Process

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • चिकित्सा परीक्षण (एमई)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) SSC GD Important Question Hindi

भारत में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ________ की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

रबी फसलें ________ में बोई जाती हैं।

86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद जोड़ा गया?

______ शुद्धी आंदोलन के संस्थापक थे।

Buy SSC GD Notes 

( Whatsapp No.8130208920)

निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया था?

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सहकारी समितियों के प्रचार से संबंधित है?

‘ला लीगा’ शीर्षक _______ से जुड़ा है।

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी अशफाकउल्लाह खान के नाम पर ________ में एक प्राणी उद्यान के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने किस शहर में ब्रिटिश पुलिस द्वारा घेर लिए जाने पर खुद को गोली मार ली थी?

वायसराय लॉर्ड कर्जन ने________ में बंगाल का विभाजन किया था।

निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह या टर्मिनल प्रशांत महासागर में स्थित नहीं है?

यह गाय अधिक दूध देती हैं’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है?

  • गाय की
  •  दूध की
  • देने की
  • किसी की नहीं

 सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।

  • मैंने गुरुजी का दर्शन किया
  •  मैंने गुरुजी को दर्शन किया
  • मैंने गुरुजी को दर्शन किए
  • मैंने गुरुजी के दर्शन किए

जानने की इच्छा’ के लिए निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?

  • जिग्यसा
  • जिज्ञासा
  • जिगासा
  • जिग्नेस

रात्री’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है?

  •  रात्रे
  •  रात्रि
  • रत्री
  •  रत्रि

नदी, समुद्र, तालाब और गंगा इन शब्दों के क्रमशः सही पर्यायवाची शब्द वाली पंक्ति को चुनिए-

  •  जान्हवी, तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय
  • तरंगिणी, जलाशय रत्नाकर, जान्हवी
  • तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय, जाह्नवी
  • रत्नाकर, जलाशय, जान्हवी, तरंगिणी

समुद्र’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है

  • मकरन्द
  • वनिता
  • गण
  • रत्नाकर

‘घुड़सवार’ शब्द निम्न में से क्या है?

  • रूढ़ शब्द
  • योगरूढ़ शब्द
  • यौगिक शब
  • निरर्थक शब्द

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए दोघा पौधों को पानी दे रही थी।

  • अपूर्ण भूतकाल
  • असन्न भूतकाल
  • पूर्ण भूतकाल
  • संदिग्ध भूतकाल

दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। छुट्टी का घंटा बजते ही बच्चों के चेहरों से खिलखिलाहट आ जाती है?

  •  बच्चों के चेहरे ने
  •  बच्चों के चेहरे को
  •  बच्चों के चेहरों को
  • बच्चों के चेहरों पर

‘तुम बड़े चालाक हो’। इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?

  • सर्वनाम संबंधी अशुद्धि
  • कारक संबंधी अशुद्धि
  • वाक्य-प्रयोग संबंधी अशुद्धि
  • अव्यय संबंधी अशुद्धि

वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं—

  • सम्बन्धबोधक शब्द
  • विस्मयादिबोधक शब्द
  • क्रियाविशेषण शब्द
  • समुच्चयबोधक शब्द

Buy SSC GD Notes 

( Whatsapp No.8130208920)

दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। नदियों के पानी की स्वच्छ रखकर हम अपना भविष्य सुधार सकते हैं।

  •  पानी पर स्वच्छ रखकर
  • पानी में स्वच्छ रखकर
  • पानी को स्वच्छ रखकर
  • पानी का स्वच्छ रखकर

 दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है ।

  •  अनिवार्य है
  •  शरीर का स्वस्थ होनी
  • आत्मा को
  • शरीर का स्वस्थ होनी

निष्कर्ष

SSC GD Important Question Hindi उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको एग्जाम और एजुकेशन से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।

धन्यवाद

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular