Friday, March 29, 2024
HomeComputer & TechnologyUtility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi  : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले Utility Software के बारे में तो जैसा कि दोस्तों आप लोग जानते हैं आज के समय में कंप्यूटर के हर सॉफ्टवेयर तथा उससे जुड़ी जानकारियों के बारे में हम लोगों को नॉलेज होनी जरूरी होती है तो उसी प्रकार एक और जानकारी लेकर आई हूं जो कि आप आसानी से समझ सकते हैं मैंने आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाया है Utility Software क्या है और इससे जुड़ी पूरी जानकारी केवल आपको Jugadme.in पर मिलेगी तो आइए जानते हैं Utility Software क्या है





About Utility Software

इससे पहले दोस्तों मैंने आपको उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया था पर अब मैं आपको Utility Software के बारे में बता रही हूं तो आइए शुरू करते हैं

Utility Software कंप्यूटर सिस्टम का एक ऐसा प्रोग्राम यह सॉफ्टवेयर होता है जिससे कंप्यूटर को ऑप्टिमाइज तथा कॉन्फ़िगर , ट्रबल शूटिंग और साथ ही मेंटेनेंस करने में मदद करता है

Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi
Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

Utility Software को सिर्फ यूटिलिटी ही नहीं बल्कि यूटिलिटीज भी कहते हैं जिससे कंप्यूटर को अनालाइजेशन कर सकते हैं यहां तक आप लोग समझ चुके हैं अब इसकी पूरी जानकारी जानते हैं Utility Software क्या है

Utility Software Kya Hai

तो सरल भाषा में मैं बताऊं की Utility Software कंप्यूटर में फाइल का मैनेजमेंट या फिर बैकअप बनाना हो या फिर किसी भी कंप्यूटर में वायरस के बचाव के लिए भी Utility Software काम करता है और कुछ Utility Software ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा खुद ही आते हैं और कुछ ऐसे जो कि थर्ड पार्टी डेवलपर के द्वारा बनाए जाते हैं

Utility Software बनाने का मकसद केवल कंप्यूटर में रखी दस्तावेजों सुरक्षित , कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए बनाया है Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

दोस्तों अब Utility Software एग्जांपल जान लेते हैं जिससे आप को समझने में आसानी होगी

स्पेस क्लीनर

इसका मतलब यदि आपकी पीसी में स्पेस खाली करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

मेमोरी टेस्टर

इसके साथ ही आप लोग जान चुके होंगे किस का मतलब क्या होता है इसका मतलब आप मेमोरी टेस्ट कर सकते हैं

फोंट

फोंट इसका मतलब जब आप किसी भी प्रकार का कंप्यूटर में काम कर रहे हैं उसके लिए Utility Software फोंट स्टाइल मौजूद होते है

एंक्रिप्शन टूल

फाइल मैनेजमेंट

एंटीवायरस

स्क्रीन सेवर

Utility Software के प्रकार

इसके 5 प्रकार है जिसके बारे में आप को सरल भाषा में नीचे बताया गया है

फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम

इस शब्द का मतलब अत्यधिक लोग जानते हैं पूरी विस्तार से इसके बारे में नहीं पता तो आइए जानते हैं

इसका मतलब कंप्यूटर की मेमोरी में कई प्रकार की फाइल्स और डाटा होता है जो कि यह सभी चीजें फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम वे सुरक्षित रहती है इस प्रोग्राम की मदद से यूज़र कंप्यूटर में उपस्थित सभी फाइल को मैनेज कर सकता है उदाहरण की तरह सब जाए जैसे फाइल को सेव करना हो या चाहे तो फाइल को डिलीट कर दो और इसकी के अंदर फाइल को एडिट करना इत्यादि

डिक्स क्लीनर और डिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम

कम्प्युटर का इस्तेमाल करते-करते बहुत प्रकार का डेटा निर्मित होता हैं जो मेमोरी में सेव होता रहता हैं. कम्प्युटर को कमांड्स देना, प्रोग्राम्स शुरु करना, बंद करना, नया प्रोग्राम इंस्टॉल करना, एक पुराना प्रोग्राम रिमूव करना ये डेली की एक्टीविटीज आपका पीसी भर जाता है और इसलिए Disk क्लीनर्स की जरुरत पड़ जाती है Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

Disk Managers प्रोग्राम्स सिस्टम में स्टोरेज डिस्क्स का मैनेज करता हैं और Disk Defragmenters, Disk Partition Editor, Disk Space Analyzer आदि प्रमुख Disk Cleaners और Disk Management Utilities हैं.

Security Tools

कंप्यूटर में लगभग सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि Hacking जैसी घटना आदि का खतरा बढ़ जाता है जिससे कि कंप्यूटर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है Security . इनमें एंटीवायरस. फायरवॉल, नेटवर्क जैमर्स आदि का नाम शामिल हैं Windows Firewall Utility, McAfee, Norton, Avira आदि प्रमुख एंटिवायरस प्रोग्राम है जो युजर को साईबर सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Backup and Recovery Tool 

इसके बारे आप लोग जानते है की यह जब हमसे कंप्यूटर में गलती से कुछ Important Data Delete हो जाता है जिससे कि यूजर को भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है ऐसे में काम आते हैं Backup और Recovery Tool. कंप्यूटर में किसी फाइल या Data को सुरक्षित रखने के लिए ये Tool महत्वपूर्ण हैं.

File Compression Programs

डिस्क में डेटा सेव करने की कैपेसिटी को बढ़ा देते हैं 500 जीबी हार्ड ड्राईव को 1000 जीबी नहीं करते हैं जिससे कि यूजर के Drive में Space बचता है और वह अधिक Data को Computer में Input कर सकता है. Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi

कंप्यूटर में किसी File को Compress करने पर उस फाइल का आकार कम हो जाता है और साथ में ही वह Protect भी हो जाती है. File का Original Size कम हो जाने से वह कम Disk Space का इस्तेमाल करती है और Protected File पर वायरस का खतरा भी कम रहता है. WinZip, WinRAR, 7ZIP आदि ये सभी Third Party Utility Software हैं

Utility Software के फायदे

  • Utility Software कंप्यूटर की मेमोरी को Manage करके कंप्यूटर की Performance बढ़ाने में भी मदद करती है.
  • Utility Software की मदद से यूजर अपने Data का Backup बना सकता है.
  • Utility Software कंप्यूटर में Unused Data को Clean करती है और कंप्यूटर की Performance बनाये रखती है.
  • Utility Software कंप्यूटर में फाइल का मैनेज करते हैं जिससे कि यूजर को किसी भी फाइल को Access करने में आसानी होती है.
  • Utility Software आपके कंप्यूटर को खतरनाक इन्टरनेट वायरस से सुरक्षित रखते हैं.
  • Utility Software की मदद से आप कंप्यूटर में बड़ी साइज़ की फाइल को Compress कर सकते हैं जिससे कि आपके Disk Space बच जाता है.
लोकप्रिय युटिलिटी प्रोग्राम्स का नाम – Famous Utility Programs Name

File Manager
Hex Editor
Memory Tester
Network Monitors
Registry Cleaners
Screen Saver
System Monitor
Application Launchers
System Profilers
Fonts
Icon टूल्स
Antivirus Programs
Backup Software
DirectX
Compression Utilities
Cryptography Software
Debuggers
Disk Checker
Disk Partition Editors
Encryption Tools

Utility Software Examples In Hindi

 Disk Defragmenter, Antivirus, Screen Saver

Utility Software और Application Software में अंतर

Application Software Utility Software
Application Software को यूजर की Service के अनुसार बनाया जाता है. Utility Software को कंप्यूटर के साथ काम करने के लिए बनाया जाता है.
Application Software को इन्टरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जाता है. Utility Software या तो पहले से कंप्यूटर में इनस्टॉल रहते हैं या फिर Web के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
Application Software का कार्य और आकार दोनों ही अधिक होते हैं. Utility Software का कार्य सीमित है और आकार में भी ये अधिक नहीं होते हैं.
Application Software का इस्तेमाल यूजर भी आसानी से कर सकता है. Utility Software का इस्तेमाल करने के लिए जानकारी होनी चाहिए.
अक्सर Application Software Paid होते हैं. और इन्हें इन्टरनेट की मदद से कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है. अक्सर Utility Software फ्री में होते हैं.

 

यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और ऐसे ही कंप्यूटर टेक से जुड़ी जानकारी और अन्य जानकारी लेने के लिए आप Jugadme.in को सब्सक्राइब करें जिससे जब भी मैं आपके लिए ऐसे ही कुछ नया टॉपिक लेकर आऊं तो आप तक पहुंच सके धन्यवाद







 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

5 8 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Abhishek
Abhishek
1 year ago

New and nice information

Abhishek
Abhishek
1 year ago

It’s information is very helpfull

Most Popular