Tuesday, September 10, 2024
HomeTechnology Updatesबागेश्वर धाम वाले बाबा का सच क्या है महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री...

बागेश्वर धाम वाले बाबा का सच क्या है महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद

बागेश्वर धाम वाले बाबा का सच क्या है – आज मैं आपको बताऊंगी कि बागेश्वर बाबा का तो जैसा कि आप लोग जानते हैं की हर एक न्यूज़ पर बागेश्वर बाबा की बारे में चर्चा चल रही है तो ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल है कि कि आखिरकार बागेश्वर बाबा है कौन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कुछ समय पहले बागेश्वर बाबा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की थी जिसमें उन्होंने खुद कहा था कि भारत ऐसा देश है जहां भगवान राम को होने का सबूत मांगा गया है यानी कि सरल भाषा में अयोध्या से लेकर कुछ ऐसे सबूत मांगे गए हैं




 

महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद 

बागेश्वर धाम वाले बाबा का सच क्या है – बागेश्वर बाबा चमत्कार के रूप में एक अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर कुछ ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप आरोप पर बागेश्वर बाबा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत खुद की

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है महाराज वीरेंद्र शास्त्री का जन्म उम्र परिवार एवं शुरुआती जीवन

और उसी दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर बाबा इन दिनों विवादों में चल रहे हैं और इन आरोप के कारण धीरेन्द्र शास्त्री अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं कुछ दिनों पहले नागपुर में इनका कार्यक्रम हुआ था जिसमें उन्होंने जादू टोना के विरोधी प्रचार और प्रसार समिति किस श्याम मानव ने उन्हें एक चुनौती दी थी आरोप है कि बागेश्वर बाबा इस चुनौती सेदार का 2 दिन पहले ही नागपुर से चले गए जिससे लोगों के मन में और यह सवाल आने लगा कि बागेश्वर बाबा अंधविश्वासी है

धीरेंद्र शास्त्री राम कथा के नाम पर वह भूत प्रेत का दरबार लगाते हैं मैं जादू टोना के जरिया अंधविश्वास लोगों के मन में और उस को बढ़ावा देते हैं अर्थात की सबसे जरूरी यह की शाम मानव ने यानी कि बागेश्वर सरकार के खिलाफ कार्यवाही करें जिस की धमकी दी गई है पुलिस कार्यवाही नहीं करती तो आंदोलन किया जाएगा जॉब बागेश्वर बाबा पर चुनौती के डर से भागने के आरोप की जांच की तो पता चला कि 5 से लेकर 11 जनवरी यानी कि 7 दिनों का कार्यक्रम नागपुर में तय किया गया था उसी स्थान पर 5 से 13 जनवरी तक प्रचार कर दिया गया था और उसी के दौरान चारों तरफ और लोगों को इस बात की खबर पहुंच चुकी थी बाबा चुनौती से डर कर भाग गए हैं तो आइए आगे जानते की और जानकारी

महाराज धीरेन्द्र कृष्ण का विवाद पर बयान

हाथी चले बाजार, कुत्ते भोंके हजार इसका मतलब ये है कि, बोलता ही है जिसमें कुछ करने का दम नहीं होता। हम सालों से बोल रहे हैं कि, हम चमत्कारी नहीं हैं, ना ही कोई गुरू हैं हम बागेश्वर धाम सरकार बालाजी के सेवक हैं। अगर कोई हमें चुनौती दे रहा है तो वो खुद यहां आकर हमारे काम को देख सकता है। हम अपनी जगह छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले है

धीरेंद्र से शास्त्री बागेश्वर जी का मध्यप्रदेश में एक आश्रम है वह बालाजी हनुमान का मंदिर है इस मंदिर के दर्शन करने के लिए बहार देख कई लोग आते हैं. बागेश्वर सरकार की कथा का कार्यक्रम देश के अलग-अलग शहरों में किया जाता है और इन शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है जहां विवादों के बीच राज्यपाल से लेकर बड़े-बड़े नेताओं भी आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच जाते हैं

Q : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण के गुरू का क्या नाम है?

Ans : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण के गुरू उनके दादाजी का नाम भगवान दास गर्ग है।

Q : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं?

Ans : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Q : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण पर किसने विवादित टिप्पणी की?

Ans : महाराज धीरेन्द्र कृष्ण पर नागपुर की एक संस्था ने विवादित टिप्पणी की।

Q : बागेश्वर धाम कहां है?

Ans : बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश में स्थित है।

Q : धीरेंद्र शास्त्री की उम्र कितनी है?

Ans : 26 साल

Q : क्या महाराज धीरेन्द्र कृष्ण  की शादी हो चुकी है ?

Ans : नहीं, वो अभी भी अविवाहित ही हैं।




RELATED ARTICLES

1 COMMENT

4.6 14 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Yashika
Yashika
1 year ago

This is latest news

Most Popular