Sunday, September 15, 2024
Homeदेश दुनियाक्या विवेक बिंद्रा को जेल होगी ? Sandeep Maheshwari #stopvivekbindra

क्या विवेक बिंद्रा को जेल होगी ? Sandeep Maheshwari #stopvivekbindra

क्या विवेक बिंद्रा को जेल होगी ?- मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा फिलहाल पारिवारिक विवाद में फंसे हैं संदीप माहेश्वरी का यह कहना है की विवेक बिंद्रा को जेल में डाला जाये संदीप माहेश्वरी अपने सभी स्टूडेंट्स से राय ले रहे है और कहे रहे है यह लड़ाई सच और झूठ की है

संदीप माहेश्वरी का अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाते पढ़ाते आने विवाद को समझा रहे है और कहे रहे है जैसे बैंक ,में पैसे मांगते है कहते है आपका सिक्योर है परन्तु वह पैसा रखलेते है और संदीप माहेश्वरी का कहना है यह पहला scam नहीं है

संदीप माहेश्वरी का कहना है यह पहला Scam नहीं है

संदीप माहेश्वरी बता रहे है देश में कई Scam होते है और उनके सभी स्टूडेंट्स उन्हें सलाह दे रहे है की ऐसे लोगो के लिए FIR लिखवानी चाहिए और जेल भेजना चाहिए जो Scam करते है

एक लड़के का कहना है कि ‘बिजनेसैमन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं.’ वो कहता है कि कोर्स 1 लाख, 10 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं. स्टूडेंट्स को ज्यादा टार्गेट बनाया जाता है और साथ ही कोर्स को प्रोडक्ट की तरह बेचा जाता है

विवेद बिंद्रा यूट्यूब कम्युनिटी पर संदीप महेश्वरी को दी चुनौती

क्या विवेक बिंद्रा को जेल होगी ?- संदीप महेश्वरी ने भी यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर विवेक बिंद्रा की तीन गलतियां गिना दी हैं. और वह अपने पोस्ट में लिखते है संदीप महेश्वरी ने पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)

‘विवेक बिंद्रा की 3 बड़ी गलतियां. पहली- हमारी टीम ने मेरे वीडियो से उसका नाम एडिट कर दिया केवल इसलिए व्यक्ति और कमपनी को टारगेट नहीं था  और वही दूसरी और ऑफिस में और साथ ही मेरे घर में भेजना शुरू करदिया

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular