Quick Links
2023 में बंद होगी गूगल की यह बेहतरीन सर्विस, जमकर हो रहा है विरोध
2023 में बंद होगी गूगल की यह बेहतरीन सर्विस, जमकर हो रहा है विरोध: क्या आपको मालूम है की गूगल ने गूगल क्रोम ब्राउज़र जैसी बेहतरीन वेबसाइट को बंद करने का ऐलान किया तो अब सभी लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है की वे लोग जिसका समाधान न मिलने पर गूगल से सर्च किया करते थे यदि अब गूगल बंद होने पर वह यूट्यूब पर सर्च किया करेंगे। 2023 में बंद होगी गूगल की यह बेहतरीन सर्विस, जमकर हो रहा है विरोध पर हालही में गूगल ने यह भी कहा था कि वह क्रोम वेब ब्राउजर टेक्नोलॉजी को जनवरी 2022 तक हटा लेगा। परन्तु अब गूगल ने जनवरी 2022 तक का समय दे दिया था।
Microsoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan ये है इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख
पर अब गूगल ने दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी गूगल ने एक नया फैसला लिया है की गूगल से उसकी क्रोम वेब ब्राउजर टेक्नोलॉजी को हटाने का विरोध किया जा रहा था। गूगल ने कहा है कि वह क्रोम वेब ब्राउजर टेक्नोलॉजी को साल 2023 के अंत तक हटाएगा। गूगल क्रोम ब्राउज़र की टेक्नोलॉजी की हेल्प से एड ट्रैकिंग करता है और वह जान लेता है कि यूजर क्या सर्च कर रहा है।
नई टेक्नोलॉजी आने में लगेगा समय
गूगल का कहना है कि वह पुरानी टेक्नोलॉजी के बदल कर नई टेक्नोलॉजी लायी जाएगी। 2023 में बंद होगी गूगल की यह बेहतरीन सर्विस, जमकर हो रहा है विरोध जिसके लिए गूगल ने समय और ले लिया और क्रोम के प्राइवेसी इंजीनियरिंग के डायरेक्टर विनय गोयल का कहना है
Sabse Sasta ANC Earbuds सबसे सस्ते प्रीमियम इयरबड्स – कैसे चुनें सबसे अच्छा ब्लूटूथ हेडफोन?
कि यह इस काम को करना थोड़ा मुश्किल है और साथ ही जिम्मेदारी से भरा काम है। इसके लिए हमें ज्यादा टाइम चाहिए होगा। इस टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए गूगल सभी पब्लिशर्स और एड एजेंसी की एडवाइस लेंगे
एड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का कर रहे है विरोध
यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन में इस एड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के विरोध के लिए आवाज उठायी। इस पर गूगल ने सभी लोगो को यह दिलासा दिया की वह एड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी पर नए सिरे से काम शुरु करेंगे।
और उसे बिल्कुल वैसा ही बनाएगा जैसा होना चाहिए। इसके अलावा गूगल ने यह भी कहा है कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे 2023 में बंद होगी गूगल की यह बेहतरीन सर्विस, जमकर हो रहा है विरोध जिसकी वजह से किसी भी एड कंपनी या एजेंसी को कोई भी हानि दिक्क्त न हो।
Google Kab Launch Hua Tha
सितम्बर 4, 1998
गूगल का असली मालिक कौन है?
गूगल आपका पहला नाम क्या था?
गूगल 1 दिन में कितना कमा लेता है?
गूगल एक घंटे में कितना पैसा कमाता है।