Wednesday, September 18, 2024
HomeTechnology UpdatesMicrosoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan ये...

Microsoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan ये है इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख

Microsoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan, ये है इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख

09/26/2022

Microsoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan: Microsoft ने Windows 8.1 Support Close करने का किया Announcement, किया है और यह just use करने की last date January 10th 2023 कहा जा रहा है कहने में यह आया है की यूजर्स को इसके लिए रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रही है

(ये भी पढ़ें- Hide Kare Online Status Whatsapp जल्दी आने वाला है WhatsApp New फीचर्स

और Microsoft कंपनी 10 January 2023 तक Windows के वर्जन को बंद कर देगी. अगले महीने तक, Microsoft cutoff को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन रोल आउट करना शुरू कर देगा.Microsoft Ne Windows 8.1 Support Band Karne Ka Kiya Ailaan और विंडोज 7 के बचे हुए अपडेट के दौरान जारी कर दिया था और जो यूजर्स को कंपनी की ओर से End-of-Support के लिए मिले थे.

Microsoft to start nagging Windows 8.1 users in July about January 2023 end-of-support date | ZDNET





Microsoft ने 2016 में विंडोज 8 का Support बंद कर दिया था, और जबकि विंडोज 8.1 उस समय भी चल रहा था. अब यह कंपनी ने January तक Support को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है

(ये भी पढ़ें-ByteDance Search Engine Google Ko Takkar – Google के आगे कहां टिकता है

विंडोज 8.1 के लिए एक Extended Security Update की offer भी नहीं दिया जायेगा जिसका means यह है की additional security patch के लिए भुगतान नहीं चुकाना पड़ेगा। और यह भी जान ले की  जान लें कि multiple windows 8.1 machine latest windows 11 का Support करने में तैयार नहीं होंगी और साथ में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है की इसी की वजह CPU की रिस्ट्रिक्शन हैं.

सभी यूज़र्स ने यह तय किया की अपग्रेड करना है या नया PC खरीदना है

विंडोज 8.1 को Support करने वाला only Update windows 10 होगा जो यूजर्स के लिए only अपग्रेड का option होगा जिसमे यूज़र अपनी मशीनों को किसी भी मैलवेयर से बचा सकें.  इसका मतलब यह हुआ की आप अपनी विंडोज 8.1 यूजर्स को अब ये तय करना होगा कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना है या नया PC खरीदना है.

 windows 10 को लेकर few information मिली है जिसमे 14 october 2025 तक काम करना और Support करना जारी रखेगा.और Microsoft ने अपनी वेबसाइट पर FAQ पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट जारी की है, जिससे लोगो के मन में कई सवाल जवाब चल रहा है। जनवरी 2023 के बाद अगर आप Windows 8.1 का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं तो क्या होगा







RELATED ARTICLES
4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular