Saturday, April 27, 2024
HomeपरिचयCricketer Mahipal Lomror Biography महिपाल लोमरोर जीवन परिचय

Cricketer Mahipal Lomror Biography महिपाल लोमरोर जीवन परिचय





महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल लोमरोर भारतीय क्रिकेट में एक उम्दा खिलाड़ी  है और ये एक राजस्थानी से  हैं. जिन्होंने बहुत ही कम वख्त में क्रिकेट के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज करलिया है. जहा इनको पहचान इनकी उम्दा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से हासिल हुई है महिपाल सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्साभी  है और ये मैदान में एक आल राउंडर खिलाड़ी है है. इसके अलावा ये अपने बल्लेबाजी के क्रम और गेंदबाजी के स्टाइल स्पिनिंग के लिए ही जाने जाते है।

Cannect with JUGADME TEAM

महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल मैदान में गुसल  नेचर के खिलाड़ी के नाम से जाने जाते है  परंतु वे हमेशा परियस  करते है कि वे खेल में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे. ये मैदान में बड़े शॉर्ट्स को भी बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ खेलते है. इनके उम्दा  खेलने  के कारण सिलेक्टर इन्हें अन्य के मुकाबले पहले सिलेक्ट पैर रखना पसंद कैट है।

व्यक्तिगत जानकारी Personal Detail 

महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 राजस्थान के नागौर जिला में  हुआ. इन्होने अपने प्रयास  से क्रिकेट में अपना नाम दर्ज किया यह क्रिकेट में अपने आलराउंडर परफॉरमेंस के कारण जाने जाते है साथ ही इनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का तरीका भी औरु से अलग है. महिपाल ने अपनी पढ़ाई अपने ही राज्य में एमएसडीयू कॉलेज अजमेर से पूरी की है.

महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल बचपन से ही क्रिकेट रूचि थी और इन्होने मात्र 6 साल की उम्र से अपने गॉव में क्रिकेट खेलना शुरू चलो करा था  . क्रिकेट में अपने भेतरीन  खेल के कारण इनका चयन राजस्थान अंडर-16 और अंडर-19 में हुआ था. इसके अलावा इन्होने राष्ट्रीय मैदान पर अपना पहला प्रदर्शन रणजी ट्राफी अंडर-16 और अंडर-19 में किया था.




पारिवारिक जानकारी Family Information :

महिपाल मध्यम वर्गीय परिवार राजस्थान   से आते है. इनके पिता का नाम कृष्ण कुमार लोमरोर है. इनकी माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में अब तक अधिक जानकारी मोजूद   नहीं है. महिपाल ने अपने जीवन का अधिकांश समय राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना गाँव में अपने परिवार के साथ  गुरजा था  जहा उने बचपन से लेकर आज तक महिपाल के परिवार ने उन्हें उनके खेल को और अधिक अच्छा करने में हौसला दिया है, ताकि वे उनके खेल की स्किल्स अच्छी कर कर सके। .

स्टाइल Style :

मुख्यतः महिपाल अपने उम्दा खेल के लिए मसूर है जहा उनकी इसी स्किल की वजह से उनका चयन आईपीएल-2018 (IPL-2018) में भाड़ ही आसानी से हुआ। महिपाल के खेल की स्टाइल्स के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी गईं है.

बल्लेबाजी का तरीका : महिपाल एक उल्टे हाथ के बल्लेबाज है, जीने  अब तक अपने कुछ खेलों के द्वारा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्शको को दिखा दिया है ये स्वाभाव से एक गुसल  बल्लेबाज है जो कि विरोधी टीम की एक भी बॉल को खेलने का मौका कभी नहीं गवाते। गेंदबाजी का तरीका : एक आलराउंडर होने के कारण महिपाल की गेंदबाजी भी भेतरीन है   . ये जयादा तेरे  बॉल को धीमी स्पीड में खेलना पसंद करते है, और इनका गेंदबाजी का तरीका लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बोलिंग है.

फील्डिंग :

महिपाल में अपने खेल में मैदान में फील्डिंग में भी भातिरिन प्रोफेमेन्स

दिया है यह कम उम्र का बल्लेबाज लोगो के बिच मसूर हो गया है , और लोग इनका खेल मैदान में देखना पसंद करने लगे है.

डेब्यू मैच Debut Match :

अलग अलग मैदानों पर महिपाल के डेब्यू मैचों की जानकारी नीचे उपलब्ध कराइ गयी है.

फर्स्ट क्लास डेब्यू : महिपाल लोमरोर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच में टीम सौराष्ट्र के खिलाफ खेला  हुए जित हासिल दिलाई महिपाल ने यह मैच साल 2016 में 6 से 9 अक्टूबर के मध्य में खेला जहा . महिपाल ने अपना लास्ट फर्स्ट क्लास मैच इसी टीम के खिलाफ जयपुर में साल 2017 में 25 से 28 अक्टूबर के बिच खेला था.

लिस्ट ए डेब्यू : महिपाल को अपना पहला लिस्ट अ डेब्यू खिताब साल 2017 में राजस्थान टीम के लिए खेलते वक्त मिला. यह मैच 25 फरवरी को मध्यप्रदेश टीम के विरुद्ध चेन्नई में खेला गया था . इन्होंने अपना लास्ट लिस्ट अ मैच 14 फरवरी 2018 को तमिलनाडु टीम के विरुद्ध चेन्नई में ही खेला

करियर Career :

महिपाल ने अपने इस शुरुआती क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड भी दर्ज किये है। जिनकी जानकारी नीचे दी गईं है.

महिपाल ने न्यू ज़ीलैण्ड के विरुद भारतीय टीम के लिए 41 रन जेड थे। और साथ ही इसी मैच में अपनी गेंदबाजी के वक्त 5 विकेट हासिल किये। इनके प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया इस मैच में 120 का स्कोर बनाकर विजय हुई। .

इनके बोलिंग करियर में फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एवरेज 29.03 है जबकि लिस्ट मैच में यह एवरेज 56.25 है. इसके अलावा टी-20 मैच में इनका बोलिंग एवरेज 54 है और बैटिंग का एवरेज 122.11 है.




 रिकार्ड्स Records :

अपने पिछले खेले खेलों के अनुसार महिपाल 4 और 6 का स्ट्राइक रेट मेंटने करने में सक्षम थे जहा  इनको . अपने फर्स्ट क्लास मैच में इन्होने 77, 4 और 4, 6 का रिकॉर्ड मेंटेन करे दिखा था इसके अलावा लिस्ट मैचों के दौरान इनका 49, 4 का रिकॉर्ड भी मिण्टेन है।  .

धर्म हिन्दू
वैबाहिक स्थति अविवाहित
गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
वजन 67 किलोग्राम
ऊंचाई 5 फीट 6 इंच
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
शौक क्रिकेट

महिपाल लोमरोर आईपीएल-2018 IPL-2018 

आज महिपाल एक आलराउंडर प्लेयर की तरह अपना अस्तित्व दर्ज कर चुकें है. साल 2018 में इन्हें आईपीएल खेलों में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 20 लाख में ख़रीदा गया जब , इसके लिए सिलेक्टर इनके खेल को पहले ही परख चुके थे. इस प्रकार इस वर्ष जल्द ही हम इनका परफॉरमेंस आईपीएल खेलों के दौरान देख पायेंगे. आशा करते है इसमे ये और भी नये रिमहिपाल लोमरोर जीवन परिचय | Cricketer Mahipal Lomror Biography




महिपाल लोमरोर जीवन परिचय

पूरा नाम नेहल वढेरा
जन्म 4 सितम्बर 2000
जन्म स्थान लुधियाना, पंजाब, भारत
उम्र 22 साल
जन्मदिन 4 सितंबर
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
नेट वर्थ ज्ञात नहीं

Cricketer Mahipal Lomror Biography IPL Wiki Height Weight

महिपाल लोमरोर भारतीय क्रिकेट में एक उम्दा खिलाड़ी  है और ये एक राजस्थानी से  हैं. जिन्होंने बहुत ही कम वख्त में क्रिकेट के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज करलिया है. जहा इनको पहचान इनकी उम्दा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से हासिल हुई है महिपाल सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्साभी  है और ये मैदान में एक आल राउंडर खिलाड़ी है है. इसके अलावा ये अपने बल्लेबाजी के क्रम और गेंदबाजी के स्टाइल स्पिनिंग के लिए ही जाने जाते है। .

महिपाल मैदान में गुसल  नेचर के खिलाड़ी के नाम से जाने जाते है  परंतु वे हमेशा परियस  करते है कि वे खेल में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे. ये मैदान में बड़े शॉर्ट्स को भी बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ खेलते है. इनके उम्दा  खेलने  के कारण सिलेक्टर इन्हें अन्य के मुकाबले पहले सिलेक्ट पैर रखना पसंद कैट है।

व्यक्तिगत जानकारी Personal Detail :

महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 राजस्थान के नागौर जिला में  हुआ. इन्होने अपने प्रयास  से क्रिकेट में अपना नाम दर्ज किया यह क्रिकेट में अपने आलराउंडर परफॉरमेंस के कारण जाने जाते है साथ ही इनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का तरीका भी औरु से अलग है. महिपाल ने अपनी पढ़ाई अपने ही राज्य में एमएसडीयू कॉलेज अजमेर से पूरी की है.

महिपाल लोमरोर जीवन परिचय-महिपाल बचपन से ही क्रिकेट रूचि थी और इन्होने मात्र 6 साल की उम्र से अपने गॉव में क्रिकेट खेलना शुरू चलो करा था  . क्रिकेट में अपने भेतरीन  खेल के कारण इनका चयन राजस्थान अंडर-16 और अंडर-19 में हुआ था. इसके अलावा इन्होने राष्ट्रीय मैदान पर अपना पहला प्रदर्शन रणजी ट्राफी अंडर-16 और अंडर-19 में किया था.




महिपाल लोमरोर के बारे में कुछ कम ज्ञात फैक्ट्स

  • छह साल की उम्र में उन्होंने अपने गांव में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना सुरु किया था :-महिपाल लोमरोर
  • उनके घर  जाकर और वह बचपन में उनका दूध पीना पसंद करते थे।
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई के कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें ‘जूनियर क्रिस गेल’ नाम रखा
  • जनवरी 2018 में, उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा 2018 IPL में खेलने के लिए चुना गया था।

FAQ

Q. नेहाल वढेरा कौन हैं? (Who Is Nehal Wadhera?

Ans. नेहाल वढेरा एक भारतीय Left Handed के बल्लेबाज है जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं

Q. नेहाल वढेरा का जन्म (Birth Of Nehal Wadhera)

Ans. नेहाल वढेरा का जन्म September 04, 2000 को Ludhiama, Punjab में हुआ था,नेहाल वढेरा का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|

Q. नेहाल वढेरा की उम्र कितनी है? (How Old Is Nehal Wadhera?

Ans. नेहाल वढेरा का जन्म September 04, 2000 को हुआ था उनकी उम्र वर्तमान में 23 वर्ष है|

Cannect with JUGADME TEAM

Also Read

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular