Sunday, September 15, 2024
HomeजानकारियाँBarcode Kya Hai In Hindi ,और कैसे काम करता है?

Barcode Kya Hai In Hindi ,और कैसे काम करता है?

Barcode Kya Hai In Hindi हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Barcode Kya Hai In Hindi दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे।





Barcode Kya Hai In Hindi

Barcode Kya Hai In Hindi barcode को optical scanners की help से पढ़ा जा सकता है जिन्हें barcode पाठक (barcode readers) भी कहते हैं। equal barcode (barcode) किसी product के बारे में numbers या सूचना को लिखने का एक तरीका है। अपने मूल रूप में barcode के लिये equal lines एवं उनके बीच के अन्तराल का use किया जाता था। इस विधि को 1 dimensional barcodes) barcode कह सकते हैं। barcode को optical scanner की help से पढ़ा जा सकता है. आपने soap, oil ,cream और अन्य घरेलू equals पर काली–काली lines को जरूर देखा होगा, technology की language में इन्हें barcode (barcode) कहा जाता है | यह barcode किसी product के बारे में पूरी information जैसे उसका मूल्य, उसकी मात्रा, किस देश में बना, किस company ने बनाया, कब बनाया etc दिया गया होता है| इस barcode के माध्यम से companies और stores को यह भी पता लग जाता है कि किसी product की कितनी मात्रा उनके पास बची है | एक वस्तु या पैकिंग को पूरे विश्व में एक विशेष barcode ही आवंटित किया जाता है barcode का Allotment इसके लिए international areas पर बनी एक संस्था द्वारा किया जाता है।

barcode मुख्य रूप से दो भागों में बांटे जा सकते हैं :

  • रेखाकार barcode (Linear Barcode) या 1 Dimensional barcode
  • द्विबिमीय barcode (2 Dimensional Barcodes) या 2D barcode (इसे QR code भी कहा जाता है जिसको Quick Response पढ़ा जाता है

1. 1D barcode का प्रयोग साधारण products जैसे soap ,pen, और mobile etc… में किया जाता है जबकि 2D barcode को आपने PAYTM APP में देखा होगा Barcode Kya Hai In Hindi

Image source: Telaeris, Inc

2. 2D barcode में 1D की तुलना में ज्यादा data राजा सकता है और यदि 2D barcode में कोई truncation हो जाती है तो भी scanner की help से code को पढ़ा जा सकता है जबकि 1D में ऐसा possible नही होता है |  Barcode Kya Hai In Hindi

image source:Explain that Stuff

1. जैसा कि हमें पता है कि computer केवल 0 और 1 की language अर्थात binary code को ही समझता है इसीलिए barcode को 95 खानों में केवल 0 और 1 के रूप में बांटा जाता है | इन 95 खानों को भी 15 अलग अलग departments में बांटा जाता है जिनमे 12 खानों में barcode लिखा जाता है जबकि 3 boxs को  Guards के रूप में बांटा जाता है | Barcode Kya Hai In Hindi

2. barcode को left से right पढ़ा जाता है| पूरे barcode में left और right अलग अलग numbers दिये गए होते हैं | left हाथ की तरफ “1” की संख्या विषम(3 या 5 बार लिखा है) होती है जबकि दाई तरफ “1” की संख्या सम (4 या 2 बार लिखा है)होती है | 3. बायीं तरफ के barcode में numbers 0 से शुरू होकर 1 पर ख़त्म होते हैं जबकि दायीं तरफ के numbers 1 से शुरू होकर 0 पर ख़त्म होते हैं Barcode Kya Hai In Hindi

barcode का इतिहास

barcode का अविष्कार 1948 में Drexel University के दो छात्रों Norman J Woodland और Bernard Silver ने मिलकर किया था. इसका Design Bullseye के सामान था. 1952 में Woodland और Silver को एक patant प्राप्त हुआ. जब एक shopkeeper को अपने inventory प्रबंध और ग्राहक Check Out system को Automatically बनाना था. इस तकनीकी को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया और धीरे – धीरे barcode के ऊपर बहुत सारी company काम करने लगी.1960 David Collins ने रेल गाड़ियों पर नजर रखने के लिए एक प्रणाली विकसित की जिसमें पहली बार barcode का use किया गया था. 1974 में Troy Marsh of Ohio के best market में पहला UPC scanner लगाया गया. 26 जून 1974 को world में पहला barcode scan किया गया. धीरे – धीरे Technology में बदलाव आने के कारण barcode में और भी अधिक Feature Add किये गए. आधुनिक time में 2D barcode भी available हैं जिसमें अधिक data को sdtore  किया जा सकता है .Barcode Kya Hai In Hindi

barcode कैसे काम करता है

computer केवल machine की language (0 और 1) को समझते हैं, barcode को 95 खानों में 0 और 1 के रूप में बांटा जाता है और इन 95 boxs को भी 15 अलग खानों में बांटा जाता है.इन 15 खानों में से 12 में barcode लिखा जाता है और 3 खानों में गार्ड्स होते हैं Barcode Kya Hai In Hindi barcode left से right की ओर पढ़ा जाता है. बायीं ओर में barcode के numbers 0 से शुरू होकर 1 पर ख़त्म होते हैं जबकि दायीं ओर 1 से शुरू होकर 0 पर ख़त्म होते हैं. barcode में जो Black और White Lining होती है उसी के Space के Combination के आधार पर ही Product की Information को Define किया जाता है. जब barcode reader  की help से barcode को scan किया जाता है तो barcode रीडर उसमें लिखी सारी Information को record करके उसे हमारे द्वारा समझी जाने वाली language में बदल देता है. barcode में किसी Product की महत्वपूर्ण Information लिखी होती है जैसे कि Price, Product किस Country में बना है, products किस प्रकार का है etc…

barcode कैसे बनाये

अगर आप अपने business , shope, WiFi या किसी भी अन्य चीज के barcode बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गयी Simple Process को फॉलो करना होगा जिससे आप easy से Barcode बना सकते हैं. Barcode Kya Hai In Hindi

Step 1 – सबसे पहले barcode बनाने की official website पर आ जाइये. आप इस लिंक कर क्लिक करके भी barcode की Official Website पर आ सकते हैं – Https://Barcode.Tec-It.Com/En

Step 2 – अब आपके सामने Image के अनुरूप Interface Open हो जायेगा.यहाँ पर Online Barcode Generator के नीचे आपको बहुत सारे barcode के Option आ जायेंगे. जैसे कि Linear Codes, Postal Codes, 2D Codes, Banking And Payment. आप जिस भी प्रकार का barcode बनाना चाहते हैं उसे Select कर लें.

Step 3 – Barcode Type Select करने के बाद आपके सामने बहुत से Option आ जायेंगे. इनमें से आप जिस काम के लिए barcode बनाना चाहते हैं उसे Select कर लें.

Step 4 – अब आपका barcode बनकर तैयार हो चूका है, आप Download वाले Option में जाकर अपना barcode डाउनलोड कर लें. इस आसन Process को Follow करने पर आप easy से barcode बना सकते हैं. Barcode Kya Hai In Hindi

barcode use क्यों करते हैं
  • इसके स्थान पर सीधे words में barcode के अन्दर लिखी जाने वाली Information को क्यों नहीं लिखते हैं तो इसका जवाब जानें.
  • barcode के use से products को Track किया जा सकता है, Product में Change हो रही Information के बारे में पता किया जा सकता है.
  • जैसे किसी products के Price में बदलाव होते हैं तो इसे computer पर अपडेट किया जा सकता है. Stock में कौन से products की मात्रा कितनी है इन सब को barcode से track किया जा सकता है.
  • barcode को मुख्य रूप से इसलिए use करते हैं कि data को store करने में होने वाली त्रुटियों को कम किया जा सके. और time की बचत भी हो सके. Barcode Kya Hai In Hindi

barcode के उपयोग

  • सभी प्रकार के Packed वस्तुओं में barcode का use किया जाता है.
  • medicine की packing पर barcode का use किया जाता है.
  • post office में Speed Post को Track करने के लिए back code का use किया जाता है.
  • digital payment करने के लिए QR Code का use किया जाता है.
  • banks में किसी Passbook की information को Track करने के लिए भी barcode का use किया जाता है.
  • hotel, collage , hospital जहाँ पर Check In और Check Out की arrangement होती है वहां पर barcode का use किया जाता है.
  • Wi–Fi में भी आप barcode का use कर सकते हैं.
  • Coupons Code, Gift Card, Driving License etc में barcode का use करते हैं.
  • इन सब के आलावा और भी बहुत सारे Industry हैं जहाँ पर barcode का use किया जाता है.

barcode के फायदे

  • barcode को जब barcode scanner के द्वारा scan किया जाता है तो computer इसकी count milliseconds में करता है जिससे time की बचत होती है और काम भी जल्दी हो जाता है. हाथ से data computer में input करने में त्रुटियाँ हो सकती हैं लेकिन barcode में लिखे गए data  में त्रुटियाँ न के equal होती है.
  • barcode के द्वारा किसी products को Track कर सकते हैं, और उसके आधार पर Stock को manage कर सकते हैं.
  • barcode design और print करने के लिए सस्ते होते है.
  • barcode की help से किसी भी आवश्यक saको Store किया जा सकता है.

barcode के नुकसान 

  • एक ओर जहाँ barcode के कई सारे फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –
  • अगर barcode कट – फट जाये तो इन्हें Read करने में Problem होती है.
  • barcode को पढने के लिए barcode reader की जरुरत होती है जो कि थोडा महंगा हो सकता है.
  • हैकर गलत barcode बनाकर आपसे scan करवा सकते हैं जिससे आपको harms पहुँच सकता है. इसलिए barcode scan करने से पहले सही से inquiry कर लेनी चाहिए. Barcode Kya Hai In Hindi

यह भी पढ़े।







 

RELATED ARTICLES
2.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular