- Meesho Se Paise Kaise Kamaye – ₹25,000 महीना
- Micro Niche Blog Kya Hai – Micro Niche Blog Ideas 2023
- 5G Kya Hai, 5G India Me Kab Aayega
Quick Links
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate marketing kya hai
Affiliate Marketing को आसान शब्दों में समझाए, तो Affiliate Marketing वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति किसी कंपनी अथवा brand के products को selling करवाने के बदले में कमीशन प्राप्त करता है।
इसका मतलब है कि Affiliate Marketing तब होती है, जब कोई ब्रांड अथवा कंपनी आपके माध्यम से रेफर किए गए ट्रैफिक से उत्पन्न किसी selling के लिए commision देता है। एक प्रकार से यह Digital Marketing से पैसे कमाने की process है।
तो वे लोग किसी भी कंपनी के साथ जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को promote करते हैं और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जब उस प्रोडक्ट की बिक्री होती है, तो उनके बदले उन्हें कमीशन प्राप्त होती है और जो भी कमीशन प्राप्त होता है। वह product के type पर depend करता है, जैसे कि electronics product पर कम Commission प्राप्त होती है और fashion and Lifestyle categories पर ज्यादा कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें? इसके बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि Affiliate Marketing शुरू करने के लिए मुख्य रूप से दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
- आपके पास किसी उत्पाद को Promote करने के लिए संभावित ग्राहक होनी चाहिए। जिनको आप कोई उत्पाद Promote करना चाहते हैं।
- आपके पास अपने संभावित ग्राहकों को बेचने के लिए कोई उत्पाद होना चाहिए, जिसे आप किसी को Promote करना चाहते हैं।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Affiliate marketing sites
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye यहां हम आपको affiliate marketing के लिए कुछ ऐसे साइट के बारे में बता रहा हूँ, जिसकी मदद से आप एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं। यह कुछ बेहतरीन साहिब इस तरह आते हैं-
- Snapdeal affiliate
- Amazon affiliate
- Flipkart
- eBay
- clickbank
- Commission Junction
- Go Daddy
Best Affiliate Program In India In Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया कि आप Affiliate Marketing में किसी कंपनी के उत्पाद अथवा सेवा को बढ़ावा देकर उससे पैसा कमाते हैं और इसके लिए आप अपने स्वयं की Blog अथवा YouTube Channel, Website, Landing Page या फिर Email Marketing आदि की सहायता लेते हैं।
इससे पहले कि आप Affiliate Marketing के माध्यम से कमाई करना शुरू करें, आपको एक सफल और काफी अच्छा Affiliate Marketing Network ज्वाइन करना चाहिए। इसलिए हमने भारत में सबसे अच्छे Affiliate Program की सूची नीचे दी है।
- Amazon Associates
- Commission Junction
- ClickBank
- ShareASale
- FlexOffers
- Shopify Affiliate Program
- Affiliate Future
Read Also : – Amazon Affiliate Commission Rate 2022
Affiliate marketing se paise kaise kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें.
- इसके बाद अपनी Niche से Related Product को Find करें, और उस प्रोडक्ट की लिंक बनायें.
- अब इस प्रोडक्ट की लिंक को आप विभिन्न माध्यमों से प्रमोट करें. जैसे सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग, YouTube आदि.
- जब कोई यूजर आपकी एफिलिएटलिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी के द्वारा आपको प्रोडक्ट के अनुसार कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है. जो कि आपकी कमाई होती है.
- इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.
कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें?
मार्केट में अनेक सारे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं. कुछ सबसे लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम निम्नलिखित हैं.
- Amazon Associate
- Clickbank
- Warrior Plus
- Commission Junction
- DIgistore24 इत्यादि
Affiliate Marketing से कितना कमीशन मिलता है?
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye में मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट और एफिलिएट प्रोग्राम पर निर्भर करता है. Amazon के प्रोडक्ट पर अधिकतम 10 से 15 प्रतिशत कमीशन मिलता है.
लेकिन वहीँ Clickbank, Commission Junction जैसे एफिलिएट प्रोग्राम में 50 से 90 प्रतिशत तक भी कमीशन मिलता है. Clickbank पर न्यूनतम कमीशन भी 40 – 50 प्रतिशत होता है.
Low Ticket ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट होते हैं जिनकी प्राइस भी कम होती है और इनमें कमीशन भी कम मिलता है.
High Ticket ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट होते हैं जिनकी कीमत भी अधिक होती है Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye और इनमें कमीशन भी बहुत अधिक होता है
Affiliate Products को Promote करने के 10 तरीके:
- Blogging
- YouTube
- Moj App
- YouTube Shorts
- Quora
Affiliate Marketing एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है। जिसमे आप अलग-अलग तरीके से लोगों को प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके affiliate link पर click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ percent commission मिल जाता है। 1990 के जमाने से एफिलिएट मार्केटिंग इन्टरनेट से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बना हुआ है। समय के साथ बदलाव होते रहते हैं लेकिन आज भी affiliate marketing का business grow कर रहा है।
Read Also : Jiomart Affiliate Program Se Paise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye यह डिजिटल मार्केटिंग का एक बेहतरीन तरीका है जो की online sales generate करने और passive income कमाने की बहुत ही popular strategy है। आज हम affiliate marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं? इसके क्या फायदे हैं? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में बात करने वाले हैं।
Best Passive Income Source : – यह एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा advantage है। इससे आप बेहतरीन पैसिव इनकम generate कर सकते हैं। अगर आप एक affiliate marketing website या blog बना लेते हैं तो वहां से आपको कभी sales आ सकते हैं actively काम करें या न करें।
Affiliate Marketing ka kya process hai
Affiliate marketing के इस पूरे प्रोसेस में तीन प्रकार के लोग शामिल होते हैं:
- Seller या Product बनाने वाला: वह व्यक्ति या कंपनी जो अपना प्रोडक्ट बेचना चाहता है Seller या merchant कहलाता है। ये कोई प्रोडक्ट बनाने या service provide करने वाली कंपनी या कोई Amazon जैसी online store भी हो सकती है।
- Affiliate Marketer: वह व्यक्ति जो प्रोडक्ट का प्रचार करता है एफिलिएट मार्केटर, affiliate या publisher कहलाता है।
- Consumer: Affiliate marketer के लिंक के द्वारा सामान खरीदने वाला व्यक्ति consumer कहलाता है।
ज्यादा से ज्यादा Traffic लायें और इनकम बढ़ाएं
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye अब आपको ज्यादा इनकम चाहिए तो उसके लिए आपको अपने चुने गये platform पर ज्यादा से ज्यादा traffic लाना है, यानी आपके content को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है।
अगर ब्लॉग बनाया है तो अपने आर्टिकल्स को प्रमोट करना शुरू करें, Search Engine Optimization के बारे में जानकारी लें, Social media पर उसे शेयर करें, आप चाहें तो advertisements भी उपयोग कर सकते हैं। affiliate marketing se paise kaise kamaye amazon affiliate marketing , एफिलिएट मार्केटिंग क्या है , affiliate marketing join , एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें , online paise kaise kamaye , पैसा कैसे कमाए , एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स
Affiliate Marketing से जुड़े कुछ जरुरी सवाल – FAQs (Frequently Asked Questions)
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
इस सवाल का कोई सीधा जवाब नही हो सकता। हाँ ऐसे बहुत से लोग हैं जो महीने के लाखों रूपये इस व्यवसाय से कमा रहे हैं। लेकिन यह आपके द्वारा किये गये सेल और कमीशन की दर पर निर्भर करता है।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट होना जरुरी है?
नही, आप बिना वेबसाइट के भी इस काम को कर सकते हैं, आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye लेकिन इस बिज़नेस में काम करने वाले ज्यादातर professional लोग वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट करना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे आपका अपने कंटेंट पर ज्यादा कण्ट्रोल रहता है।
एफिलिएट प्रोडक्ट को हम कहाँ-कहाँ प्रमोट कर सकते हैं?
आप कई तरह से प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं जैसे: वेबसाइट, ब्लॉग, लैंडिंग पेज, YouTube, Instagram, Whatsapp, Quora, फेसबुक आदि का उपयोग कर सकते हैं।
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye Affiliate Marketing in hindi pdf , amazon affiliate marketing in hindi , affiliate in hindi, affiliate marketing in hindi course , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, affiliate marketing join , एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न , एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स