Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं दसवीं के बाद आप कौन सा Computer Course कर सकते हैं जैसे कि कई सारे स्टूडेंट्स होते हैं कई सारी कन्फ्यूजन होती है कि दसवीं के बाद कौन सा Course कर सकते हैं तो आज मैं आपको इसी विषय पर बात करने वाली हूं यदि आपके मन में कई सारे सवाल होते हैं तो वह सभी सवालों के जवाब आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से मिलेगी जानते हैं विस्तार से कि यदि आप दसवीं के बाद कौन सा Course कर सकते हैं कंप्यूटर में जैसे कि कई सारे लोग गूगल पर सर्च करते हैं 3 महीने का Computer Course कौन सा होता है तो आइए सबसे पहले इसके बारे में जानते हैं कि आगे हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से सरल भाषा में जानेगे
10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची देखें , दसवीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की जानकारी 10th के बाद 3-6 महीने , दसवीं के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर कोर्स , फ्री कंप्यूटर कोर्स , कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं , 10 वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स सूची
Also Read :
- बारहवीं के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर कोर्स Computer Courses After 12th in Hindi
- MSW Course Details In Hindi IGNOU
- Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi
- Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare बैंक एग्जाम की तैयारी करने के टिप्स
- Upsc Ki Taiyari Kaise Kare Upsc Kaise Crack Kare
- MS Word Kya Hai? What is Ms Word in Hindi
Quick Links
3 महीने का Computer Course कौन सा होता है
सीसीसी Computer Course यह एक ऐसा Course है जिसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझाया जाता है इतना आपको कंप्यूटर की बेसिक फीचर के बारे में जानकारी दी जाती है यह शॉर्ट टर्म Course है जोकि केवल 3 महीने से लेकर 1 साल मैं पूरा होता है
10 वीं के बाद Computer Course सूची देखें।
Graphic Design Course यदि आप कंप्यूटर के जरिए अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप Graphic Design की मदद से बना सकते हैं दोस्तों Graphic Design आज के समय में बहुत ज्यादा जरूरी है और Graphic Design आने वाले समय में बहुत ज्यादा इंक्रीज हो जाएगा Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
Graphic Design से आप क्या-क्या कर सकते हैं
इमेजेस एडिटिंग स्क्रैचिंग लोगो डिजाइनिंग यूआई डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग एडिटिंग फोटोशॉप प्रिंट टेक्नोलॉजी के बारे में आप लोगों को सिखाया जाता है इन सभी की मदद से आप एक अच्छी जॉब और एक अच्छी पोस्ट हासिल कर सकते हैं. यह Course तकरीबन सिक्स मंथ का होता है
Graphic Designing Course कहां से सीखे
यदि आप Graphic Designing Course सीखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से सीख सकते हैं यदि आप ऑनलाइन तरीके से सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर के सारी वीडियोस अवेलेबल होती है वहां से आप सीख सकते हैं Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
एमएस ऑफिस सर्टिफिकेट Course
इस Course की बात करें तो इस Course में आप लोगों को एमएस ऑफिस कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में सिखाया जाता है ज्यादातर एमएस ऑफिस का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में यूज़ किया जाता है यहां तक आप लोग समझ चुके आगे और जानते हैं
एमएस ऑफिस Course में क्या क्या सिखाया जाता है
यदि आप एमएस ऑफिस Course कटे है तो उसने आपको कई सारे प्रोग्राम जैसे एम एस एक्सेल और एम एस पावर प्वाइंट साथ ही आपको एमएस वर्ड भी सिखाया जाता है Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
एमएस पावरप्वाइंट
इसमें आप चाहे कॉलेज में हो या फिर स्कूल और साथ ही आप किसी भी जॉब या फिर बिजनेस मैं आपको पावर पॉइंट की की जरूरत पड़ जाती है जिसमें आप प्रेजेंटेशन बनाते हैं
एमएस वर्ड
एमएस वर्ड को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कहा जाता है यदि आप एमएस वर्ड चलाना सीख जाते हैं तो आप इसमें बूक्स बना सकते हैं आप इसमें रिज्यूम और ब्लैंक फॉर्म , लेटर एप्लीकेशन , विजिटिंग कार्ड , फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
वेब डिजाइनिंग Course
इस Course के बारे में आप लोगों ने सुना होगा इस Course में आप लोग आसानी से वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं सरल भाषा में बताउ तो इसमें आप किसी भी वेबसाइट को देख लीजिए यदि आपके पास ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसमें एक नया स्ट्रक्चर बना सकते हैं यदि आपने वेब डिजाइनिंग का Course कर लिया आप अपनी सबसे तेज सारी वेबसाइट पर डिजाइन कर सकते हैं यदि आप वेब डिजाइनिंग Course कर लेते हैं आने वाले फ्यूचर में आपको यह Course आपके लिए फायदेमंद होगा
इस Course में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है इसमें आपको एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट ऐसी कई सारी प्रोग्रामिंग भाषा होती है जिसकी मदद से आप लोग आसानी से वेबसाइट डेवलपर बन सकते हैं आज के समय में कई लोग प्रोग्रामिंग भाषा सीखने हैं ऐसे में आप भी सीखना चाहते हैं तो आप आसानी से प्रोग्रामिंग भाषा सीख सकते हैं
प्रोग्रामिंग भाषा कहां से सीखे
यदि मैं आपको एक सुझाव दू यदि आप सच में प्रोग्रामिंग भाषा सीखना चाहते हैं. तो आप ऑनलाइन तरीके से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आसानी से सीख सकते हैं कई सारे यूट्यूब पर आपको वीडियोस दीखेगी तो आप वहां से आप आसानी से और बिना कोई पैसे से आप सीख सकते हैं ऐसे में आप फिर भी ऑफलाइन तरीके से सीखना चाहते तो भी आप ऑफलाइन तरीके से भी सीख सकते हैं Best Computer Courses After 10th | 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Course
यह Course कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने में किया जाता है सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए JAVA,c++ php प्रोग्रामिंग भाषाएं इस पर सिखाया जाता है इस Course को कम्पलीट होने पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सर्टिफिकेट दिया जाता है इस Course को पूरा 3 से 6 महीने हो जाता है यह Course डिटेल्स आपको कॉलेज में भी पढ़ाया जाता है तो आप इसे आसानी से सिख सकते है तो मेने जरुरी Course के बारे में ही बताया जिससे यदि आप कंप्यूटर की मदद से एक अच्छी जॉब पा सकते है।
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
इस Course को कोई भी दसवीं पास होने के बाद आप कर सकते है यह Course बेसिक से शुरू होता है तो इसके लिए कंप्यूटर का नालेज होना जरूरी नहीं है जिस पर आप अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं यह 3 साल का Course होता है कंप्यूटर से रिलेटेड जूनियर इंजीनियर के पोस्ट पर भी जा सकते हैं इस Course में छात्रों को प्रोग्रामिंग और अलग-अलग तरह के डेवलपमेंट वेब डेवलपमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे आप आसानी से सिख सकते है।
ITI Computer Course After 10th
आप दसवीं पास होने के बाद इस आईटीआई Course को कर सकते हैं इस Course को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा उस सर्टिफिकेट के द्वारा बड़ी से बड़ी फैक्ट्री में या रेलवे सेक्टर पर जाकर सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। यह Course 1 साल का कंप्यूटर बेसिक Course होता है जिसके दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर बनने का स्किल सिखाया जाता है
Computer Course कितने प्रकार के होते हैं
- साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग Course(Cyber security and Ethical Hacking)
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Course – Programming Languages Courses
- वेब डिजाइनिंग Course – Web Designing Courses
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया Course ANIMATION & MULTIMEDIA Courses
- कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर Course (Data entry operator Course)
- कम्प्यूटरीकृत लेखा Course (COMPUTERIZED ACCOUNTING)
- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग Course (CADD (COMPUTER AIDED DESIGN AND DRAWING Course )
- डिजिटल मार्केटिंग Course (Digital marketing Course)
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन Course – Search engine optimization Course
- बेसिक कम्प्यूटर Course (Introduction to Computers – Hindi
- एक्सेल का बेसिक Course – Microsoft Excel Basic & Advanced Hindi
- एम एस वर्ड का बेसिक Course – Microsoft Word Basic & Advanced Hindi
- डीटीपी Course (DTP Course) – Desk Top Publishing Course in Hindi
1 साल का Computer Course कौन सा होता है?