Sunday, September 15, 2024
HomeBloggingBlogger Me Domain Add Kaise Kare

Blogger Me Domain Add Kaise Kare

हेलो दोस्तों आपका Jugadme ब्लॉग के एक नए ब्लॉग में जिसमें हम जानने वाले हैं Blogger Me Domain Add Kaise Kare. में आपको इस पोस्ट के जरिये एक जानकारी सरल तरीके से समझाऊगी जिससे आप आसानी से समझ जायेगे क्योकि अक्सर लोग कठिन शब्दों को समझना मुश्किल हो जाता है परन्तु में मेरे सभी दोस्तों को सरल तरीके से समझाती हूँ 

Best SEO Blogging Tools In Hindi – Best SEO Tools For Website In Hindi  

Happy New Year 2023 Blogging Ideas In Hindi




Blogger Me Domain Add Kaise Kare – आप एक Custom Domain जरुर खरीद लें. Godaddy, Bigrock या Namecheap जैसे Domain Registrar Company से Top Level Domain 700 – 800 रूपये या इससे भी कम में एक साल के लिए खरीद सकते हैं।

Domain Name खरीदने से पहले आप यह जरुर Check कर लें कि किस Company में आपको Domain सस्ता मिल रहा है।  कई बार बहुत सारी कंपनियों में Offer चलते हैं जो आपको 1 साल के लिए फ्री में .com जैसे डोमेन Provide करवा देते हैं।

अगर आप Domain में भी Invest नहीं करना चाहते हैं तो Blogger में मिलने वाले Subdomain Blogspot.com से काम चला सकते हैं. लेकिन अगर आप Domain Add करना चाहते हैं तो इसे अंत तक देखे 

 चलो जानते हैं Blogger में Custom Domain कैसे Add कर सकते हैं –

Blogger Me Domain Add Kaise Kare

Blogger Me Domain Add Kaise Kare Step by Step 

Blogger में Domain Add करने के लिए नीचे बताये गए सभी Step को क्रमबद्ध रूप से Follow करें, अगर आप कुछ भी गलती कर देंगे तो आपका Domain Connect नहीं हो पायेगा –

  • Step 1 – Blogger में Login करें
  • सबसे पहले आप अपने Blogger के Dashboard में Login कर लीजिये और सबसे नीचे Setting वाले Option में आ जाइये।
  • Step 2 – डोमेन add करने की Setting में जायें
  • थोडा Scroll Down करने पर आपको Publishing Setting दिखाई देगी इसमें Custom Domain पर क्लिक करें.
  • Step 3 – डोमेन नाम डालें
  • आपने जो डोमेन नाम ख़रीदा है, उसे Custom Domain वाले सेक्शन में www के साथ डालना है. जैसे मैंने नीचे Image में किया है. और फिर नीचे Save वाले Option पर क्लिक करें.
  •  यहाँ पर कुछ Error दिख रहा होगा इसे बिलकुल भी Cancel न करें क्योकि यह आगे काम आने वाला है. आपको इसमें जो CNAME Record हैं उसे अपने DNS में Add करने हैं।
  • Step 4 – Domain Registrar की वेबसाइट में Login कीजिये
  • अब आपने जिस भी Domain Registrar Company से डोमेन नाम खरीदा है उसकी वेबसाइट में Login कर लीजिये।  मैनें इसमें आपको Godaddy के डोमेन को Blogger से Connect करके बताया है।
  • Step 5 – DNS से CNAME अपडेट कीजिये
  •  आप जिस डोमेन को कनेक्ट करना चाहते हैं उसके DNS Setting में जाइए, और नीचे Add वाले Link पर क्लिक करें. आपने जहाँ से भी डोमेन ख़रीदा होगा उसमें DNS का option जरुर होगा।
  • अब आपको 2 CNAME अपडेट करने हैं इसलिए Type में आप CNAME Select कर लें. अब आप अपने Blogger Dashboard में वापस जाइये और Host वाले Option में जो Name है उसे Paste करें और Points to में Destination को पेस्ट कर लें. और फिर Save वाले Option पर क्लिक करें।
  • नीचे मैंने Blogger के CNAME का उदाहरण आपको दिया है.

Blogger के CNAME का उदाहरण

CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name:

dgfpawib3akk, Destination: gv-

3zxvkap2i3p33a.dv.googlehosted.com).

Type – CNAME, Host – www, Point to – ghs.google.कॉम

Type – CNAME, Host – www, Point to – ghs.google.कॉम

Type – CNAME, Host – dgfpawib3akk, Point To – gv-

3zxvkap2i3p33a.dv.googlehosted.Com

CNAME को आप ध्यान से डालें और एक बार Refresh करके Check कर लीजिये कि आपका CNAME अपडेट हुआ कि नहीं. अब आप वापस Blogger के Dashboard में आ जाइये और Save वाले Option पर क्लिक करें.

  • Step 6 – Redirect Domain को On कीजिये
  • Redirect Domain वाले option को आपने On जरुर करना है. इससे यह फायदा होगा कि अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट को बिना www के खोलता है तो वह Automatic Main डोमेन में Redirect हो जाता है.
  • Step 7 – बधाई हो आपका डोमेन Add हो चुका है
  • 10 से 15 मिनट का इन्तजार करें और आप पायेंगे कि आपका Domain Successfully Connect हो चुका है.
  •  अब आप समझ गए होंगे कि Blogger Me Domain Add Kaise Kare. अब Custom Domain Add करने
  • के कुछ फायदों के बारे में जान लेते हैं

Blogger में Custom Domain Add करने के फायदे

Blogger में डोमेन Add करने के निम्न फायदे होते हैं –

वैसे तो Blogspot.com में भी AdSense Approval मिल जाता है लेकिन Custom Domain Add करने से आपके AdSense Approval मिलने के Chance बढ़ जाते हैं.

सर्च इंजन Result में Subdomain के कुछ Negative Effect होते हैं, जैसे Ranking Improve होने में समय लगता है और अगर Rank भी होती है तो कोई Custom Domain वाली वेबसाइट आसानी से Subdomain वाली वेबसाइट को पीछे कर देती है

  • जब आपका Blog Popular हो जाएगा तो आप आसानी से WordPress में Migrate कर सकते हैं.
  • Custom Domain Add करने से आपकी वेबसाइट Professional लगती है. अगर आप Subdomain का इस्तेमाल करते हैं आपकी वेबसाइट इतनी Professional नहीं लगेगी.
  • हमने क्या सीखा: Blogger Me Domain Add Kaise करे
  •  मैंने आपको Blogger में Custom Domain Add करने की पूरी Process बताई है जिससे कि आप आसानी से अपने Blogger वेबसाइट में एक Custom Domain Add कर सकते हैं।
  •  आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं। हम यह कहेंगे  कि आप भी जरुर एक Custom Domain लेकर अपने Blog में जरुर Add कर लें। आगे चलके आपको  इसका बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
  •  आपको  Blogger Me Domain Add Kaise Kare जरुर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जो फ्री में Blogging सीखना चाहते हैं                                                                          .


RELATED ARTICLES
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular