Thursday, April 25, 2024
HomeComputer & TechnologyBusiness Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi

Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi

Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi: आइए जानते है एक नयी जानकारी जिससे आप पढ़कर खुश होंगे। कई लोगो को जॉब चाहिए होती है पहले के समय में केवल 10 th पास करली और जॉब मिल जाती थी फिर आगे नयी तकनीक शुरू हुई फिर 12th पास करना को हाई स्टडी कहने लगे।





 

Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi फिर BA ,Bcom , BeTech की वैल्यू अच्छी समझने लगे। परन्तु आज तक यह फैसला नहीं हुआ की ऐसा हमें क्या करे जिसमे हम 40 50 साल तक के लिए हमें ऐसा कोर्स करे करे जिससे अच्छी जॉब मिल सके।

तो आज में आपसे एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाली हूँ। जिससे आप आपको बार बार अपनी जॉब को बदलना नहीं पड़ेगा और जिसमे आप एक्सपर्ट है उसी में ही आप हमेशा एक्सपर्ट रहेंगे जो आने वाले फ्यूचर में भी काम आएगा जैसा की आप जानते है

What is business analytics? Using data to improve business outcomes | CIO

टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ती जा रही है। तो आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड टॉपिक्स को जरूर पढ़ना चाहिए। तो मैं खुद आपको टेक्नोलॉजी के अपडेट देती रहती हूँ। तो आप अपनी वेबसाइट को का नोटिफिएक्शन अल्लोव करे जिससे आपको सभी का उपदेशन मिलता रहे। चलिए जानलेते है।

Business Analytics Course Kya Hai 

तो जैसा की हम बात कर रहे थे की ऐसा कोनसी जॉब करे जिससे 40 50 साल तक के लिए हमें अपना बिजनेस कर सके Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi और आज के समय में बिज़नेस का मार्किट में क्या रेट चल रहा है उसका क्या विश्लेषण है

Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi

यह सभी जानना जरुरी होता है क्योकि किसी भी बिज़नेस के विश्लेषण से ही पता चलता है की मार्किट में कितना उतार चराव है और जिसके लिए Business analytics की मदद लेना जरूरी होता है।पूरी दुनिया में Business analytics की मांग बढ़ रहा है, ऐसे में लीक से हटकर सोचने और टेक्नोलॉजी पर अच्छी पकड़ वाले students बिजनेस एनालिस्ट बन अपना करियर बना रहे है

Robotic kya hai Aur kaise kaam karta hai 2023 तक दुनिया में मानव चेहरे वाले रोबोट का बाजार में आने की संभावना

बिजनेस एनालिटिक्स में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स कराये जाते है। जिसमे आज के स्टूडेंट इस कोर्स करके अपना फ्यूचर बना रहे है और अच्छी जॉब पा रहे है

Business analytics course हेतु प्रवेश परीक्षा

जैसा की आप सभी जानते है Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi की जब आपको किसी कोर्स या सपनो को पूरा करना होता है तो आपको किसी न किसी एग्जाम की तैयारी करते है

तो Business analytics course के लिए आपको इन अच्छे कॉलेज में आपको कैट, मैट, सीमैट, जीमैट आदि जैसे प्रवेश परीक्षा देना होगा। Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi इस प्रवेश परीक्षा में अच्छा रैंक लाने पर ही एडमिशन admission मिलता जाता है।

बिजनेस एनालिस्ट कोर्स हेतु शैक्षणिक योग्यता

Business analytics course के लिए graduate या equivalent में minimum 50% अंक से pass होने के बाद डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट बिज़नेस ऐनालिस्ट कोर्स छह माह से एक साल तक का होता है। Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi जबकि पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर बिजनेस ऐनालिस्ट कोर्स दो साल का होता है।

कोर्स अवधि
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिग डेटा एंड ऐनालिस्ट छह माह
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन बिजेनस ऐनालिस्ट छह माह से एक साल तक
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस ऐनालिस्ट दो साल
मास्टर ऑफ बिजनेस ऐनालिस्ट दो साल






Business analytics course institute

Business analytics course के लिए best institute है।

  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली।
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा।
  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई।
  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा।
  • शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा।
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता।
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु।
  • आईआईएम कोझिकोड।
  • आईआईएम, अहमदाबाद।
निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकरी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Business Analytics Course Kya Hai Aur Course Kaise Kare In Hindi और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Business Analytics Course के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. में मुस्कान आपसे नेक्स्ट पोस्ट में मिलती हूँ

RELATED ARTICLES
4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular