Wednesday, September 18, 2024
HomeBloggingCloudways Hosting सबसे अच्छा है –Cloudways Hosting Review In Hindi 2023

Cloudways Hosting सबसे अच्छा है –Cloudways Hosting Review In Hindi 2023

Cloudways Hosting Review In Hindi–जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में सभी यूजर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और कुछ लोग तो ब्लॉग्गिंग कर रहे है। तो ऐसे में जब भी हम एक नया ब्लॉग बनाते हैं या फिर ब्लॉग बनाने के लिए सोचते है तो उसके लिए आपको एक Best Web Hosting खरीदने के बारे में सोचते है। और फिर आप बेस्ट होस्टिंग खरीदने के लिए कई सारी वीडियो , लेख और इसके बारे में जानकारी लेते है।





Cloudways Hosting Review In Hindi फिर इसके बाद आपको अपने सवालों जवाब मिल जाते है। पर आज आपको इस पोस्ट में एक और सबसे अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाली हूँ। जिसका नाम है Cloudways Hosting Review In Hindi लेकीन यह बाकी होस्टिंग से थोड़ी महंगी है पर इसके द्वारा दिए काफी फीचर देता है और आप जब इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के बाद आप खुद खरीदना चाहोगे। और यह दोस्तों A2होस्टिंग और BlueHost से है क्योंकी यह एक Powerful Managed Cloud Hosting है. तो चालिये जानते है और आपके मन में Cloudways Hosting के बारे पूरी जानकारी दूंगी जिससे आपको बाकी और किसी साइट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी केवल jugadme.in  पर बने रहे।

Cloudways Hosting Kya Hai 

Cloudways Hosting एक Managed Hosting होती है.Cloudways Hosting Review In Hindi जिसमे बाकि की Hosting से थोड़ी अलग होती है. Cloudways की सबसे अच्छी बात यह है की यह हमें 5 Cloud Hosting प्रदान कराती है जोकि आपको निम्न में दी गयी है।

  • Digital Ocean

  • Linode

  • Vulture

  • Amazon AWS

  • Google Cloud

Cloudways Hosting का यूज़ करना चाहते है तो आपको Technical Knowledge की जरुरत भी नहीं पड़ती है. इसमें हमें CPanel नहीं मिलता है पर अपनी Files को Access करने के लिए FileZilla जैसे Software मिल जाते हैं. यह एक Advance Hosting होती है

SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons

Cloudways Hosting के फायदे – Cloudways Hosting Prons

  • अगर आप Cloudways Hosting लेते हो तो आपकी Website हमेशा Live रहती है और कोई Downtime देखने को नहीं मिलता है।अगर आपकी Website पर अधिक Traffic आता है तो Cloudways Hosting लेने पर यह Traffic आसानी से Handle हो जाता है।
  • Cloudways Hosting लेने से Website Speed भी Fast रहती है। जो कि Search Engine पर Ranking का सबसे बड़ा कारण होती है।Cloudways से Hosting लेने पर आपको 24/7 का अच्छा Customer Support मिल जाता है। जब आपकी Website में कोई Problem आती है तो आप Cloudways की टीम से Contact कर सकते हो।
  • फिर आपकी Problem को कुछ समय बाद Solve कर दिया जाता है। Cloudways की Security बहुत अच्छी है अगर आपकी Website में कोई Bug होता है। तो Cloudways की Team उसे खुद ही Fix कर देती है। Cloudways Other Hosting Provider Companies के मुकाबले ज्यादा अच्छी Security प्रदान करता है।
  • ये आपकी एक Website को Free Migrate करने की भी सुविधा प्रदान करती है। इसमें आपको Free में SSL Certificate मिलता है जो आपकी Website की Security के लिए बहुत जरूरी होता है।

Cloudways के नुकसान 

  • इसमें आपको Cpanel नहीं मिलता है। लेकिन आप Filezilla Software की Help से अपनी Files को Access कर सकते हो
  • Cloudways में आपको Email Hosting नहीं मिलती है अगर आप Email Hosting लेना चाहते हो तो आपको इसके लिए अलग से पैसा देना होता है तब आपको Email Hosting मिलती है। ये $1 में 1 Email Hosting देते हैं।
  • Cloudways में आपको सिर्फ Chat Support देखने को ही मिलता है।
  • Cloudways CDN का use करने के लिए आपको 25 GB Uses के लिए 1 $ देना पड़ेगा।
Cloudways Web Hosting के 5 Best Hosting Plans
Customer Support

किसी भी Hosting को खरीदते समय हम सबसे पहले Support का ध्यान रखते हैं. Cloudways Hosting Review In Hindi की वहा कितना स्पोर्ट दे रहा है तो यह आपको Cloudways 24*7 और 365 दिन Support देता है . जब भी आपके Website में कोई Problem आ जाये तो आप Cloudways से सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं वहा आपकी जरूर मदद करेंगे।

Best High Security

एक WordPress Website को Secure करना कितना जरुरी होता है यह आप सभी जानते होंगे. जब आपकी Website Popular होने लगेगी तो उसमे बहुत सारे Attack भी होने लगते हैं. Cloudways Hosting Review In Hindi और फिर Cloudways Hosting आपको बहुत ही high level की Security देता है. इसमें आपको अपनी Website की Security के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। वे खुद ही आपके Website के छोटे – छोटे Issue को Fix कर देते हैं.।

Free Site Migration

जब आप किसी Any Web Hosting से Cloudways में अपनी Website को Migrate करना चाहते हो तो आपकी एक Website को Cloudways की Team Free में Migrate कर देती है . लेकिन दूसरी Website को Migrate करने के लिए इसमें थोडा बहुत Charge pay करना होता है

Easy Second Site Migration

आप अपने दुसरे किसी साईट को Cloudways Hosting में Migrate करना चाहते है तो आप Cloudways Site Migration Plugin की help से आसानी से Migrate कर सकते है।

Free Clone & Create Staging

Cloudways होस्टिंग के काफी अच्छे Feature है जो की हमें काफी पसंद आते है Free Clone & Create Staging Feature की मदद से आप अपनी Real वेबसाइट की Copy बनाकर कर कुछ भी नया बदलाव कर सकते है

Daily Backup

Cloudways Hosting में आपको कम किमत में Daily Automatic Backup मिलता है जिसके लिए आपको Paid करना होता है.

Free WordPress Cache Plugin

Cloudways Hosting में आपको Powerful Super Fast Free WordPress Cache Plugin मिलता है जिसका नाम है – Breeze. जो आपकी वेबसाइट को Optimize करता है और इसमें आपको One Click Purge Cache और CDN Configure हो जाता है.

Low Coast CDN

Cloudways Hosting में आपको Cheap और Best CDN यानि Content Delivery Network मिल जाता है जिससे आपकी वेब फाइल किसी भी Nearest Server पर Store हो जाती है. जिससे Visiter को आपकी Website जल्दी Open हो हुई दिखाई देती है.

Free SSL Certificate

Cloudways आपको फ्री में SSL Certificate Provide करता है जोकि यह आपके लिए फायदेमंद है। Free SSL Certificate को इनस्टॉल करने के लिए आपको Cloudways Hosting के Dashboard के अंदर आपको ये वाले आप्शन मिल जाते है.जिसमे आप अपना फ्री में SSL Certificate को इनस्टॉल कर सकते है. जिससे आपकी वेबसाइट Http से Https पर Redirect होने लगेगी.

Manage High Traffic

Cloudways बहुत कम प्राइस में अधिक Traffic को Handle कर लेती है . अगर आप इसका सबसे कम Price वाला Plan भी खरीदें तो वह भी आसानी से 1 लाख तक का Traffic Handle कर सकती है .

Good Website Speed

Google में Rank करने का एक यह एक Factor है. अगर आप अपनी Website को Cloudways में Host करते हैं तो आपकी Website की Speed हमेशा बहुत अच्छी रहेगी ।

No Downtime

Downtime का मतलब यह हैं की जब हमारी Website Server Issue के कारण Live नहीं रहती है , लेकिन अगर आप Cloudways Hosting को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Website हमेशा Live रहेगी जो कि Google Ranking में बहुत ही beneficial है .

Add Unlimited Website

Cloudways की अच्छी बात रह है की Plan लो , उसमे आप Unlimited Website को Add कर सकते हो . अगर आप 10$ का Plan भी खरीदते है तो उसमे भी Unlimited Website को Add कर सकते हैं .

Cloudways Hosting Setup In Hindi  
Digital Ocean

Digital Ocean का Plan 10 Doller Per Month से शुरू होता है और इस Plan में आपकी Hosting आसानी से महीने का 70 हजार तक का Traffic Handle कर लेती है और जो अन्य होस्टिंग नहीं करती है।

इस Plan में आपको 1 GB RAM और 1TB Bandwidth मिल जाती है और इस Plan में आप Unlimited Website को Add कर सकते हो .

Linode (लिनोड़)
  • Linode का पहला Plan 12$ से ही शुरू होता है . यह भी 2 लाख तक का Traffic Handle कर लेती है और इसके पहले Plan में आपको 1 GB RAM और 1TB Bandwidth मिलती है .
  • इसका Plan आपको  Price 12$ में मिलता है.
Vultr (वुल्तर)

Vultr का पहला Plan 11 Doller Per Month से शुरू है और 84 Doller तक के इसके Plan रहते हैं . यह Hosting भी 1 से 3 लाख तक का Traffic Handle कर लेता है .

Amazon AWS

यह एक बहुत ही Advance Hosting है इसके Plan 36 Doller Per Month से लेकर 274 Doller Per Month तक का है , इसके पहले Plan में 1 Million तक का Traffic Handle कर सकते हैं.

Google Cloud 

Google Cloud भी बहुत ही Advance Hosting है Cloudways Hosting Review In Hindi इसके हर Plan में आप Unlimited Traffic Handle कर सकते हैं . इसके Plan 33 Doller Per Month से लेकर 232 Doller Per Month तक के हैं.







निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकरी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Cloudways Hosting Review In Hindi और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Cloudways Hosting के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular