SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons
नमस्कार दोस्तों आज में आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊगी ऐसे में आपलोग सोच रहे होंगे की आप लोग ज्यादातर नेल पटेल की वेबसाइट से कीवर्ड्स रिसर्च करते है हां दोस्तों में आपलोगो को एक कीवर्ड्स रिसर्च टूल के बारे में जानेगे तो आइए जानते है।
जैसे कि एड्स में इसका नाम कितनी बार लिया जाता है परंतु कई लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम तो आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाली हूं तो जैसा कि दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग का सबसे ज्यादा कॉन्पिटिशन बढ़ रहा है और ऐसे में नए ब्लॉगर कैसे आगे बढ़ पाएंगे आज मैं आपको SEMrush हमें बताने वाली हूं जिससे आप कंपीटीटर की इंफॉर्मेशन और जो कीवर्ड्स यूज करता है उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि SEMrush Kya Hai
दोस्तों SEMrush डिजिटल मार्केटिंग और Seo का ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons और साथ में इस टूल की हेल्प से अपने कंपीटीटर के सभी के कीवर्ड्स के के बारे में जान लेते हैं और जिससे आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं SEMrush tools की मदद से आप On Page Seo and Off Page Seo भी कर सकते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में इंटरनेट पर ब्लॉगिंग और बिजनेस वेबसाइट काफी तेजी से बढ़ रही है और दिन पर दिन कंपटीशन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में आपको SEMrush जैसे टूल की मदद लेनी चाहिए
Quick Links
SEMrush Tool Buy Kaise Kare
यदि आप इसे buy करना चाहते हैं परंतु इसकी ज्यादा प्राइसिंग की वजह से आप buy नहीं कर पा रहे तो आप SEMrush free trial का use करके अत्याधिक keywords research कर सकते है
About SEMrush Tool In Hindi
SEMrush पर आपको कई सारे टूल दिखाई देंगे
Seo Dashboard
SEMrush audit tool मे आपको Seo से जुड़ी जानकारी इस tool मे मिल जायेगी SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons जिससे आप अपने competitor की पूरी जानकारी मिल जायेगी पर यहां पर आप इस tool मे अपना डोमेन डालकर आपके सामने डोमेन की all overview आ जायेगा
Keywords Research
जैसा कि आप सभी जानते हैं एक ब्लॉगिंग के लिए अच्छा कीवर्ड्स कितना जरूरी होता है SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons तो आप एक ऐसा टूल है जिससे आप कीवर्ड ढूंढ सकते हैं और यह आपको कई तरह तरह के कीवर्ड प्रोवाइड करता है तो चलिए दोस्तों जानते है किस टूल की मदद से keywords research कर सकते है
SEMrush Keyword Magic Tool
*इसमें keywords research करने के लिए यह tool काफी अच्छा है इसमें आप अपने content के लिए एक best profitable keyword find कर सकते है
*और साथ ही आप इस keyword का search volume कितना है इसकी cpc क्या है सब कुछ पता लगा सकते है
*और मैंने आआपके लिए live test करके दिखाया है और मोबाइल फोन मे इसकी पूरी रिपोर्ट नीचे इमेज में देख सकते है और साथ में आपको keyword variations इस keyword से जुड़े question, related keyword भी देख सकते है
Magic tool का इस्तेमाल कैसे करे
<जिन्हें आप अपने Article में Add करके एक Best Article लिख सकते हो और अपनी Website को उस Particular Keyword पर Rank करवा सकते हो.
<इसके साथ ही आपको Keyword Magic Tool के द्वारा आप ढेरों Keyword की List प्राप्त कर सकते हो. जिसके माध्यम से आप आसानी से एक Micro Niche Blog शुरू कर सकते हो. जो आगे चलकर आपको बहुत ही Profit देगा.
<तो देखा आपने SEMrush Keyword Magic Tool के द्वारा हम कितनी आसानी से अपने Article के लिए Topic Find सकते हैं.
<Keyword की Ranking, Position, Volume, CPC आदि की सही जानकारी रखने के लिए SEMrush अपने Data को Daily Base पर Update करता है जो कि SEMrush Use करने के लिए अच्छा है
SEMrush Plans and Price
SEMrush के तीन Plan आते हैं.
- Pro
- Guru
- Business
SEMrush Pro Plan
SEMrush का यह Plan 119 Doller Per Month के साथ आता है. ज्यादातर Blogger इसी Plan को खरीदते हैं. अगर आप एक Blogger है तो आपके लिए यह Plan Best है.
SEMrush Guru Plan
SEMrush का यह Plan 229 Doller Per Month के साथ आता है. इस Plan में आपको Extra Feature मिल जाते हैं. जैसे Content Marketing Platform, Historical Data Etc.
SEMrush Business Plan
SEMrush का यह Plan 449 Doller Per Month के साथ आता है. इस Plan में आपको Guru Plan के सभी Feature मिलते हैं और इसके साथ ही कुछ Extra Feature जैसे API Access, Extend Limit And Sharing Option, आदि मिल जाते हैं.
SEMrush पर 7 Day Free Trail कैसे लें
SEMrush Free Trail लेने के लिए आपको Credit Card और Debit Card Detail Fill करनी होगी. अगर आपको यह Tool पसंद नहीं आता है तो आप 7 दिनों के अन्दर कभी भी Free Trail को Cancel कर सकते हैं. SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons
Incase यदि आप Cancel करना भूल भी जाते हैं तो आपके Account से जो भी पैसा कटता है उसके लिए आप 7 दिनों के अन्दर Calm कर सकते है और आपको आपका पूरा पैसा वापस Account में मिल जाता है.
Step 1 – सबसे पहले आप नीचे दिए गए Link की मदद से SEMrush की Website पर आ जाये.
Step 2 – अब यहाँ पर Start Your Free Trail के Option पर Click कीजिए.
Step 3 – अब आपको अपना Account Create करना होगा आप अपनी Gmail ID से एक Account बना लें. Password आप अपने अनुसार कुछ भी रख सकते हैं.
Step 4 – जिस Gmail ID से आपने Account बनाया होगा उस ID में एक Confirmation Code आएगा. उसे Fill कीजिये
Step 5 – इसके बाद आपके सामने Plan का Option आएगा. आप इसके Pro Plan को भी चुन सकते हैं और Guru Plan को भी चुन सकते हैं. कोई भी एक Plan चुनने के बाद Get Free Trail पर Click कीजिए.
Step 6 – अब आपको अपने Debit Card या Credit Card की Details Fill करनी है और उसके बाद Place The Order के Option पर Click करना है.
यह सारी Process करने के बाद आप SEMrush का 7 Day Free Trail प्राप्त कर पाएंगे.
SEMrush Pros ( SEMrush के फायदे )
- अपने Competitor के Top Content का पता कर सकते हैं.
- हम High Quality Backlink Website के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.
- Site Audit के द्वारा अपने Site के Seo Error को Fix कर सकते हैं.
- इसके Keyword accurate होते हैं.यह Tool Daily Base पर Update होता है.
- यह एक All In Seo Tool है. इसे खरीदने के बाद आपको कोई भी अन्य Seo Tool खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है.
- इसकी मदद से आप आसानी से अपने Competitor को पहचान सकते हैं. हम अपने उन Keyword का पता लगा सकते हैं जिनमे सबसे ज्यादा Organic Traffic आता है.
SEMrush Cons ( SEMrush के नुकसान )
- यह Costly है. पर SEMrush जो देता है उसके हिसाब से इसके Price ठीक हैं.
- एक Beginner को SEMrush को समझने के लिए थोडा समय देना होगा. क्योकि इसमें बहुत ही Advance चीजें हैं. SEMrush को समझने के लिए आप इसके Training Videos भी देख सकते हैं.
- यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप इसका Use आसानी से नहीं कर सकते है.
निष्कर्ष
उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकरी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को SEMrush Review In Hindi Features, Plans, Pros and Cons और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को SEMrush Review In Hindi के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
Best likha hai
I applied several times but didn’t get the approval
This is one of the best SEO tool. I am using it from long time and very easily find good keyords. Bloggers should try it once. They can buy it in cheap price. Lot of options are available in groupbuy.