Sunday, October 6, 2024
HomeComputer & TechnologyGoogle Account Delete Kaise Kare 2023 | गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें

Google Account Delete Kaise Kare 2023 | गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें

Google Account Delete Kaise Kare नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें तो कई लोगों को गूगल अकाउंट डिलीट करने नहीं आता तो आज आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें जान सकेगे

और साथ ही यदि आप गूगल अकाउंट Remove करना चाहते हैं तो भी आप इसी पोस्ट में जान सकेगे मैंने आपको काफी सरल भाषा में गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें और गूगल अकाउंट Remove  कैसे बनाएं पूरा प्रोसीजर सरल भाषा में समझाया है तो आइये जानते है गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें Google Account Delete Kaise Kare

About Google Account Deleted

यदि आज के समय में गूगल और जीमेल आईडी का यूज करते हैं तो ऐसे में कई बार ऐसी सिचुएशन आ जाती है जिसमें आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होता है जोकि पूरा मुश्किल होता है तो उसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद होना चाहिए और साथ ही जब आपने गूगल अकाउंट बनाया था जो मोबाइल नंबर आपने दिया है वह नंबर भी याद होना जरूरी है जिससे जब आप अकाउंट डिलीट करें तो आप के फोन पर एक ओटीपी वेरीफिकेशन कोड आएगा तो आइये जानते हैं गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर समझाया है उसी को फॉलो करते हुए आप को समझना है Google Account Delete Kaise Kare

Google Account Delete Kaise Kare 

अपने मोबाइल में Settings > Accounts > Google में जाएँ और फिर Add Account पर क्लिक करें. तो इस प्रकार का पेज आपको दिखेगा।

Google Account Delete Kaise Kare

Gmail ID डालना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं. इसके बाद Next पर क्लिक करें.

तो आपको इसमें आपको अपनी Gmail ID का Password डालना है और फिर Next पर क्लिक कर क्लिक करदे

Google Account Delete Kaise Kare

गूगल अकाउंट में 2-Step Verification Enabled है तो कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपको Mobile Number पर OTP, या किसी Device पर कन्फर्मेशन का आप्शन आता है

इसके बाद आपको Yes I’m in और I agree ऐसे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे

Google Account आपके मोबाइल में Add हो जायेगा फिर इसके बाद ही आप उसे आप आसानी से Delete कर सकते हैं. Google Account Delete Kaise Kare

तो आप जो अपने अकाउंट अपने फोन में ओपन किया है उस यूआरएल को कॉपी करके आप क्रोम या जो आप वेब ब्राउज़र आप यूज़ करते है वो ओपन करके वह पर पेस्ट करे।

वहा से आप अपना गूगल अकाउंट ओपन हो जायेगा और वहा से प्रोफाइल पर जाकर आपको अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आप Data and privacy टैब में जाएँ और नीचे स्क्रॉल कर के Delete your Google Account पर क्लिक करदे .सबसे जरुरी यह है की उस में आपको एक और ऑप्शन दीखता है Delete a Google service इस पर क्लिक नहीं करना है

उसके बाद आपको फिर से एक और नया पेज ओपन होगा Google Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें.

इसके बाद अगले पेज पर थोड़ा स्क्रॉल करें और दिखाए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर क्लिक करें.

और यदि आपको अकाउंट डिलीट हो चूका है अब आपको कभी मन बदले तो आप केवल बिस दिन के अंदर ही आप अपने अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे।

गूगल अकाउंट Remove कैसे करें

  • अपने मोबाइल की Settings में जाएँ.
  • इसके बाद आप Accounts आप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Google पर क्लिक करें.
  • अब सभी Google अकाउंट आपको शो होंगे
  • और फिर आप जो गूगल अकाउंट रिमूव करना चाहते है तो आप रिमूव कर सकते है।
  • उसमे आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे यानी आपको एक MORE या थ्री डॉट दिखाई देंगे तो वहा से आप डिलीट कर सकते है।

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular