Friday, April 19, 2024
HomeComputer & TechnologyPinterest Kya Hai Or Kaise Download Kar Sakte Hai 

Pinterest Kya Hai Or Kaise Download Kar Sakte Hai 

Pinterest Kya Hai Or Kaise Download Kar Sakte Hai 

Pinterest Kya Hai नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक और नयी जानकारी लेकर आये है यह महत्वपूर्ण जानकारी है पिनटेरेस्ट क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बना सकते है। आज हम आपको बातएंगे तो इससे पहले आप लोग यह जानले की पिनटेरेस्ट है क्या पिनटेरेस्ट एक सोशल मीडिया का एक ऐप है। जिस प्रकार facebook, google plus, twitter, instagram and other, social media होते है| जिसमे हम photos, video and content share करते है| यह भी एक social media है, जिसमे content videos, photos and content Visually share कर सकते है| यह Pin+ interest से मिलकर बना है, जिन्हें pinterest कहते है।  इस social media पर कोई भी अपना विचार, idea, content share कर सकता है।  यह एक तरह का bookmark है।  Pinterest Kya Hai जहाँ पर हम सबको एक जगह पर ही सब कुछ मिल जाता है।  जिस चीज में आपको interest है, उसी चीज की जानकारी एक जगह मिल जाएगी| और अब हम बिना वक़्त गुजारे शुरू करते है पिनटेरेस्ट क्या है।

Pinterest Kya Hai

आपने School और Office में Information Board पर Photo को Pin से चिपका हुआ देखा होगा उसी तरह आप Pinterest पर इंटरनेट की किसी भी Image को Board बनाकर Pin कर सकते है और बाकि Social Network Site की तरह उस Image पर Like, Comment और Repin भी कर सकते है Pinterest Kya Hai  इसका इतना Popular होना का कारण यह है इस पर कई सारे लोगों ने Pin Board बनाकर अपनी तरह-तरह की Images शेयर कर रखी है और ये Board इतने अच्छे होते है की आपको यहां पर कई सारे Ideas मिल जायेंगे इसके अलावा इस वेबसाइट पर लाखों Users होने के कारण आप Pinterest का Use Traffic बढ़ाने के लिए भी कर सकते है।

पिनटेरेस्ट  से  फोटो  कैसे  डाउनलोड करे

Pinterest से फोटो को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते है बस इसके लिए निचे दी गयी Steps Follow करे।

  • Step 1: Login Pinterest Account
  • सबसे पहले अपने Pinterest अकाउंट में Login करके ऊपर Search Box से अपनी पसंद की कोई भी Image को Search कर ले
  • Step 2: Long Press On Image
  • Search करने के बाद किसी भी एक Image पर क्लिक करके उस पर Long Press करना है।
  • Step 3: Click On More Option
  • Long Press करने के बाद आपके सामने तीन Option Show होंगे उन तीन Option में से Three Dot (More) पर Click करना है
  • Step 4: Download Image
  • अब आपको निचे एक Pop Up Show होगा जिसमें आपको Simple Download Image पर क्लिक कर देना है

Pinterest से क्या फायदा है?

इस business/Career भी start कर सकते है. pinterest से business या career कैसे करते है? यह आप सोच रहे होगे की  यह आपके business/career में help कर सकता है, है कर सकता है परन्तु कैसे? मान लीजिये की आप एक fashion designer है, और उनके (कपड़े) का business करते है | या shop चलाते है, तो आप उनकी photos pinterest पर डाल सकते है, show कर सकते है| इसी तरह, आप website content, web design, graphics card, themes, web content या किसी other चीज का portfolio इस पर डाल सकते है| अगर लोगो को आपका product पसंद आया तो आपसे oder request कर सकते है।

पिनटेरेस्ट से  पैसे  कैसे  कमाए

आप कई तरह से Pinterest से पैसे कमा सकते है अगर आप भी Pinterest से पैसे कमाना चाहते है तो जान लेते है आखिरकार कैसे पैसे कमा सकते है Pinterest Kya Hai

Increase Blog Traffic

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप अपने ब्लॉग की फोटो को Pinterest पर शेयर कर सकते है  Pinterest Kya Hai और साथ ही उसमे अपने ब्लॉग की Link को Add कर दे जिससे जब भी कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट देखेगा तो वह आपके फोटो पर क्लिक करके सीधे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जायेगा

Sponsorship

आप Pinterest पर Sponsorship के जरिये भी पैसे कमा सकते है जैसे अगर कोई कंपनी Market में नई है तो आप उससे Contact करे और कहें की आप उसके Product को अपने Followers के साथ शेयर करेंगे जिससे आप कंपनी से पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing

आप Affiliate Marketing के जरिये भी Pinterest से पैसे कमा सकते है Pinterest Kya Hai कई कंपनियां जैसे- Amazon, Flipcart, Snapdeal अपने Affiliate Program चलाती है आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इनके Program को Join कर सकते है उसके बाद जो भी Affiliate Product को आपको बेचना है तो आप उस फोटो के साथ Affiliate Link Share कर सकते है जिससे जो भी आपकी Link से वेबसाइट पर जाकर कुछ खरीदेगा तो उसका मुनाफ़ा आपको भी मिलेगा

From SEO Use

Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimize) करना होगा क्योंकि आप Pinterest से पैसे तभी कमा सकते है जब आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी इसके लिए आपको फोटो के Discription में वे सभी Keyword को लगाना चाहिये जिन्हें Users द्वारा ज्यादा से ज्यादा Search किया जाता है Pinterest Kya Hai और जैसे ही कोई User Pinterest पर कुछ Search करेगा तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी यदि अपने उसमे Keyword का प्रयोग किया है क्योंकि आपकी पोस्ट पर जितने ज्यादा View होंगे उतनी आपकी Income होगी

Sell Own Product

यदि आप Business Men है और Online Product Sell करते है तो Pinterest में अपने Product की Link शेयर सकते है जिससे जब भी कोई आपकी पोस्ट देखेगा तो वह फोटो पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ जायेगा और यदि उसे आपका Product पसंद आएगा तो वह उसे खरीद सकता है।

  • Pinterest Account कैसे बनाये? और कैसे use कर सकते है ?
  • Id बनाने के लिए gmail, facebook से भी बना सकते है| बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे- Click here
  • open होने पर “log in with gmail” या “log in with facebook” पर क्लिक करे|
  • यह लीजिये, आपका account बना गया है| अब आप अपना information details भर सकते है|
  • अब आप समझ गये होगे, बहुत आसान है pinterest id बनाना|

Pinterest Pin कैसे use करे?|

इस पर अपना business चलाने के लिए content को pin करना पड़ता है| pin से एक जगह बहुत सारे content डाल सकते है। जैसे cloths design के लिए एक जगह बहुत से cloths product image डाल सकते है, Pinterest Kya Hai उन्हें show कर सकते हैcloths ही नही, web content भी show कर सकते है| Pin use कैसे करे? अब इसके बारे में  जानते है-

  • account बनाने के बाद ऊपर “saved” पर  क्लिक करे|(यह आपको ऊपर कोने में दिखाई देगा )
  • create Board पर क्लिक करे, और new name देकर board बनाये
  • जिस name से board बनाया है, उस पर क्लिक करे
  • फिर new page खुलेगा, “save pin”उस पर क्लिक करे, आपको 2 options दिखाई देगा
  • website है, तो “The web” क्लिक करे, अन्यथा your Device पर क्लिक करे
  • URL डाल दीजिये, और next पर क्लिक कर दीजिये|और last में save पर क्लिक कर दीजिये| आपका pin हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप photos select करके और उसमे link डालकर pinterest social media पर share कर सकते है|

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में पिनटेरेस्ट से जुडी सभी जानकारी दी है उम्मीद है आपको अच्छे से समझ भी आ चूका होगा।  और दोस्तों आपको और नयी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में बता सकते है और हम आपके लिए सरल भाषा में आपके लिए जरूर लेकर आएंगे और अभी तक के लिए  धन्यवाद

 


Related Link:

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular