Database Management System In Hindi नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Database Management System क्या है यदि आप डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम को जानना चाहते हैं तो इससे पहले आपको Database के बारे में जानना जरूरी है तो सबसे हमें यह जान लेते हैं कि Database है क्या और इसका क्या कार्य है यानी कि दोस्तों आपको इस पोस्ट में Database से पूरी जुड़ी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जान ले गए सरल भाषा में आपको इस पोस्ट में बताया गया है जिससे आप आसानी से जान सकते हैं सबसे पहले जानते Database क्या है और डेटा क्या है पहले डेटा के बारे में जानते हैं फ़िर Database के बारे में जानेगे Database Management System In Hindi
- कंप्यूटर का उपयोग किन किन क्षेत्रों में किया जाता है?
- Volatile Or Non-Volatile Me Kya Antar Hai वोलेटाइल और नॉन वोलेटाइल मेमोरी में अंतर हिंदी में
- Utility Software Kya Hai Utility Software In Hindi
- Ubuntu Kya Hai Ubuntu Operating System In Hindi
- Web 3.O Kya Hai Google और Facebook जैसी कंपनियों खत्म
- OTP kya hai (one time password) in hindi
डेटा क्या है
इसका मतलब अत्याधिक लोग जानते हैं यदि आप लोगों को नहीं पता तो इसका मतलब यह है कि किसी कंप्यूटर में जितनी भी इंपॉर्टेंट फाइल्स तथा डॉक्यूमेंट होते हैं उसे डेटा कहा जाता है उदाहरण की तरह समझाएं तो इसका मतलब जैसे आपकी बायोग्राफी उसमें आपका स्टेटस आपका कैरियर सब कुछ आ जाता है वह भी एक डेटा होता है या फिर कहां जाए जितने भी मोबाइल में कांटेक्ट लिस्ट होती है डेटा कहा जाता है तो यहां तक आप लोग समझ चुके होगे आगे जानते Database क्या है Database Management System In Hindi
Database क्या है
Database एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसमें डाटा को व्यवस्थित रूप से स्टोर करने के लिए रखा जाता है Database एक मैनेजमेंट सिस्टम है Database को फाइल सिस्टम पर रखा जाता है और उसी प्रकार बड़े Database को कंप्यूटर पर होस्ट किया जाता है Database में आप Database Management System के साथ अाकड़ाकोष के रूप में संग्रहित किया जाता है
Database Management System क्या है
Database एक रो और कॉलम के रूप में सुरक्षित रहता है जिसके लिए Database को मैनेज करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है Database में आप डिलीट तथा अपडेट और साथ ही एडिट भी कर सकते हैं यूजर डेटा को Retrieve और Manipulate कर सकता है. Database Management System In Hindi
DBMS का इतिहास History of DBMS in Hindi
1960 में सबसे पहला DBMS IBM में advanced किया गया था और IMS (Integrated Management Systems) कहा जाता था, जिसे अपोलो प्रोग्राम के लिए लिखा गया था। जोकी कई जगहों पर उपयोग की जाने वाली मानक Database सिस्टम है। में Charles Bachman ने किया था. यह DBMS नेटवर्क और Hierarchical मॉडल पर बेस्ड था. 1970 में Ted Codd ने IBM के लिए एक DBMS बनाया जो कि दुनिया का पहला Rational मॉडल DBMS था. 1980 में Rational DBMS का उपयोग अधिक होने लगा.
1991 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में MS Access नाम से पहला DBMS इनस्टॉल किया. साल 2000 में Rational Database की नयी पीढ़ी को advanced किया गया जिसका नाम NoSQL है. आज के समय में Vendor DBMS की सुविधायें प्रदान करवा रहे हैं, जिनमें से MS SQL Server, MySQL, Oracle आदि DBMS में से हैं.
DBMS के प्रकार Types of DBMS in Hindi
- Hierarchical
- Network
- Rational
Hierarchical
इसका मतलब श्रेणीबद्ध Database Management System Hierarchical मॉडल में डेटा को Tree Structure के रूप में दर्शाते है. जो कि Parent और Child के रूप में होते हैं. Database Management System In Hindi
Network
इसका मतलब नेटवर्क Database Management System नेटवर्क मॉडल में डेटा को Network Structure के रूप में दर्शाते है. यह भी Hierarchical मॉडल की तरह होता है लेकिन इसमें एक Parent के कई सारे Child होते हैं.
Relation
इसका मतलब सम्बन्ध Database Management System Relation मॉडल Database का मॉडल है, जिसमें डेटा को Row और Column के द्वारा एक टेबल में स्टोर किया जाता है. इस प्रकार के Database को कोई भी यूजर आसानी से समझ सकता है और परमिशन मिलने पर एक्सेस भी कर सकता है. Database Management System In Hindi
Best Database Management Software
Improvado
Microsoft’s SQL Server
Postgre SQL
My SQL
Amazon RDS
Oracle RDBMS
DBMS के फायदे Advantage of DBMS in Hindi
DBMS के जरिये Database को एक्सेस किया जा सकता है.और साथ ही एक साथ में कई यूजर डेटा को एक्सेस कर सकते हैं.
DBMS की सुरक्षा जोर दिया जाता है. DBMS ही Database का Backup लेता है. डेटा को आसानी से दुसरे यूजर के साथ शेयर किया जा सकता है Database Management System In Hindi
DBMS के नुकसान Disadvantage of DBMS in Hindi
- DBMS को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ट्रेनिंग देना जरुरी है.
- इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की Cost अधिक होती है.
- इसमें कई सारे यूजर एक ही समय में प्रोग्राम को एक्सेस कर सकते हैं जिसके कारण कभी – कभी डेटा का नुकसान भी हो सकता है.
DBMS के कार्य Function of DBMS in Hindi
Data Updating
इसमें डेटा को अपडेट करने का प्रोसेस आता है, जिसमें डेटा को Insert, Update, Modify, Delete आदि शामिल हैं.
Data Backup
बैकअप बनाया जाता है ताकि कभी जरुरत पड़ने पर डेटा को Retrieve किया जा सके.
User Administrator
यूजर को रजिस्टर करना, डेटा को सिक्योरिटी देना, डेटा रिकवर जैसी फंक्शन आते हैं.
Data Definition
इस में ऐसे फंक्शन आ जाते हैं जिनके द्वारा Database को अच्छे से manage किया जाता है. जैसे डेटा को Create, Modify, आदि करना
DBMS के घटक Component of DBMS in Hindi
हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
डेटा
यूजर
प्रक्रियाएं
Hardware
हार्डवेयर में कंप्यूटर आता हैं जिनके द्वारा DBMS को स्टोर तथा एक्सेस किया जाता है. कंप्यूटर के कई ऐसे पार्ट DBMS के एक्सेस में काम आते हैं. DBMS को स्टोर करने के लिए तथा स्टोरेज डिवाइस की जरुरत होती है, कंप्यूटर में मौजूद हार्ड डिस्क इसे स्टोर करने का काम करता है. RAM पर DBMS सॉफ्टवेयर चलते हैं और यूजर कीबोर्ड के द्वारा डेटा इनपुट करता है. यह सब DBMS के हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होते हैं.
Software
यह प्रोग्राम का एक समूह होता है जिसके द्वारा Database को मैनेज और कण्ट्रोल किया जाता है. सॉफ्टवेयर यूजर को एक आसान इंटरफ़ेस देता हैं जिससे यूजर Database में कार्य कर सकता है. सॉफ्टवेयर के अंतर्गत DBMS सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम आते हैं. Database Management System In Hindi
Data
Data वह इनफार्मेशन है जिसे Database Management System में स्टोर किया जाता है, या जिसके लिए DBMS को बनाया गया है. बिना डेटा के DBMS किसी काम का नहीं होता है. इसलिए डेटा भी DBMS का एक जरुरी है.
User
यूजर यानी यूजर डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. प्रत्येक यूजर के अलग – अलग काम होते हैं. जैसे इस प्रकार से
- Administrator का काम DBMS को मैनेज करना होता है. DBMS की Securities जैसे कार्य भी करता है .
- Designer को प्रोग्रामर भी कहते हैं क्योंकि इसका कार्य DBMS को डिजाईन करना होता है. डिज़ाइनर कोडिंग में DBMS को डिजाईन करता है.
- End User का काम DBMS में डेटा को स्टोर, अपडेट, डिलीट करने का होता है.
Procedures
DBMS के Procedures में Database को इस्तेमाल करने के लिए निर्देश और नियम होते हैं जैसे DBMS को इनस्टॉल करना, सेटअप करना, Database का बैकअप लेना, DBMS में Login और Log Out करना. Database Management System In Hindi
FAQ: DBMS In Hindi
DBMS का पूरा नाम क्या है?
DBMS का पूरा नाम Database Management System है.
Database का मुख्य उद्देश्य डेटा को संग्रहीत (Store) , पुनर्प्राप्त (Retrive) और प्रबंधित (Manage) करके बड़ी मात्रा में जानकारी प्राप्त करना है।
एक Database प्रबन्धन प्रणाली (DBMS), अभिकलित्र कार्यक्रम के साथ एक सॉफ्टवेयर पैकेज है जो Database के निर्माण, संरक्षण और उपयोग को नियंत्रित करता है। यह संगठनों को विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए आसानी से Database विकसित करने की अनुमति देता है। एक Database डेटा रिकॉर्ड, फाइलों और अन्य वस्तुओं का एक एकीकृत संग्रह है।
किसी भी प्रकार से computer के द्वारा processed नहीं किया गया है, इसलिए इसे “raw data” consider किया जाता है. वहीँ जिन data को computer के द्वारा process किया गया होता है उसे “cooked data” कहा जाता है
तो यहां तक दोस्तों हमारा यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ आ चुका होगा ऐसे ही जानकारी लेने के लिए आप मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें जिससे मैं आप लोगों के लिए जो भी ब्लॉग पोस्ट बनाऊं आप तक पहुंच सके