Sunday, October 6, 2024
HomeTechnology Updates1 दिसंबर आज से Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर...

1 दिसंबर आज से Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल





11:02:37

1 दिसंबर आज से Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

आज के दिन भारतीय रिजर्व बैंक एक नया सिक्का लॉन्च कर रही है Digital Rupee Launch RBI की ओर से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) में जारी किया जाएगा, जिसमें पेपर करेंसी और सिक्के जारी किए जाते हैं.  यह रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकता है इससे पहले होलसेल ट्रांजेक्शन के लिए इसे लॉन्च किया गया था 

केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बयान में डिजिटल करेंसी के खुदरा उपयोग संबंधी पायलट परीक्षण की घोषणा की है. इस पायलट परीक्षण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के आठ बैंक शामिल होंगे. रिटेल डिजिटल रुपया (Retail Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा. आरबीआई ने कहा कि एक दिसंबर को क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) में कुछ ही जगहों पर यह परीक्षण किया जाएगा. इसमें ग्राहक एवं बैंक मर्चेंट दोनों शामिल होंगे 1 दिसंबर आज से Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल 

सबसे पहले समझें e₹ क्या है?

e₹ करेंसी का डिजिटल रूप है जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर Based है। ये दो तरह की है- CBDC होलसेल और CBDC रिटेल। इसकी वैल्यू भी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होगी। इसको भी फिजिकल करेंसी की तरह ही एक्सेप्ट किया जाएगा। e₹ को मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा। इसे रखने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी।

परीक्षण की शुरुआत देश भर के चार शहरों में चार बैंकों शामिल होगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से की जाएगी.जिसके बाद चार अन्य बैंक – बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी इस परीक्षण में शामिल होंगे. तो चलिए पहले  यह जानलेते है कि आप कैसे रिटेल डिजिटल रुपया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Retail Digital Rupes का उपयोग मोबाइल फोन और  डिजिटल वॉलेट के माध्यम से  लेनदेन के लिए  किया जा सकता है. Digital Currency में लेनदेन व्यक्ति-से-व्यक्ति जिसे P2P कहा जाता है 1 दिसंबर आज से Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M के बीच किया जा सकता है. आरबीआई के डिजिटल रुपया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट केवल डिजिटल करेंसी में ही लेनदेन कर सकते हैं

Black Friday Sale: इस दिन ही क्यों मिलती है सभी स्टोर्स पर बंपर छूट, जानिए क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल

 

 







RELATED ARTICLES
4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular