Monday, October 7, 2024
HomeTechnology UpdatesDNS क्या है, डोमेन नाम सिस्टम काम कैसे करता है (DNS Full...

DNS क्या है, डोमेन नाम सिस्टम काम कैसे करता है (DNS Full Form In Hindi)

हेलो दोस्तों आज हम आप सब के लिए ये पोस्ट DNS क्या है ? लेरकर आय है उम्मीद करते है की आप को ये पोस्ट DNS क्या है ?जरूर पसंद आएगी इस पोस्ट में हमने इसकी पूरी जानकारी दी है और आप आपने दोस्तों को भी ये पोस्ट DNS क्या है ? शेयर करें तो दोस्तों पोस्ट को शुरू करते है की DNS क्या है ? in hindi

मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है (उपयोग और उदाहरण) Mainframe Computer In Hindi

10 + Best Free Online Computer Courses with Certificate in Hindi

DNS क्या है, डोमेन नाम सिस्टम काम कैसे करता है 

Domain Name System Kya Hai In Hindi: आज हम आपको DNS क्या है और  DNS काम कैसे करता है, DNS को किसने बनाया।  DNS के प्रकार तथा DNS से जुडी  अलग अलग तरह  की जानकारियों पर खुलकर बात  करेंगे.

आप टेक्नोलॉजी और Internet को अच्छे से जनना चाहते हैं तो DNS के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि Internet Surfing में सबसे बुनियादी DNS ही होता है क्योंकि DNS मानव के द्वारा समझे जाने वाले Language का अनुवाद मशीन भाषा में करता है.

DNS को आप Internet की एक फोनबुक समझ सकते हैं आपके एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की फ़ोनबुक की तरह काम करता है. जिस तरह आप अपने मोबाइल में किसी नंबर पर कॉल करने के लिए नंबर को याद नहीं करते बल्कि उस नंबर को अपने मोबाइल में नाम से Save करते हैं, इसी तरह  Internet में वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए IP एड्रेस के जगह पर डोमेन नाम को याद रखते हैं. यह सब DNS के साथ पूरा हो पाता है।

अगर आप DNS के बारे में बहुत आसान भाषा में समझना चाहते हैं जो हम लिख रहे है उसको ध्यान  से पढना होगा. तो चलिए अब शुरू करते हैं DNS किसे कहते हैं हिंदी में विस्तार से

DNS यानि कि Domain Name System एक ऐसी प्रणाली है जो Domain Name को IP एड्रेस में Convert करता है, जिससे वेब ब्राउज़र यूजर से पूछ  के वेबसाइट से इनफार्मेशन लेकर यूजर को दिखा पाते हैं।

सभी डिवाइस जिसमें यूजर Internet को एक्सेस कर सकते हैं, उन सभी का एक यूनिक IP एड्रेस होता है जो कि IPv4 (198.15.48.17) या IPv6 (2100:Cb05:1840:1:D121:F8c2) के फॉर्मेट में होता है.

सभी डिवाइस के IP एड्रेस को याद करना सामान्य इंसान के बस की बात नहीं है, इसलिए Internet में वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए Domain Name बनाया गया शब्दों के रूप में होता है. इन डोमेन नाम को एक सामान्य इंसान याद रख सकता है और ब्राउज़र के साथ आसानी से किसी भी वेबसाइट तक पहुँच सकता ह।

लेकिन सॉफ्टवेयर शब्दों के रूप में डोमेन नाम को नहीं पहचान सकता है इसलिए यहाँ पर DNS का इस्तेमल           होता है, DNS शब्दों में लिखे गए डोमेन नाम को अंकों में लिखे गए IP एड्रेस में बदल देता है और वेब ब्राउज़र IP एड्रेस के साथ समझ जाते हैं कि यूजर किस वेबसाइट तक पहुँचाना चाहता है।

 DNS एक ऐसा सिस्टम होता है जो डोमेन नाम को कंप्यूटर के साथ समझे जाने वाले IP एड्रेस में बदलता है. आगे DNS की काम करने के साथ आप इसे अच्छे से समझ जायेंगे।

DNS का फुल फॉर्म (DNS Full Form in Hindi)

DNS का पूरा नाम (फुल फॉर्म) Domain Name System होता है. हिंदी में इसे डोमेन नाम प्रणाली भी कहते हैं।

DNS का इतिहास (History of DNS in Hindi)

  • जब Internet नया – नया आया था । तो इतनी अधिक वेबसाइट नहीं आई थी।  इसलिए वेबसाइटों को उनके IP एड्रेस के साथ ही पहचाना जाता था। लेकिन जैसे – जैसे Internet का बढ़ता गया।  बहुत सारी वेबसाइट Internet पर बनने लगी। और वेबसाइटों का IP एड्रेस याद रखना बहुत न मुमकिन हो रहा था।
  • इसी समस्या के समाधान के लिए 1980 में अमेरिका के कंप्यूटर वैज्ञानिक Paul Mockapetris ने DNS को  बनाया गया।  DNS के आने से IP एड्रेस को एक डोमेन नाम दिया गया जिसे कि आम इंसान आसानी से इसे याद रख सकता थ।  बस यही से DNS की शुरुवात हुई।

DNS कैसे काम करता है (How Does DNS Work in Hindi)

  •  आपने समझा कि DNS डोमेन नाम को IP एड्रेस में बदलता है।  जितनी भी डिवाइस में आप Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं उन सभी का एक IP एड्रेस होता है जिसके साथ  डिवाइस को Internet पर खोजा जाता है, जिस तरह हर एक घर का अपना यूनिक एड्रेस होता है जिसके साथ उसे आसानी से खोजा जा सकता है।इसी तरह से Internet में डिवाइस का IP एड्रेस भी है।
  • जब आप अपने वेब ब्राउज़र में कोई डोमेन नाम या वेब एड्रेस टाइप करते है।  आपके सामने रिजल्ट दिखाने से पहले कंप्यूटर अनेक प्रक्रियाओं से गुजरता है। सबसे पहले DNS डोमेन नाम को IP एड्रेस में Convert करता है, जिसके साथ कंप्यूटर समझ पाता है कि यूजर किस वेबसाइट को एक्सेस करना चाहता है।
  • IP एड्रेस को पहचानने के बाद कंप्यूटर Local Cache में आपके साथ  सर्च की गयी वेबसाइट को खोजता है. Local Cache में आपके साथ हाल में ही सर्च की गयी सभी इनफार्मेशन Save रहती हैं।
  •  वेबसाइट Local Cache में मिल जाता है तो कंप्यूटर परिणाम आपके सामने ब्राउज़र में दिखा देता है। और यदि Local Cache में वह इनफार्मेशन नहीं मिलती है तो कंप्यूटर Request को ISP (Internet Service Provider) के पास भेज देता है. ISP में सर्वर Cache में लगभग सभी Popular वेबसाइट की जानकारी होती है.
  • अगर कंप्यूटर को यूजर के साथ खोजी जाने वाली वेबसाइट यहाँ मिल जाती है तो कंप्यूटर यूजर को वह वेबसाइट दिखा देता है और सर्चिंग यहीं पर ख़त्म  हो जाती है।
  •  अगर वेबसाइट यहाँ भी नहीं मिलती है तो आपको Query DNS Root Name Server के पास चली जाती है. हर डोमेन का अपना एक Name Server का Set होता है।
  • Name Server के पास डोमेन की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. Domain Name Server यूजर की Request को Review करता है और उसे आगे Authoritative Name Server के पास भेज देता है. और वह डोमेन से जुड़े IP एड्रेस का पता करने के बाद जानकारी को आप के  पास भेज देता है। और आप वेबसाइट को एक्सेस कर पाते हैं।
  • यह पूरी प्रोसेस डोमेन नाम को वेब ब्राउज़र में टाइप करने से लेकर वेबसाइट के ब्राउज़र में Open होने तक की है. जिसे कि पूरा होने में सेकंड नहीं लगता है।

DNS के प्रकार (Types of DNS in Hindi)

DNS मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –

1 – सार्वजनिक डोमेन नाम प्रणाली (Public DNS)

Public DNS को Internet सर्विस प्रदाता वेबसाइट ओनर के साथ आम जनता के लिए कराती हैं।  इसका मतलब है कि आपकी कोई वेबसाइट है। तो दुसरे लोग भी इसके DNS को जान सकते हैं। और इसे एक्सेस कर सकते हैं।

2 –निजी डोमेन नाम प्रणाली (Private DNS)

Private DNS सभी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, इन्हें केवल वेबसाइट ओनर को ही प्रदान करवाया जाता है. यह DNS फ़ायरवॉल के साथ सुरक्षित रहते हैं. यह DNS उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपनी वेबसाइट को आम जनता तक नहीं पहुँचाना चाहते हैं।

DNS रिकॉर्ड क्या होता है (What is DNS Record in Hindi)

DNS अपने पास डोमेन नाम और IP एड्रेस की सारी जानकारी अपने तरीके से रखता है जिसे कि DNS Record कहा जाता है।  DNS रिकॉर्ड अनेक तरह के होते हैं जैसे कि A, AAA, CNAME, MX, TXT, NS इत्यादि।

 

तो दोस्तों आप के उम्मीद करते है की आप को ये पोस्ट DNS क्या है ? जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट पेमेंट गेटवे क्या है? को पढ़ने के बाद आप को DNS क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular