Saturday, April 20, 2024
HomeBloggingFREE Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial In Hindi

FREE Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial In Hindi

Yoast SEO Plugin Setup In Hindi  नमस्कार दोस्तों आज मी आपको Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial लेकर आये है यदि आप इस प्रोसेस को समझलेगे तो आप खुद अपने वर्डप्रेस पर यह सेटअप कर सकते है। और Yoast SEO Plugin Help से आप अपनी Website का Seo कर सकते है। Yoast Seo Plugin से आपकी वेबसाइट को Bing और Google पर Rankकरने में Help मिलेगी. वेबसाइट की दुनिया मे हर एक Blogger के पास जिसने WordPress में अपनी Website को Install किया है  Yoast SEO Plugin Setting Kaise Kare

Yoast SEO Setup Kaise Kare 

इसमें मेने आपको easy process समझाया है जिसे आप easily कर सकते है। FREE Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial In Hindi 

Yoast SEO Plugin की Help से आप एक Successful Blogger बनाने और एक SEO Friendly Blog पोस्ट लिख पाएंगे वो भी आसानी से। 

Yoast SEO plugin के Features 

ब्लॉग को optimize करने के लिए  ब्लॉग yoast Seo plugin का ही यूज़ करते है यह एक दम फ्री है और बेस्ट भी है। इसमें आपको कई फीचर मिल जायेंगे जिसे यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते है आइए थोड़ा इसे विस्तार से जानते है। 

How to Install Yoast Seo Premium Plugin

  • Yoast Seo Plugin को Install करने के लिए आप को WordPress Dashboard में जाना है।
  •  Plugin की Option पर Click करना है, Search Box में आप Yoast Seo Type करना हैं।
  • Premium Plugin को Install करना चाहते हैं तो आपको Upload Plugin पर जा कर के इसे Upload करना होगा।

Yoast Seo Plugin के 2 Version है। पहला Free और दूसरा Premium. में आपको मिलेगा 

आपको इस Plugin के प्रीमियम Version के बारे में आपको केवल इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी ध्यान से मेरे बताये गए प्रोसेस को समझना है। । अगर आपको इसके Premium Plugin को Install करना है तो आप यहां Comment कर सकते है। जैसा इमेज में दिखा रखा है।

यह Yoast SEO Premium Plugin की Setting पहली Setting के लिए General Tab को क्लिक करें.

इसके बाद आप Dashbord पर जाकर इससे Releted किसी भी Problem को Solve कर सकते हैं। यह पर आपको नाटिफिकेशन भी मिल जाता है।

इसके बाद Features के Option पर क्लिक कीजिए।

FREE Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial In Hindi

How To Install Yoast Seo Premium Plugin

  • पहले आपको Features में Option SEO Analysis को ON करे इसके बाद Readability Analysis को  OFF करदे।
  •  Readability Analysis को  OFF करदे
  •  Cornerstone Content को OFF करदे
  •  Text Link Counter को भी OFF रखे
  • Insights Option को ON रखे
  • Link Suggestions को ON रखे
  • XML Sitemap को ON जरूर करना है।
  • Ryte Integration को OFF कर देना है।
  • Admin Bar Menu को OFF करके रखे 
  • Security: No Advanced Setting For Authors को  ON करना है
  • Features की Setting हो जाने के बाद Save Changes करना है।
  • अब आपको Webmaster Tools पर क्लिक करना है
Yoast SEO Plugin Setting Hindi

Webmaster tools setup

Webmaster Tools की Help  से website को Google Bing Search Engine में Submit है।

Search Appearance setting

  • Appearance पर General Setting Open करे।
  • Tittle Separator को आपको Defalt ही रहने देना है।
  • SEO Title आपको यहा पर अपनी वेबसाइट का डालना होगा।
  • Meta Description आपको यहां पर अपने ब्लॉग के बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होगी कि आपका ब्लॉक किस टॉपिक पर है।
  • Personal Info अगर आपका खुद का ब्लॉग है तो पर्सनल सिलेक्ट कर अपना नाम लिखना है और सेव चेंज कर लेना है।

Content Types

Yoast SEO के लिए यह Option बहुत ही खास है। इस Option की Help से यह पता चलता है कि Blog Post, Pages को Search Engine में Show करनी होगी या नही।

  • सबसे पहले आपको Show Post In Search Results को  YES करना है।
  • इसके बाद आपको Date In Snippet Review को भी Show Select करना है जिससे आपकी Post डेट भी Search Engine पर दिखाई देगी।
  • दोस्तो Yoast SEO Meta Box को भी Show Option पर रखना है।

Last में आपको Save Changes पर Click कर सेव करना है।

MEDIA Option

  • MEDIA Option में आपको Media & Attachment URLs को Yes करना है।
  • Texonomies कुछ सेटिंग करनी पड़ती है Basically अगर आप Category Or Tags को Search Results में Show करना चाहते हैं तो इसका Use कर सकते हैं। आपको मेरे हिसाब से Disable रख सकते हैं।
  • Categories यानी (Category) को आपको  NO करना है।
  •  Yoast SEO Meta Box में Hide रखना है।
  • Tags में भी आपको Show Tags In Search Result में  NO Select करना है।
  •  Yoast Meta Box को आपको Hide रखना है।
  • Format में  Disabled रख सकते हैं।
  • ओर इसके बाद आपको  Category URLs में कुछ Change करेंगे तो कर सकते हैं। आप Remove भी Select कर सकते है।
  • Archives Option में आपको Disable Select करना है।

FREE Yoast SEO Premium Plugin Setting Tutorial In Hindi यह तक यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद है आपको मेरा बताया गया प्रोसेस अच्छे से समझ आया होगा यदि आप ऐसे ही नए नए और अच्छी जानकारिया पढ़ना चाहते है तो Jugadme.in को सब्सक्राइब करे जिसे में जब भी आपके लिए नया ब्लॉग पोस्ट बनाऊ आप तक पहुंच सके।

RELATED ARTICLES
5 8 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular