Friday, May 3, 2024
Homeजानकारियाँफ्रेंडशिप डे कब है 2023 निबंध इतिहास शायरी कविता | Friendship Day...

फ्रेंडशिप डे कब है 2023 निबंध इतिहास शायरी कविता | Friendship Day History Shayari in hindi

भारत में फ्रेंडशिप डे कब है

भारत में फ्रेंडशिप डे कब है  हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित। आज में आपको बताने जा रहा हू की फ्रेंडशिप डे कब है 2023 निबंध दोस्ती का रिश्ता सबसे अच्छा माना जाता हैं. दोस्ती जीवन का अभिन्न अंग हैं बिना दोस्त के जीवन अधूरा होता जैसे हमको जीवन में किसी न किसी का साथ चाहिए होता है फ्रेंडशिप डे कब है 2023 निबंध इतिहास शायरी कविता



 

वह  हमारे साथ  जीवन का अच्छा से अच्छा काम में आता है और कुछ बुरा होता भी है तब भी हमारा साथ देते है लिकेन वह हमरा हर चीज में साथ देते है इसलिए वह हमारे दिल में जगह बना लेते हैं और बिना कुछ पता होये हमरे साथ देते है हैं. दोस्ती करना तो आसान है  लिकेन उसको हर कोई नहीं निभा पता इसलिए हर कोई इसे अच्छे से नहीं निभा पता इसलिए सच्चा दोस्त बार बार नहीं मिलता. इसलिये अपने उस खास दोस्त को फ्रेंडशिप डे की बधाई देना ना बिलकुल भी न भूले

 फ्रेंडशिप डे का इतिहास

  • नाम फ्रेंडशिप डे
  • शुरुआत कब हुई (सन 1935 में)
  • कोन से देश से शुरुआत हुआ (अमेरिका)
  • किसके द्वारा किया (यूएस कांग्रेस सरकार द्वारा)
  • दोस्तों के लिए करा
  • उद्देश्य (दोस्ती को बढ़ावा एवं सम्मान देना)
  • 2023 मे 6 अगस्त के दिन मनाई जाएगी अगस्त के पहले रविवार को मनाया जायेगा।





फ्रेंडशिप डे कब है 2023 निबंध इतिहास शायरी कविता – फ्रेंडशिप डे की शुरुवात 1935 में की गई थी.उसे टाइम वर्ल्ड वार का समय  चल रहा था उस वक्त भहुत जरूरत थी। की दोस्ती की भावना सभी के भीतर जागे की. जैसे पहले लोग एक दूसरे पर भारोसा करते थे वैसे ही पहले की तरह भरोसा करे और दुसरे देश से जुड़ सके. इसी कारण US कांग्रेस ने एक दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना निश्चित किया.और अगस्त के पहले सन्डे को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाने लगा. इस तरह इस खास दिन को सभी देशो ने अपनाना शुरू कर दिया. धीरे- धीरे कई देशो ने अगस्त के पहले सन्डे को दोस्ती के नाम कर दिया. इस तरह से खुबसूरत रिश्ते की शान और  ज्यादा बढ़ गई. इसकी बढती लोकप्रियता को देख US ने 1997 में विनी द पूह कार्टून करैक्टर को फ्रेंडशिप डे का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया.




फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है (Friendship Day)

हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त का पहला रविवार को मनाया जाता है. इस दिन दोस्त एक दुसरे को गिफ्ट भी देते हैं. जिनसे उन तौहफो से यादें जुड़ जाती हैं. तोहफों की कीमत नहीं देखि जाती है उसके पीछे छिपी  भावना देखी जाती है

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है





वक्त कैसा भी हो लेकिन पर दोस्त हमेशा साथ होते थे,और होते रहेंगे. कई रिश्ते तो खून के कारण बनते हैं पर दोस्त का रिश्ते तो विचारों और अहसास के कारण बनते हैं. एक दुसरे की अच्छी बुरी आदते जानते है उसको को अच्छे से समझते है तब जाके दोस्ती अच्छी बनती है और जीवन भर इस अनमोल रिश्ते को निभाते हैं. इसी रिश्ते को सम्मान देने के लिए यह फ्रेंडशिप मनाया जाता है.

फ्रेंडशिप डे कैसे मानते हैं (Friendship Day Celebration)

फ्रेंडशिप डे के दिन सभी लोग अपने दोस्तों से मिलते हैं. चाहे वे कितने भी पुराने क्यों न हो या कितने भी नए क्यों न हो. सभी से मिलकर उन्हें फ्रेंडशिप की बधाई देते हैं, और उनके साथ में अपनी याद के लिए कुछ तोहफे भी देते हैं.ताकि वो इस अच्छे टाइम को भी कभी ना भूले  दोस्तों के साथ बाहर घुमने जाते हैं. पार्टी करते हैं.



 

(दोस्तों  के लिए प्यारी सी कहानी )

दोस्तों शायरी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. यदि हमारे कोई मित्र नहीं हैं तो हम एक दिन भी अकेले नहीं रह सकते हैं क्योंकि हम सभी अपने दोस्तों के साथ कुछ गुप्त विचार शेअर करना चाहते हैं. यह फ्रेंडशिप शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए लिखी गई है. दोस्तों की याद आ रही है तो आज ही उनसे आपकी भावनाओं को बाँटिये ढेरों फ्रेंडशिप अपने दोस्तों से कजे पास जाक मानिये



RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular