Instagram Threads क्या है-दोस्तों अपने सही सुना ट्विटर का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर उसके सामने आ चूका है।में विशाल सिंह आज आपको थ्रेड app के बारे में बताने जा रहा हूँ। यहाँ हम बात कर रहे है Instagram Threads की meta ने Instagram Threads App को लांच कर दिया है जोकि android एंड ios दोनों पर उपलब्ध है। जहा twitter ने अपने एप्लीकेशन में भोत सरे बदलव लाये है वही उसके राइवल meta ने Threads को करीब 100 देशो मे रिलीज़ कर दिया है। इंस्टाग्राम की तरह इसमें भी लोग एक दूसरे को फॉलो कर सकेंगे साथ ही अपने दोस्तों व् क्रिएटर्स के साथ कनेक्ट भी कर सकेंगे।
अब users अपने instagram account system के base पे इस app को use कर सकेंगे। वही फंक्शन्स जैसे शेयर , टेक्स्ट अपडेट , पोस्ट लिंक्स , रिप्लाई , रिपोर्ट और पब्लिक के साथ ज्वाइन भी कर सकते है। यदि आपको Instagram थ्रेड्स के बारे में जानने में उत्सुक है तोह बनने रहिये हमारे साथ हम आपको Instagram थ्रेड्स से जुडी छोटी छोटी बातो की जानकारी देने जा रहा हूँ।
Quick Links
Threads App क्या है?
Instagram Threads क्या है-यह एक टेक्स्ट बेस्ड app है मतलब जहा इंस्टाग्राम पर आप सिर्फ फोटो एंड विडोज़ ही उपलोड कर सकते है थ्रेड पर आप फोटो , वीडियोस , के साथ साथ लिंक व् टेक्स्ट भी पोस्ट कर सकते है। यह एक micro blogging
aap है जो आगे चल कर twitter के साथ compete कर वाला है। यह फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के द्वारा develop किया गया है।
Threads App के फीचर्स
अवेलेबिलिटी और एक्सेसिबिलिटी ( Availability और Accessibility )
Instagram Threads क्या है-थ्रेड अभी के समय में दोनों एंड्राइड और ios पे avaliable है। हलाकि थ्रेड को अभी सिर्फ मोबाइल पे ही इस्तेमाल किया जा सकता है इसे डेस्कटॉप पर अभी एक्सेस नहीं किया जा सकता
Limit and Media शेयरिंग
Instagram Threads क्या है-ट्विटर की ही तरह थ्रेड पे भी टेक्स्ट पोस्ट की सुविधा प्रदान की गयी है। यूजर अधिकतम 500 कैरेक्टर्स में पोस्ट कर सकते हैं।
इस वजह से यूजर अपने थॉट्स , आइडियाज को अच्छे ढंग से पेश कर सकते है। वही इसमें आप पोस्ट भी अपलोड कर सकते है और 5 मिनट्स की वीडियोस को भी अपलोड कर सकते है।
Integration with इंस्टाग्राम
Instagram Threads क्या हैथ्रेड की सबसे अच्छी बात ये इसका सबसे बेहतरीन फीचर यही है की ये इंस्टाग्राम के साथ बड़ी अच्छी तरह से काम करता है। जैसे की यदि आपके पास पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है तोह आपको थ्रेड पे अकाउंट क्रिएट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी यह ऑटोमेटिकली आपके इंस्टग्राम अकाउंट से कनेक्ट करके आपकी प्रोफाइल बना दगा जिसे आप आसानी से लॉगिन सर सकेंगे।
इसका एक और फायदा है की जब तक आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम रहेगा तब तक अप्पको थ्रेड पे पासवर्ड नहीं देना पड़ेगा यानि पासवर्ड की भी झंझट नहीं होगी।
Privacy सेटिंग्स
जैसे ही आप लॉगिन करते है आपने थ्रेड app पे आपको एक क्लियर लिस्ट दिखाई दे जाएगी की आपने किन किन लोगो को इंस्टाग्राम पे फॉलो किया हुआ है।
यह इस लिए भी सहायक है क्युकी यह आपकी मदद करेंगे ये चुनाव करने में की आपको किन लोगो को फॉलो करना है थ्रेड अप्प पे। यह आप पे depend करता है की कितने लोगो को फॉलो करना चाहते है।
thread आपको अपनी profile में privacy customisation के भी features प्रदान करता है
Ad-Free Experience (For Now)
Instagram Threads क्या है-अभी के समय में आपको thread पे किसी भी तरह की advertisement नहीं दिखाई जाती। जिसकी वजह से user experience बहुत enhance हो जाता है।
लेकिन Threads की बढ़ती popularity और बढ़ते user base के कारण Meta आगे चलकर भविष्य में ads अपने प्लाट्फ़ोर्म पर ला सकता है
क्या Meta की Thread Twitter का एक Competitor बन सकता है?
Instagram Threads क्या है-देखा जाये तोह जी है दोस्तों meta की thread twitter के लिए direct competition बन सकती है। और यह हैरानी की बात नहीं होगी अगर थ्रेड को ट्विटर से जायद user attention मिलने लगे। और ऐसा होते ही सभी news publishers, politicians और दूसरे high-profile individuals ट्विटर से थ्रेड पे भी शिफ्ट कर सकते है। तो इसी के साथ में अलविदा लेना चाहुगा आप सबसे।
धन्यवाद
Also Read