Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: सोशल मीडिया पर यह दोनों काफी चर्चा में रहते है और कई लोगो के मन में यह सवाल आ गया होगा की यह आखिरकार इन youtuber के बीच क्यों हो रही है बहस Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra अपनी अपनी फिल्ड में काफी लोकप्रिय है तो आज एम् आपको इन बीच की Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy बताउंगी तो आइए जानते है
Quick Links
कौन है Sandeep Maheshwari?
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में काफी नाम कमा चुके हैं. संदीप युवाओं को आगे लाने के लिए, उनके भविष्य को लेकर उन्हें निराशा से बाहर निकालने के लिए कई जगह सेमिनार भी आयोजित कराते हैं. उनका free Motivational life changing सेमिनार्स’ काफी प्रसिद्ध है. 34 वर्षीय संदीप अपने जीवन में कई संकटों का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुँचें है संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 28 मिलियन से ज्यादा Subscribers उनके साथ जुड़े हुए हैं।
नाम (Name) | संदीप माहेश्वरी |
व्यवसाय (Business) | फोटो ग्राफर, उद्यमी, पब्लिक स्पीकर |
कुल संपत्ति (Net worth) | 26 करोड़ |
जन्म तारीख़ (Date of Birth) | 28 सितम्बर 1980 |
कौन है Vivek Bindra?
Vivek Bindra भारत में लोकप्रिय YouTuber, Motivational Speaker और Entrepreneur हैं जो कि Bada Business कंपनी के फाउंडर भी है। और साथ ही विवेक बिंद्रा अपनी बिजनेस वीडियो और मोटिवेशनल वीडियो के कारण यूट्यूब पर तथा अन्य सोशल मीडिया ,पर चर्चा में बने रहते है लोगों को उनकी बिजनेस से जुड़ी वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है यही कारण की वह इतने लोकप्रिय है
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy की शुरुआत
इस कमेंट में देख सकते है की संदीप मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ से आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी हुई हैं और दूसरी तरफ आप मेरे घर पर अपने एम्प्लाइज को भेज रहे हो, वो भी केवल एक बार नहीं बार बार तो क्या में आपकी धमकियों से डर रहा हूँ
Vivek Bindra का आया ये जवाब
कम्युनिटी में जवाब दिया की आपने मुझे अपने शो में Invite किया था, जहां पर मैंने आपके हर एक सवाल का जवाब दिया था। इसी तरीके से मैं आपके शो पर आने के लिए दोबारा से तैयार था और हर एक चीज खुलकर शेयर करने वाला था
मैं आपको चैलेंज करता हूं इसके लिए पर क्या आपके पास इतना दम है कि आ सच्चाई को देख सको।
और साथ ही आपने मेरे नंबर को ब्लॉक किया हुआ है और आपने, अपनी कम्युनिटी पोस्ट पर हमारे 5000 पॉजिटिव कमेंट्स को भी डिलीट किया है। मैंने आपके घर पर अपने डायरेक्टर और स्टाफ को भेजा था ताकि वह आपसे मेरी एक अपॉइंटमेंट रख सके और बात कर सके
तो आपको पूरी जानकरी मिल चुकी है आप अब बताइये आपकी क्या राय है और ऐसे Controversy जानने के लोए हमारे वेबसाइट पर बने रहे और अन्य जानकारिया जानते रहे