Saturday, September 21, 2024
Homeपैसे कमायेंFlipkart Shopsy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Flipkart Shopsy App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Flipkart Shopsy App क्या है- आज के समय सोशल मीडिया पर हर कोई इस्तेमाल करता है तो ऐसे में फ्लिपकार्ट shopsy नाम से एक ऐप है जिसमें आप इन्वेस्ट करके और इसमें आप प्रोजेक्ट को बेच सकते हैं एप्लीकेशन में प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के द्वारा बेचा जाता है जिसके बदले में आपको प्रत्येक प्रोजेक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है Flipkart Shopsy App क्या है 


शॉपसी एप क्या है

फ्लिपकार्ट शॉपसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप संपर्क कर सकते हैं और ऑनलाइन अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप की सहायता से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रोज एक्टिवेट सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपका अकाउंट बनाना होगा

एप्लीकेशन का नाम Shopsy By Flipkart
कैटेगरी  Shopping & Earn Money
प्ले स्टोर रेटिंग  4.3 Star/5 Star 
कुल डाउनलोड  50 लाख से अधिक 
प्ले स्टोर लॉन्च डेट  14 जून 2021
किसके द्वारा लांच की गयी   Flipkart Internet Private Limited

 

और यह ऐप 14 जून 2021 में फ्लिपकार्ट द्वारा लांच किया गया और वर्तमान में शॉपसी ऐप से 50 लाख से अधिक User’s है

शॉपसी ऐप डाउनलोड कैसे करें

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे आप बाकी के एप्लीकेशन या कोई ऐप डाउनलोड करते हैं उसी तरह आप भी शॉपसी डाउनलोड कर सकते हैं 


शॉपसी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं

Flipkart Shopsy App क्या है- पहले अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करें और इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करके start earning का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है

  1. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर fill करना है और इसके बाद आप कंटिन्यू की ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
Flipkart Shopsy App क्या है 
Flipkart Shopsy App क्या है

2. अब आप इसमें रजिस्टर नंबर आ पर आपको एक ओटीपी आएगा यानी कि जो नंबर आप फिल करेंगे उस पर आपको एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) रिसीव होगा

3. वह ओटीपी आप फिल करके वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं

4. इसके बाद आप ओटीपी वेरीफाई होने के बाद तेज पर पहुंच जाएगा और अपना अकाउंट क्रिएट कर चुके हैं

Shopsy App पर प्रोडक्ट कैसे बेचें   Shopsy Seller Account

यह आपको यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी मिल जाएगी आपको जिस भी category मैं प्रोडक्ट बेचना है उस पर आप click कर सकते हैं

अब आपको प्रोडक्ट को बेचना है तो उसके लिए आप क्लिक करें यहां पर आपको प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा सभी डिटेल fill करनी होगी


उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है और यहां पर आप प्रोडक्ट की फोटो प्रोडक्ट की डिटेल से के पास चली जाती है और यहां पर प्रोडक्ट खरीदने का लिंक दोस्तों तक नहीं पहुंचता Flipkart Shopsy App क्या है 

  • यानी कि जिसकी व्यक्ति को प्रोजेक्ट पसंद आता है वह डायरेक्ट जाकर ऑर्डर देता है या फिर product पर क्लिक करके add to Cart 🛒 के ऑप्शन पर क्लिक कर देता है
  • यहां पर आपको अपना मार्जिन की ऑप्शन पर click करना है और place order ऑप्शन पर क्लिक करना
  • अब आपको कस्टमर का नाम मोबाइल नंबर या एड्रेस fill करके सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देना
  • आपको आर्डर की डिटेल्स दिखाई देगी उसी को पढ़कर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको केवल पेमेंट डिटेल भरकर आर्डर प्लेस के ऑप्शन पर क्लिक करना है

यहां से आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा इसके बाद रिटर्न पॉलिसी खत्म होने के बाद कमीशन आपको मिल सकता है यानी कि आपके अकाउंट पर कमीशन मिल सकता अगर आपका फ्रेंड ऑर्डर return करवाता है तो आपको कमीशन नहीं मिलता





Shopsy App पर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल 

Q:- Shopsy App पर कम से कम कितने पैसे निकाल सकते है?

Shopsy App से आप कम से कम 100 रुपये निकाल सकते है.

Q:- Shopsy App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Shopsy App का कस्टमर केयर नंबर 1800 208 9898 है.

इन्हें भी पढ़े 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Alisha
8 months ago

I want to express my sincere gratitude for thoroughly discussing this subject. Your analysis has provided me with a profound insight, truly expanding my perspective.
Get Free Registration for <a href=”https://iplayboy.in/”> Call Boy Job </a> | Join iPlayboy for New Year Offer

Most Popular