Sunday, September 15, 2024
HomeComputer & TechnologyThopTV APK Download Kaise Kare, ThopTV APK Download Latest Version v50.8.0 (2022)

ThopTV APK Download Kaise Kare, ThopTV APK Download Latest Version v50.8.0 (2022)

आइए जानते है एक नयी जानकारी के बारे में ThopTV APK Download Kaise Kare, ThopTV APK Download Latest Version v50.8.0 (2022) इसमें पहले लोग टीवी शो देखते थे।  तो ऐसे इस ऐप के बारे में आपको समझ नहीं आएगा आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तब ही आपको यह समझ आएगा तो चलिए जानते है।





ThopTV APK Kya Hai 

ThopTV APK Download Kaise Kare: ThopTV एक ऐसा platform है जिसकी help से आप online सभी तरह की Sports, News, video, tv show, supports etc.. live देख सकते हैं और यह application mobile और computer दोनों के लिए use किया जा सकता है। Thop TV एक free platform है जिसकी help से आप world भर के almost सभी TV Channel free में live देख सकते हैं और जैसे ही World Cup IPL. जैसे tournament held होते हैं तब Thop TV Download करने वालों की number में तेजी से increase होता है। आज के Time में ThopTV Apk Download को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है ThopTV APK Download Kaise Kareकि इसमें आप हर Show Live और free में देख सकते है। यदि हम easy words में इस App के बारे में बात करें, तो यह एक free में Live IPL Match देखने वाला एक best App है। तो क्या आप भी इस best app को use कर इसकी services का profit उठाना चाहते हैं, यदि हां तो आप इसे काफी easy से ThopTV Download कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह app आपको play store पर दिखाई नहीं देगा। 

App Name ThopTV
Version v50.8.0
Size 18 MB
Developer Thopster Athen
License Free
Supported Android
Category Entertainment
Downloads 5,623,566+

 

ThopTV APK Download Kaise Kare

यदि आप भी ThopTV Old Apk की सभी services का profit उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इसे Download करने की जरूरत होगी। लेकिन ThopTV APK Download करने से पहले हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ThopTV Download Quora को केवल android phone users use कर पाएँगे। इस App को आप चाहे तो official site से काफी easy से अपने android phone phone में Download कर सकते हैं। 

 
Step-1 इस best App को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने android mobile phone में Google पर click करके search bar में जाकर आपको ThopTV IPL Apk Download time कर search करने की आवश्यकता होगी।

Step-2 जिसके बाद आपके सामने all sites की list दिखाई देने लगेगी। लेकिन आपको सबसे पहले number पर जो भी site होगा आपको उस पर click करना होगा जिसके बाद आपको यहां पर Download का option दिखाई देगा।

Step-3 download वाले option पर अब आपको click करने की आवश्यकता होगी। जिसका बाद आपके android mobile phone में ThopTV एपीके download होने लगेगा।

Step-4 फिर जब आपके mobile phone में यह App Download हो जाएगा, तब आपको इस App को अपने phone में install करने की आवश्यकता होगी।

ThopTV Pro APK Install कैसे करे?

कई लोग अपने android mobile phone में ThopTV एपीके download तो कर लेते हैं। लेकिन इसे अपने phone में install कैसे किया जाता है इसके बारे में भी नहीं जानते हैं आप भी उनमें से एक हैं  जैसे ही आप अपने mobile phone में ThopTV download कर लेते हैं वैसे ही आपको यहां पर Downloaded Apk file का एक option प्राप्त होगा, जिस पर आपको Click करने की जरूरत होगी। फिर इसके बाद आपको install का एक option प्राप्त होगा जिस पर आपको click करने की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके mobile में यह option नहीं दे रहा है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Setting में जाकर Unknown Source Install को enable करने की आवश्यकता पड़ती है।

Thop Tv पर live match कैसे देखें

वैसे तो Thop Tv का use live Tv देखने के लिए किया जाता है लेकिन जैसे ही World Cup IPL. या india के cricket match का आयोजन किया जाता है तो india में ThopTV download करने वालों की number में increase हो जाता है।
क्योंकि आज अधिकतर लोग अपने mobile पर ही live cricket match देखते हैं और live cricket match देखने के लिए अन्य Platform पर उन्हें पैसे देने पड़ते हैं जबकि ThopTV की help से आप free में live cricket match देख सकते हैं 

Step-1 सबसे पहले अपने Thop Tv App को open करें।

Step-2 जैसे ही आप ThopTV खोलते हैं तो आपके सामने home screen पर बहुत सारे live Tv show देखने को मिलते हैं जहां पर आपको live cricket match की भी screen दिखाई देती है।

Step-3 जैसे ही आप live cricket match की screen पर click करने हैं तो live cricket match दिखाई देना शुरू हो जाता है।

ThopTV के फ़ीचर क्या हैं

1. ThopTV का user interface बहुत easy है जिसके कारण इस app को user के द्वारा use करना बहुत easy हो जाता है।

2. ThopTV में आपको 3000 से ज्यादा TV Channel देखने को मिलते हैं।

3. ThopTV में आपको 5000 से ज्यादा radio Channel भी मिलते हैं।

4. ThopTV के use से आप live cricket match जैसे IPL., world cup  या किसी भी तरह का cricket match easy से देख सकते हैं।

5. ThopTV पर आपको 3000 से अधिक live Channel मिलते हैं इसलिए यहां पर आपको almost सभी तरह की Web Series भी देखने को मिल जाती है।

6. ThopTV में आप किसी भी movie , Web Series , episode, Tv show etc.. को download भी कर सकते हैं।

7. ThopTV पर अगर आप english program देख रहे हैं तो उसके Subtitle की Facility भी दी जाती है।

8. ThopTV पूरी तरह से free है जिसके लिए आपको किसी तरह का subscription या money spent नहीं करना पड़ता है।

9. ThopTV में आपको chat support मिलता है जिसकी help से आप अपने suggestion व Problem etc.. को बता सकते हैं।

10. ThopTV almost17 MB का app है जिसे आप किसी भी mobile में easy से download कर सकते हैं।

11. ThopTV में advertisement बहुत कम देखने को मिलते हैं।

12. ThopTV की help से आप Netflix या Disney+ Hotstar जैसे Platform के show Web Series और movie भी देख सकते हैं।

Thop TV को यूज़ करना Safe है?

इस Digital world में 100% Safe कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े apps और websites Hack होते रहते है. ऐसे में Security की guarantee तो किसी भी App में 100% नही है.Thop TV एक Clone/Mode App है जिसे 3rd party companies चलाती है. ऐसे में अगर ये companies चाहे तो user का data theft कर सकती है. इसलिए हमेशा ऐसे किसी भी app का use  करने से पहले उनके dangers की Investigation अवश्य कर ले.
ThopTV APK Download Kaise Kare

ThopTV app illegal है?

वैसे तो यह government के द्वारा बैन कर दी गई है और यह illegal app है।

ThopTV के अलावा और कौन सी app है, जिसके जरिए IPL. match देखे जा सकते हैं?

अन्य और कई प्रकार की आप होती है, जैसे कि jio Tv, hotstar  जिनके द्वारा आप IPL. match देख सकते हैं।

यह भी पढ़े।







 

RELATED ARTICLES
2.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular