Wednesday, September 18, 2024
HomeEvents Blogging100+ Valentine Day Wishes 2023 वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी में

100+ Valentine Day Wishes 2023 वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी में

Valentine Day Wishes 2023 ,  valentine day wishes for lover , valentine’s message for boyfriend , valentine’s wishes for boyfriend , Valentine Day Wishes for girls , Valentine Day Wishes for boys 

इस Valentine Day आपके लिए कुछ मेरे शब्द 👇👇👇

Valentine Day Wishes 2023- सज्जनों, आज वैलेंटाइन डे है, जो रोमांटिक पार्टनर, दोस्तों और परिवार के बीच प्यार और स्नेह का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। प्यार एक शक्तिशाली शक्ति है जो लोगों को एक साथ लाने और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की क्षमता रखता है।

वेलेंटाइन डे हमारे जीवन में विशेष लोगों को प्रतिबिंबित करने और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करने का समय है। यह छोटे इशारों के माध्यम से अपना प्यार दिखाने का दिन है, जैसे संदेश भेजना, उपहार देना या बस एक साथ समय बिताना। Valentine Day Wishes 2023

प्यार कई रूपों में आता है, लेकिन इसके मूल में यह करुणा, समझ और एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाने के बारे में है। यह जीवन की चुनौतियों में एक-दूसरे का समर्थन करने और एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाने के बारे में है।

Valentine Day Wishes 2023 तो आइए आज हम उन तक पहुंचने के लिए कुछ समय निकालें जिनसे हम प्यार करते हैं और उन्हें बताएं कि वे हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। Valentine Day Wishes 2023 आइए हम हर उस व्यक्ति के लिए आनंद, दया और प्रेम फैलाएँ जिससे हम मिलते हैं। और सबसे बढ़कर, हमें यह याद रखना चाहिए कि प्यार एक उपहार है जिसे हमें हर दिन संजोना और पोषित करना चाहिए।हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023! आइए प्यार का जश्न मनाएं और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।” Valentine Day Wishes 2023

इसे भी पढ़े 
👇👇👇

Valentine Day Wishes 2023- “आपको प्यार, हंसी और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली सभी चीजों से भरे एक वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं। इस विशेष दिन को हमेशा के लिए संजोने के लिए यादों से भर दें। हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023!” Valentine Day Wishes 2023 

Valentine Day Wishes 2023: (14 Feb) Quotes, Status, Messages

जब तुम मेरे सामने होती हो तो हम अपने रब को बार-बार याद करते हैं,
पर जब तुम मायके चली जाती हो तो रब का शुक्रिया करते हैं


कहते हैं मुसीबत में एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है,
पर हमारा दोस्त इतना निकम्मा है
दारू पीकर हमें ही भूल जाता है
Happy valentines day 2023


मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,

मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
Happy Valentine’s Day My Wife


मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।


तू मेरे जीवन की ऑक्सीजन है,
तुझसे ही मेरा जीवन चमन है,
तू ही भगवान है मेरा
देवी, तेरे आगे मेरा नमन है।
वैलेंटाइन डे की बधाई


हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही वैलेंटाइन शुभकामना है हमारी।


लोग कहते फिरते हैं कि
वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है।
पर मैं कहता हूं कि
मैं जिसे प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।


सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना


अच्छा लगता है आपका
नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह
जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।


Happy Valentines Day Quotes


तुम हो बहुत क्यूट,
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।


आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो


मीठी मीठी धूप है

तुम लग रही हो बड़ी चमकदार,

बधाई हो तुम्हें मेरी जान

आज है प्यार का त्यौहार।


यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा
Happy Valentine day 2023


खवाइश ज़रा सी है बस ज़रा सी ही रहने दो
आप मिल गए अब कोई हसरत बाकी नहीं
पास बैठ कर सुनो मेरी बात
कहने दो मुझे दिल की बात
हैप्पी वैलेंटाइन दिवस 2023


करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
Happy Valentines Day 2023


प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो
हमारा प्रेम कभी कम ना हो
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो
Happy Valentine Day 2023


जीने के लिए जान जरुरी हैं
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं
Happy Valentine Day


गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी
Happy Valentine Day


जिस जिस ने अपने मुहब्बत में
अपने महबूब को खुदा कर दिया
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए
उनको जुदा कर दिया
Happy Valentine Day 2023


मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
Happy Valentines Day 2023


ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day


आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
Happy Valentines Day


तेरे होठों पे हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करू
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
Happy Valentines Day


किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
वैलेंटाइन दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनायें


फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं
Happy Valentine Day


हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी प्यार की निशानी है
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी
क्यों दर्द का एहेसास है
लगता है दिल का कोई टुकडा
आज भी उसके पास है
Happy Valentine Day


मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मिल गया
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग कार्ड से मेरे नाम मिल गया
Happy Valentine Day


बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते
आपके लफ्जों से जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते
Happy Valentine Day


महक सी जाती हो रातों में
जब तुम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
Happy Valentine Day


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
Missing You Sweetheart


लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे
Happy Valentine’s Day Sweetheart


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है
Happy Valentine Day My Love


अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले
Happy Valentines Day


हर दर्द की दवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
Happy Valentine’s Day


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Happy Valentines Day


खुद को खुद की खबर ना लगे; कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से; जिस नज़र से आपको नजर ना लगे


नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना
क्या तुम मेरी आँखों से मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती।
Happy Valentine’s Day !!


जिन्हे हम दिन-रात याद करते है वो आप ही तो हो,
जिन्होंने हमारे दिल को अपना दीवाना बनाया हैं
वो आप ही तो हो। – Happy Valentines Day


शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी…!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे


भीड़ में भी बस तेरा ही ख्याल है
न जाने ये कैसा एहसास है
दूर होकर भी तुम मेरे पास हो क्या यही प्यार है।


खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते हैं,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते हैं,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।


मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते पर आप हो महबूब तो साब क़ुबूल है.


FAQ’s Valentines Day Quotes in Hindi

Q.साल 2023 में वेलेंटाइन डे कब मनाया जाएगा?
Ans.साल 2023 में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा।
Q.किस की याद में वेलेंटाइन डे मनाया जाता?
Ans.संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है।
Q. वेलेंटाइन डे क्या है?
Ans. वेलेंटाइन डे प्यार का दिन है, जहां लोगों द्वारा अपने प्रेमियों को प्रयार जाहिर किया जाता है।

Q. वेलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है?
Ans. पारंपरिक रूप से कई चीजी कार्ड, कैंडी, फूल, उपहार और रोमांटिक गतिविधियों से भरा ये दिन होता है,लेकिन इस मनाने का हर देश का अपना अपना तरिका होता है। Valentine Day Wishes 2023

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular