Thursday, April 18, 2024
HomeजानकारियाँWeb hosting kya hai or kaise kaam karta hai 

Web hosting kya hai or kaise kaam karta hai 

 

आज हम जानेगे, की Web Hosting kya hai  क्योकिं अगर आप ऑनलाइन एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारे मैं सोच रहे है, तो आपको वेब होस्टिंग क्या होती है इसके बारे में जरूर जाना चाहिए।

Web hosting kya hai or kaise kaam karta hai

Web Hosting kya hai क्योकिं अक्सर नए Bloggers अपनी Website या Blog तो बना लेते है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है, की उनकी वेबसाइट के लिए कौन सी होस्टिंग सही है, जिसकी वजह से वह गलत Web Hosting खरीद लेते है, और जैसे जैसे वेबसाइट पर विज़िटर बढ़ते है, तो उनकी होस्टिंग में परेशानियां आना शुरू हो जाती है। आज आपको इस लेख में होस्टिंग का मतलब क्या होता है यह कितने प्रकार की होती है, कहाँ से खरीदनी चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट हिंदी में हो तो कौन सी होस्टिंग आपके लिए सबसे Best है, यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में हम देने वाले है।Web Hosting kya hai

मुझे आशा है, की आप अगर इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तो आपको होस्टिंग की जानकारी के लिए किसी और लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आईये दोस्तों जानते है , की Web Hosting क्या होता है –

Web Hosting kya hai 

वेब होस्टिंग एक प्रकार का वेब सर्वर होता है, जो की वेबसाइट को Internet पर जगह देता है।  जब आप अपनी वेबसाइट को Hosting के साथ Connect कर देते है, तो इससे आपकी वेबसाइट को दुनिया के किसी भी हिस्से में Internet के जरिये देखा जा सकता है।Web Hosting kya hai

आपके मन यह सवाल आ होगा की यह वेब सर्वर आपकी Website को कैसे जगह प्रदान करता है, तो आपको बताते है की आपकी वेबसाइट में जितनी भी Images Videos Files आदि Data सेव होता है, वह इसी वेब सर्वर यानी की Hosting में Save होता है।

जिस जगह पर आपका यह सभी Data रहता है, वह कंप्यूटर 24×7 Internet से जुड़ा रहता है, जिसकी वजह से User आपकी वेबसाइट को देख पाते है। Web Hosting सेवा कई कंपनियां प्रदान करती है, जिनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार है – Hostinger, Bluehost, GoDaddy, और Hostagator आदि।

इन सभी कंपनियों से होस्टिंग खरीदने के लिए हमें इन्हे पैसे देने होते है, क्योकिं यह जो जगह हमारी वेबसाइट के लिए Provide कराती है, यह एक प्रकार का किराये का घर होता है। जब तक हम इन्हे पैसे देते है, तब तक हमारी वेबसाइट इनके सर्वर में Store रहती है। अगर हम अपनी Hosting को Renew नहीं करते है, तो यह हमारी वेबसाइट को बंद कर देते है।

वेब होस्टिंग के प्रकार

अभी तक आपको वेब होस्टिंग के बारे में बहुत सी जानकारियां मिल गयी है। जिसमे आपको यह भी पता चल गया है, Web Hosting kya hai  लेकिन क्या आपको पता है वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है। आपको बता दे की मुख्यतौर पर वेब होस्टिंग चार प्रकार की होती है, जिसमे Shared Hosting, VPS (Virtual Private Server) Hosting, Dedicated Hosting, और Cloud Hosting शामिल है। आइये जानते है, इन सभी होस्टिंग के बारे में विस्तार से –

  • Shared Hosting
  • VPS (Virtual Private Server) Hosting
  • Dedicated Hosting
  • Cloud Hosting

Shared Hosting

जिस तरह से एक हॉस्टल या घर में बहुत सारे लोग एक साथ रहते है। इसी तरह से शेयर्ड होस्टिंग में भी एक वेब सर्वर पर हजारो वेबसाइट को Store किया जाता है, इसलिए इसे Shared Hosting कहते है।

Shared Web Hosting शुरूआती Bloggers के लिए सबसे अच्छी होती है। क्योकिं शुरूआती दिनों में नए ब्लॉगर की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है, तो उनके लिए यह होस्टिंग अच्छी होती है। इसके साथ ही इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है, की यह अन्य होस्टिंग की अपेक्षा सस्ती होती है। जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो जाएँ, तो आप Shared Hosting को बदल कर दूसरी होस्टिंग खरीद सकते है।Web Hosting kya hai

इसके साथ ही शेयर्ड होस्टिंग सस्ती होने के साथ साथ इसे सेटअप करना बहुत आसान होता है। आपको अपनी वेबसाइट को इस होस्टिंग के साथ कंट्रोल करने में भी किसी तरह की Problem नहीं आएगी। क्योकिं इस होस्टिंग का कंट्रोल पैनल बहुत ही Basic होता है।Web Hosting kya hai

इसके कुछ फायदे होने के साथ साथ कुछ नुक्सान भी होते है। हालाकिं इतने ज्यादा नुक्सान नहीं लेकिन फिर भी आपको पता होना आवश्यक है, शेयर्ड होस्टिंग में आपको कुछ कंपनियां Support प्रदान नहीं करती है।Web Hosting kya hai  इसके अलावा कभी कभी आपकी वेबसाइट की Speed ऊपर निचे हो सकती है। शेयर्ड होस्टिंग के साथ आपको अपनी वेबसाइट की Security के लिए कुछ अन्य Plugin का Use करना चाहिए। क्योकिं इसकी Security इतनी ज्यादा बेहतर नहीं होती है।

VPS (Virtual Private Server) Hosting 

शेयर्ड होस्टिंग से बिलकुल अलग होती है। इसमें होस्टिंग कंपनी किसी भी अन्य वेबसाइट को नहीं Connect कर सकती है। यह सिर्फ आपकी होती है। इसकी सिक्योरिटी बहुत मजबूत होती है। इसके अंदर विज़ुअलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, Web Hosting kya hai जो की Server को Virtually अलग अलग हिस्सों में कर देता है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट को मजबूत सिक्योरिटी प्रदान होती है।Web Hosting kya hai

VPS Hosting में प्रत्येक सर्वर के लिए अलग Resource का इस्तेमाल किया जाता है। जिस आपकी वेबसाइट को सिर्फ उतना ही Resource मिलता है, जितनी उसको जरुरत होती है। इससे आपकी वेबसाइट की Speed और Security दोनों बेहतर होती है। लेकिन इस होस्टिंग के Price Shared Hosting से ज्यादा होते है। अगर आप अपने ब्लॉग से Earning कर रहे है, तो आप इस होस्टिंग को खरीद सकते है।Web Hosting kya hai

VPS Hosting के बारे में तो आपने जान लिया आपको इसके फायदे के बारे में भी जान लेना चाहिए। आपको बता दें, की VPS Hosting में आपको Dedicated Hosting की तरह फुल Control मिलता है। यह Dedicated Hosting से कम कीमत में आपको मिल जाती है।

यह आपकी वेबसाइट को Best Performance and Security प्रदान करती है। VPS Hosting के किसी भी तरह के कोई नुक्सान नहीं होते है। बस आपको इस होस्टिंग को उपयोग करने के लिए थोड़ी Information का होना जरुरी है।

Dedicated Hosting

इसके नाम से ही जान चुके होंगे की यह है समर्पित। ठीक उसी तरह से यह होस्टिंग भी होती है। इस होस्टिंग में सिर्फ एक ही वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। इसके किसी दूसरे व्यक्ति की वेबसाइट का कोई भी साझा नहीं होता है।

जिस तरह से शेयर्ड होस्टिंग में बहुत सी वेबसाइट होस्ट होती है, लेकिन Dedicated Hosting उसका पूरा उल्टा है, यहाँ पर पूरी होस्टिंग का सर्वर सिर्फ एक ही वेबसाइट को Run करता है। इस होस्टिंग का Server बहुत Fast काम करता है, लेकिन इसका Price भी बहुत महंगा होता है, क्योकिं इसकी पूरी कीमत एक ही व्यक्ति को भरनी पड़ती है।

यह होस्टिंग उन वेबसाइट के लिए होती है, जिनकी वेबसाइट पर महीने में Millions में Traffic आता है। आमतौर पर Dedicated Hosting का उपयोग E Commerce Website के लिए किया जाता है। जिनमे Flipkart, Myntra, Snapdeal आदि शामिल है।

Dedicated Hosting महंगी तो होती है, लेकिन इसके फायदे भी बहुत होते है। इस होस्टिंग के साथ अगर आप अपनी वेबसाइट को Host करते है, तो आपकी Website पूरी तरह से Secure होती है। आप अपनी Website के Server को पूरी तरह से Control कर सकते है। इस होस्टिंग का Use करने के लिए आपको थोड़ी सी Techbical Knowledge का होना जरुरी है।

Cloud Hosting

Cloud Hosting कई Multiple Remote Servers के साथ काम करती है। जिसमे प्रत्येक Server की अपनी Responsibilities होती है। अगर कोई भी सर्वर धीरे कार्य करता है, तो यह वेबसाइट को अन्य सर्वर के साथ कनेक्ट कर देता है। अगर आप अपनी वेबसाइट को क्लाउड सर्वर पर Host करते है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड और Performance दोनों चीजे बहुत Best हो जाते है। यह अन्य Hosting की अपेक्षा महंगी होती है। Cloud Hosting का सर्वर बहुत Secure होता है। इसका Sever कभी भी Down नहीं होता है। इस होस्टिंग पर आप ज्यादा से ज्यादा Traffic वाली वेबसाइट को भी Add कर सकते हो। यह ज्यादा से ज्यादा Traffic को भी आसानी से संभाल लेती है।

Web Hosting Features

जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक होस्टिंग खरीदते है, तो निचे दिए गए कुछ Web Hosting Features का जरूर ध्यान से पढ़े।यह सभी Web Hosting Features प्लान के और Web Hosting Company के अनुसार अलग अलग होते है। लेकिन निचे बताये गए सभी फीचर्स आपको Basic Plant में भी मिलते है।

Disk Space / Storage

वेब होस्टिंग खरीदते समय आपको Disk Space / Storage का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह आपके डाटा के लिए होस्टिंग पर लिया गया एक सर्वर होता है। आप जो भी Data अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते है, वह सभी होस्टिंग की Storage में Save रहता है। जब भी कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आकर कुछ सर्च करता है, तो वह सके सामने सर्च रिजल्ट में आ जाता है। होस्टिंग खरीदते समय स्टोरेज का विशेष ध्यान रखे। हमेशा थोड़ी ज्यादा Storage की Hosting Buy करे।

Bandwidth

Bandwidth वेबसाइट पर आये विज़िटर के बिच में ट्रांसफर Data की समय सीमा को बताता है। अगर आपने होस्टिंग खरीदते समय Low Bandwidth का चुनाव किया है, तो यह आपकी वेबसाइट पर अधिक विज़िटर को नहीं हैंडल कर सकता है। जब भी आपकी वेबसाइट पर ज्यादा विज़िटर आ जाते है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो सकती है। वही अगर आप High Bandwidth का चुनाव करते है, तो यह आपके वेबसाइट पर आये सभी Visitor को हैंडल कर सकता है। जिससे Website की Speed पर भी किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Uptime

Uptime प्रत्येक होस्टिंग Provider कम्पनी देती है। जो की एक महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है। Uptime का मतलब होता है, की आपकी वेबसाइट 99.9% के समय तक विज़िटर के लिए उपलब्ध रहेगी। सभी होस्टिंग कंपनियां Guaranteed Uptime का दावा करती है। कुछ Hosting Company 24 x 7 Support भी देती है।

Control Panel Features

होस्टिंग का कंट्रोल पैनल यूजर फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है। क्योकिं अगर आपकी एक वेबसाइट है, तो उसमे आपको सबसे ज्यादा काम Control Panel का पड़ता है। जिसमे आपको Web Page Upload करना, Domain और Subdomain को Manage करना आदि। वेबसाइट को स्पैम से बचाना आदि सभी कार्य Control Panel द्वारा ही किये जाते है।

Email

जिस होस्टिंग कंपनी से आप होस्टिंग Buy करते है, उससे आप Email Hosting भी खरीद सकते है। यह आपकी कंपनी का Custom Email Address बनाने के बहुत काम आती है। जिससे आपका सभी कार्य प्रोफ़ेशनल हो जाता है। इसमें आपको कई Extra Features भी मिल जाते है।

Backups

Web Hosting खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की होस्टिंग प्रोवाइडर आपको Backups का Option दे रहा है या नहीं। क्योकिं कभी कभी आपकी Website में कुछ Problem हो जाती है। जिसकी वजह से आपको पूरी वेबसाइट Delete करनी पड़ती है। अगर आपके पास Backups सुविधा है, तो आप फिर से अपनी वेबसाइट को Restore कर सकते है।

Customer Support

Web Hosting खरीदने से पहले Customer Support के बारे में भी पूरी जानकारी लेना बहुत जरुरी है। क्योकिं कई बार जब हमारी होस्टिंग में कोई समस्या आ जाती है, तो वह हमें होस्टिंग कंपनी के Customer Executive से ठीक करनी होती है। क्योकिं उनके पास बहुत सारे राइट्स होते है। जो बहुत ही कम समय में आपकी समस्या को सुलझा देते है। तो आपको हमेशा होस्टिंग खरीदने से पहले कंपनी की Customer Support कैसी है, यह देखना बहुत जरुरी है।

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें

इंटरनेट पर कई Best Hosting Provider Company मौजूद है। जहाँ पर जाकर आप अपनी जरुरत और अपनी वेबसाइट के Traffic के अनुसार Hosting Plan को चुन कर होस्टिंग खरीद सकते है। आपको होस्टिंग खरीदने के लिए Credit Card या Visa Card की जरुरत पड़ती है।

लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए किसी India की कंपनी से Hosting Buy करते है, इसके लिए आपको Credit Card की आवश्यकता नहीं है। इन सभी कंपनी से आप RuPay या UPI के माध्यम से Payment कर सकते है। होस्टिंग खरीदने के बाद आप अपने डोमेन को होस्टिंग के साथ Connect करके अपनी वेबसाइट को Customize कर सकते है। अगर आप India से है, और एक Hindi Blog बनाना चाहते है, तो निचे दी गयी कुछ विश्वनीय कंपनियों से होस्टिंग खरीद सकते है। जो की इस प्रकार है –

  • Hostgator India
  • BigRock
  • BlueHost
  • Godaddy

दोस्तों आज हमने आपको वेब होस्टिंग क्या है उससे जुडी जानकारी आपको दी है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और दोस्तों पसंद आया है तो हमारी इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों तक जरूर पहुचाये

धन्यवाद

Related Link:

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular