Wednesday, October 16, 2024
Homeपैसे कमायेंकम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे Business 30 Ideas in...

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे Business 30 Ideas in hindi in 2023

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे के बारे में बताने जा यह हु। पैसा ज़िंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है| हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के पश्चात उस दौर मे आता है, जब वह पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाना चाहता है। आज कल हमारी पढ़ाई हमारा ज्ञान इस तरह का है कि हम सब के दिमाग मे कुछ न्यू आइडियास होते है| आजकल के युवाओ का कुछ नया करने का जुनून देखते ही बनता है। परंतु यह जरूरी नहीं है कि हम सब नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सक्षम हो और अगर नये बिज़नेस की शुरूवात कर भी लेते है, तो उसे उसी तरह से चलाये रखना भी आसान बात नहीं है।



Quick Links

कम खर्च वाले व्यवसाय

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप कम पैसे मे अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते । यहा हम कुछ बिज़नेस आइडियास की लिस्ट दे रहे है जिससे आप अपना स्वयम के बिज़नेस का शुभारंभ कम राशी मे भी कर सकते है

1. रिक्रूटमेंट फ़र्म

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब ऐसी कंपनी से है, जो युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड मे जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह के बिज़नेस के बारे मे सोचते है, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की । आज कल तो कई कंपनीया खुद इस तरह की फ़र्म को अपने लिए सही व्यक्ति हायर करने के कुछ रूपय कैंडिडैट की सैलरी मे से % के रूप मे देती है।

2. रियल स्टेट कंसल्टेंसी

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-व्यक्ति जितना अधिक कमाता है, उतना ही वह इन्वेस्ट करता है और प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट तो सबसे अधिक फायदे का सौदा है, और यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता से खरीदता है, तो वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या 2% अदा करता है| जो कि एक काफी अच्छी राशी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।

3. ऑनलाइन मार्केटिंग

यहा ऑनलाइन मार्केटिंग से मेरा मतलब किसी भी तरह की वस्तु जैसे महिलाओ के उपयोग की वस्तुए, किराने का सामान, कपड़े या अन्य कोई भी वस्तु आप ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसमे फायदा यह होता है, कि आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता| आप ऑर्डर मिलने पर वस्तु लेकर पुनः सेल कर सकते है। इस तरह आप बड़े भारी इनवेस्टमेंट से बच जाते है।


4. ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वैबसाइट बनाना

आज कल के समय मे यह सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसे आप घर बैठे और अपने समय के अनुरूप काम करके पैसा कमा सकते है । इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आवश्यक राशी बहुत कम जो कि वेबसाइट का नाम लेने के लिए आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी होस्टिंग नहीं चाहते तो, आप गूगल ब्लोगेर का इस्तेमाल कर अपनी साईट सुरु कर सकते हैं| जिसमे बहुत सारी डिजाईन ब्लॉग के लिए उपलब्ध होती है| जिनका उपयोग कर आप लिखना सुरु कर सकते हैं| जैसे जैसे आपका ब्लॉग पोपुलर होगा आपकी कमी होने लगेगी| वेबसाइट कैसे बनाये ये जानने के लिए वेबसाइट बनाने का तरीका पड़े

5. इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आज कल के समय मे हर कोई बहुत व्यस्त है और किसी के पास इतना समय नहीं है, कि वह अपने घर का हर कार्यक्रम खुद प्लान कर पाये। आज कल घर का कोई भी कार्यक्रम हो चाहे छोटा या बड़ा व्यक्ति चाहता है कि कोई और इसे प्लान कर दे । तो इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म वो फ़र्म होती है जो कि किसी और के लिए उसका कार्यक्रम आयोजित करती है । और इसके बदले मे वह कुछ पैसे लेती है। यह भी एक तरह का बिज़नेस है, जिसमे इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।

6. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आप किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग लोगों को दे सकते हो। अगर आपने अच्छे ट्रेनर हायर किए हैं तो उन्हें कमीशन बेस पर रखकर या फिर सैलरी देकर भी उनसे लोगों को ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं। इस काम के लिए आपके पास जगह का होना बहुत जरूरी है इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है।

7. ज्वेलरी बनाना

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आज के जमाने में सोने की ज्वेलरी पहनना पॉसिबल नहीं है इसलिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी का जमाना है जिसके चलते लोगों को नए-नए डिजाइन चाहिए होते है। अगर आपके पास ऐसे कुछ आइडियाज हैं जिनको लेकर आप नई डिजाइन की ज्वेलरी बना सकते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में आप ज्वैलरी मेकिंग का काम कर सकते हैं।

8. महिलाओ के लिए जिम

आज कल के समय मे हर दूसरी महिला का वजन बड़ा हुआ है, तो महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।

9. मोबाइल फूड कोर्ट

आज कल के समय मे किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे । इसलिए यह आज कल के टाइम मे यह बिज़नस का सबसे अच्छा आइडिया है।

10. वैडिंग प्लानर

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना| इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किए गए इंतजाम के लिए पैसे मिलते है। क्यूकि आज कल के व्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है, जिसके कारण लोग इसे आउटसोर्स कर देते हैं| तो यह बिज़नेस का बहुत ही अच्छा आइडिया है।

11. कोचिंग इंस्टीट्यूट

ऑनलाइन का जमाना धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट चला सकते हैं। जिसमें ना तो आपको जगह की आवश्यकता है और ना ही इन्वेस्टमेंट की। आप जिस चीज में सक्षम हैं आप लोगों को वही चीज ऑनलाइन सिखा सकते हैं।

12. मैट्रीमोनी सर्विस

मैट्रिमोनी सर्विस देने के लिए आपको अपने आपको एक्टिव करने की जरूरत होती है अगर आप सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक्टिव हैं, तो आप सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रुप और पेज बनाकर मैट्रिमोनी सर्विस आसानी से दे सकते हैं। इसमें आप एक लड़का और लड़की की शादी करवा कर कमीशन प्राप्त करते हैं जिसमें आपकी लागत कुछ भी नहीं होती है और कमाई लाखों में होती है।

13. योगा इन्स्ट्रक्टर

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-अगर आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है। अगर आपके पास इससे रिलेटेड सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप कुछ कोर्सेस करके आसानी से इस तरह के सर्टिफिकेट पा सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

14. इनटिरियर डिज़ाइनर

यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसका सर्टिफिकेट आप अपनी उम्र के किसी भी समय मे पा सकते है। बस जरूरत होती है इंटरेस्ट की| इसके बाद आप अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

15. ऑनलाइन किराना शॉप

आज कल हर कोई चाहता है की उसके घर की जरूरत की चिजे उनके घर तक कोई पहुचा दे तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस आइडिया है। इसमे फ़्यड़े की बात यह है की आपको बहुत ज्यादा मात्रा मे समान रखने की आवश्यकता नहीं होती।

16. इंश्योरेंस एजेंसी

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आज के समय में इंश्योरेंस लोगों की बहुत बड़ी जरूरत बन गया है ऐसे में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीज है जो अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को इंश्योरेंस करवाने के लिए एजेंट रखती हैं। तो आप एजेंट बंद कर खुद की इंश्योरेंस एजेंसी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको कोई भी लागत नहीं लगानी पड़ती, बल्कि जितने इंश्योरेंस आपकी तरफ से कंपनी को मिलेंगे उतनी कमीशन आपको मिलेगी।

17. फेस्टिवल गिफ्ट बिजनेस

त्योहार हो और उपहार ना हो तो त्यौहार फीके हो जाते हैं। ऐसे में आप त्योहारों पर फेस्टिवल गिफ्ट बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं। जहां पर आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करके कुछ ऐसे त्यौहार और उनसे जुड़े उपहारों को चुनना है जिन्हें लोग एक दूसरे को देना पसंद करते हैं। उपहार चुनाव का आईडी अगर आपका बहुत ज्यादा यूनिक हो है तो लोग आपके आइडिया को पसंद करते हैं ऐसे में आप बहुत जल्दी फेमस हो जाते हैं और जल्द ही लाखों की कमाई करने लगते हैं।

18. मैन पावर रिसोर्सिंग

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-मैन पावर रिसोर्सेस का सीधा और सरल अर्थ है लोगों को जॉब दिलाना। आज के टाइम में हर किसी को जॉब चाहिए और अगर आप उनको जॉब की अपॉर्चुनिटी लाकर देते हैं तो ऐसे में आप उनसे कमीशन ले सकते हैं। इसके लिए बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब के ऑफर आप को तलाशने होंगे और उनके योग्य व्यक्तियों तक जॉब के ऑफर पहुंचाने होंगे। बिना इन्वेस्टमेंट किए आप इस व्यवसाय से लाखों कमा सकते हैं

19. किराना स्टोर

एक किराना स्टोर छोटी सी जगह में थोड़े सामान के साथ भी खोली जा सकती है। आप जहां पर रहते हैं यदि वहां आसपास दुकानें कम है या फिर बाजार में सामान खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता है तो आप एक छोटी सी किराना स्टोर और अपने घर में ही खोल कर कमाई करना शुरू कर सकते हैं। कम लागत में अच्छा व्यापार करने की यह सबसे अच्छी प्रक्रिया है।

20. आइसक्रीम पार्लर

सर्दी हो या गर्मी लोग आइसक्रीम खाने का मजा जरूर लेते हैं। खाना खाने के बाद यदि शाम को आइसक्रीम ना मिले तो लोगों को आइसक्रीम ढूंढने दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में आप एक आइसक्रीम फ्रिज खरीद कर अपने घर में ही एक छोटा सा आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं जिसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। धीरे-धीरे आप इस व्यवसाय से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

21. फोटोकॉपी शॉप

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-यह एक बहुत ही कम निवेश वाला और अधिक मुनाफा देने का बिज़नेस है. इस बिज़नेस में आपको एक फोटोकॉपी मशीन की आवश्यकता होगी. सिर्फ इसके लिए ही आपको निवेश करना होगा. और आपको इसके बाद लाभ ही लाभ होगा. आय दिन बच्चों एवं ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने की आवश्यकता होती है ऐसे में यदि आप इस चीज का बिज़नेस करते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा होगा.

22. फाइनेंशियल प्लैनिंग सर्विस

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसा तो होता है लेकिन उस पैसे को कहां कैसे इन्वेस्ट करके वह उस पैसे को बढ़ा सकते हैं इस बात की जानकारी उनके पास नहीं होती है। अगर आप फाइनेंस से जुड़ी थोड़ी सी भी जानकारी रखते हैं तो आप फाइनैंशल प्लानिंग सर्विस देकर एक अच्छे खासा व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।

23. ब्यूटी और स्पा

अगर आपके पास घर में या आसपास कोई भी जगह है अन्यथा आपके पास ब्यूटी से संबंधित ज्ञान है तो आप किराए पर एक दुकान लेकर कम निवेश में अपना एक बहुत बढ़िया ब्यूटी और स्पा प्रारंभ कर सकते हैं। जहां से हजारों की कमाई करना बहुत आसान हो जाता है।

24. गेम स्टोर

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आपने देखा ही होगा कि बच्चों को गेमिंग का कितना ज्यादा शौक होता है ऐसे में पेरेंट्स उन्हें फोन और कंप्यूटर पर गेम नहीं खेलने देते हैं। जिसकी वजह से बच्चे ऐसी जगह ढूंढते हैं जहां पर वह गेम खेल सके तो आप अपने घर में या अपने घर के आस-पास गेमिंग स्टोर खोल सकते हैं जहां पर बच्चे आकर गेम खेल सकते हैं। उस स्टोर के लिए आपको कुछ गेमिंग डिवाइस चाहिए होती हैं जो आसानी से रेंट पर आपको मिल जाती हैं।

25. कार ड्राइविंग स्कूल





कार चलाना आजकल हर किसी को सीखना है ऐसे में उन्हें कोई ऐसा ट्रेनर चाहिए जो उन्हें आसानी से कार चलाना सिखा सके। अगर कोई व्यक्ति कार चलाने में माहिर है तो वह कार ड्राइविंग स्कूल चला कर हजारों रुपए कमा सकता है। इस व्यवसाय में आपको ना तो ज्यादा समय देने की आवश्यकता होती है और ना ही किसी प्रकार के निवेश की। इस व्यवसाय में आपके पास एक कार होनी चाहिए और आप को कार चलाने और सिखाने का प्रशिक्षण देना आना चाहिए।

26. सेकंड हैंड कार डीलरशिप

लोगों को नई कारें खरीदने का बहुत शौक होता है ऐसे में वह अपनी पुरानी कार के लिए नया खरीदार ढूंढते हैं। एक अच्छे खरीदार की खोज में वह ना जाने कौन-कौन सी वेबसाइट को ढूंढ निकालते हैं लेकिन जब उन्हें अच्छा खरीदार नहीं मिलता है तब वे किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं जो उनकी कार अच्छे दामों पर बिकवा सके। तो आप सेकंड कार डीलरशिप का काम कर सकते हैं जिसमें आप सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने का काम कर सकते हैं इसमें आपको कमीशन भी मिलेगी।

27. होम पेंटर

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आज के समय में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों की दीवारों काफी डेकोरेट करते हैं. पेंटिंग करके भी वे अपनी दीवारों को सजाते हैं. ऐसे में यदि आपको दीवार पैर पेंटिंग करने का बहुत ही अच्छा ज्ञान हैं, तो आप लोगों के घर में जाकर यह सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज के समय में ऐसे लोगों की काफी डिमांड होती है.

28. ऑनलाइन बुक स्टोर

लोगों को बुक्स या नॉवेल पढने का बहुत शौक होता है. ऐसे में ऑनलाइन बहुत सी बुक्स मंगाते हैं या फिर ऑनलाइन ही बुक्स को पढ़ना पसंद करते हैं. यदि आप अपने बुक स्टोर में ऑनलाइन सर्विस देना शुरू कर दें आपको इससे मुनाफा हो सकता है. आप लोगों को बुक्स घर पर सप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपना ऑनलाइन एप्प भी शुरू कर सकते हैं. यहाँ से लोग आपके बुक स्टोर से बुक्स खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

29. अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस

अपसाइकिल फर्नीचर बिजनेस का मतलब होता है पुराने फर्नीचर को नए फर्नीचर में बदलकर कुछ यूनिक बनाना। अगर आपके अंदर भी कोई ऐसी छुपी हुई कला है तो अब उसे बाहर निकालने का वक्त आ गया है उसे बिजनेस का रूप दीजिए जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट हो कुछ करने नहीं पड़ती क्योंकि पुरानी चीजों के इस्तेमाल से आपको एक नई चीज तैयार करनी है और उसको लोगों के सामने दिखाना है धीरे-धीरे वह मशहूर हो जाएगी और बहुत जल्दी आपको लाखों का टर्नओवर देगी।

30. एफिलिएट मार्केटिंग

कम खर्चे  मे नये बिज़नेस कैसे शुरू करे-आजकल ऑनलाइन बहुत सारे स्टोर खुल गए हैं ऐसे में हर कोई उन स्टोर तक नहीं पहुंच पाता है। लेकिन वह कुछ ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो उनके व्यवसाय में उनकी हेल्प करते हैं। इस व्यवसाय को एफिलिएट मार्केटिंग का नाम दिया जाता है। जहां पर हमें ₹1 भी निवेश नहीं करना पड़ता है हम उनका सामान सोशल मीडिया हैंडल्स, वेबसाइट या व्हाट्सएप के जरिए भेजते हैं जिन के बदले हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलती है।

Also Read:- 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
कुमुदिका
कुमुदिका
11 months ago

अद्भुद जानकारी शेयर की है आपने, धन्यवाद इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करने के लिए, 🙏🧡❤️

Most Popular