Tuesday, April 30, 2024
HomeजानकारियाँTRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है

TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है

TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है आइए दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं टीआरपी रेटिंग क्या होती है जैसे कि आज के समय में सभी लोग टीवी को बहुत देखते हैं चाहे वे उसमें सीरियल क्यों ना हो हमसे आप भी टीवी में न्यूज़ टीवी , सीरियल या फिर मूवी तो देखते ही होगे तो दोस्तों कई लोगों ने टीआरपी रेटिंग का नाम तो सुना होगा पर इसके बारे में नहीं मालूम होगा तो आज मैं आपको टीआरपी रेटिंग के बारे में बताने वाली हूं TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है उम्मीद करती हूं आपको समझ आ जाएगा चलिए जानते टीआरपी रेटिंग क्या है और इससे जुड़े जानकारियों के बारे में भी जान लेते हैं





टीआरपी की फुल फॉर्म

TRP का पूरा नाम टेलीविजन रेंटिंग पॉइंट है

टीआपी (TRP) फुल फॉर्म टेलीविजन रेटिंग पॉइंट
(TV Rating Point या Target rating point)

टीआपी रेटिंग चेकर

पीपल मीटर डिवाइस

TRP कौन चेक करता है

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल

TRP कब बना

2010

TRP का हेडक्वार्टर कहाँ है

मुंबई

 

TRP Rating Kya Hai 

जैसे कि आप सभी ने देखा होगा TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है कि किसी बिजनेस कितना मुनाफा कमा रही है और कितना नहीं यह ग एक ग्राफ मे दर्शाया जाता है और ऐसे ही टीआरपी ग्राफिक एक ग्राफ होता है. जहां पर यह पता चलता है कि कौन सा शो और कौन सा चैनल सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा रहा है और यह एक ग्राफ टीआरपी कहा जाता है उस में दर्शाया जाता है

टीआरपी कैसे पता लगाया जाता है

टीआरपी को पता लगाने के लिए बड़े-बड़े शहरों में कुछ डिवाइस का इस्तेमाल करके पता लगाया जाता है और इस डिवाइस को पीपल मीटर और यह हालांकि में इन डिवाइस को घरों में नहीं रखा जाता इसलिए इसे पीपल मीटर को कहां रखा जाए इसके लिए विशेष जगह का चुनाव किया जाता है और फिर इन डिवाइस इस को लगाया जाता है और ज्यादातर इन डिवाइस को शेरों में लगाया जाता है

टीआरपी से टीवी चैनल को कितना पैसा मिलता है

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब भी हम कोई मूवी या फिर सीरियल देखते हैं तो विज्ञापन कितनी बार आते हैं हर 5 मिनट के बाद विज्ञापन आ जाता है और बहुत कम शो देखने को मिलता है जैसा कि एक सीरियल आधे घंटे आता है और उसमें से 15 मिनट विज्ञापन में लग जाते हैं केवल 15 मिनट सीरियल को देखने में लगा देते हैं

Related Link:

पर इससे कई लोगों को बहुत परेशानी होती है परंतु पर लोगों को यह नहीं मालूम कि यह विज्ञापन आते क्यों है दोस्तों यह विज्ञापन टीवी चैनल को इस विज्ञापन से पैसा मिलता है

अब आप से भी सोच रहे होगे कि बात हम टीआरपी की कर रहे थे पर यह विज्ञापन कहां से आ गया तो मैं आपको बता दूं कि यदि किसी चैनल की टीआरपी अधिक होगी उसी पर ज्यादा विज्ञापन आएगे. उन्हीं के जरिए इंडिया का मुनाफा होता है तो आप बात आती है कि किसी टीवी चैनल की उसकी टीआरपी कम होगी तो क्या होगा तो चलिए जानते हैं टीआरपी कम या ज्यादा होने पर चैनल पर क्या असर पड़ता है

टीआरपी कम या ज्यादा होने पर चैनल पर क्या प्रभाव पड़ता है

जैसा कि आप सभी जानते हैं टीवी पर कई सारे सीरियल दिखाया जाता है और इसमें से कई ऐसे सीरियल होते हैं जो कि लंबे समय तक चलते हैं जैसे की बात करी जाए तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस सीरियल को इतने लोग पसंद करते हैं यह एक कॉमेडी सीरियल है जिस की टीआरपी 42.0 रेंटिंग के साथ इस कॉमेडी सीरियल की टीआरपी रेस मैं नंबर 2 पर है TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है तो इस कॉमेडी सीरियल की टीआरपी बहुत ज्यादा है

पर यदि किसी चैनल की टीआरपी कम हो जाती है तो उस चैनल पर बहुत ज्यादा असर पड़ जाता है और साथ ही अच्छे-अच्छे एडवर्टाइजमेंट मिल लेना बंद हो जाते हैं TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है और फिर इनकी कमाई भी कम हो जाती है और फिर सभी ऑडियंस उसे सीरियल को देखना बंद कर देती है जिससे टीआरपी पर फर्क पड़ता है

टीआरपी स्कैम क्या है

जैसे कि आप सभी जानते हैं पैसा देकर आज के समय में छोटा सा बड़ा काम हो जाता है और ऐसे ही रिपब्लिक टीवी चैनल टीवी किया उस चैनल के मालिक ने अपन टीवी चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए अधिकारियों को पैसे देकर टीआरपी बढ़ाने क कोशिश करी

ऐसे करना गैर कानूनी काम होता है TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है आप किसी को पैसे देकर पर काम करवाना ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं होता और ऐसे मे पब्लिक टीवी पर केस चलाया जा रहा है अब बस आगे देखना है की कानून इस मामले में क्या फैसला सुनाती हैं





निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकरी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को TRP Rating Kya Hai ये कैसे मापा जाता है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को TRP Rating के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular