Wednesday, September 18, 2024
HomeBloggingBlack Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai -Seo Technique In...

Black Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai -Seo Technique In Hindi

black hat seo kya hai , gray hat seo kya hai , white hat seo kya hai , 

Black Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाली Black Hat Seo क्या होता है कई लोगों को Black Hat Seo के बारे में नहीं पता होता जब कोई यूजर वेबसाइट बनाता है तो वह चाहता है कि उसकी वेबसाइट टॉप पर Rank हो उसके लिए कई लोग कुछ ऐसे तरीके बनाते हैं जिससे वेबसाइट Rank होने लगती है परंतु कुछ दिनों बाद वही वेबसाइट आपकी डाउन हो जाती है तो ऐसे में कई लोग Black Hat Seo का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाली हूं यदि आप भी ऐसा करते हैं तो उसके लिए आपको इसका पूरा प्रोसेस को समझना होगा यदि आप जल्दबाजी में या फिर वेबसाइट को टॉप रेन्क करवाने के चक्कर में आप खुद की वेबसाइट खुद ही खराब ना कर दे तो आइए जानते हैं

ज्यादातर सक्सेसफुल ब्लॉगर कभी ना कभी Black Hat Seo का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इसका जवाब आपको लास्ट में पता चलेगा तो उसके लिए आपको पूरा पोस्ट स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर को समझना है फिर इसके बाद आपको जान पाएंगे कि आपको इसका use करना है या नहीं तो तो आइए इसका पूरा प्रोसीजर समझते हैं

Also Read : 

सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है की seo कितने प्रकार के होते हैं यदि आप एक बार इस चीज को समझ लिया तो आगे का प्रक्रिया आप आसानी से समझ सकते हैं

Seo कितने प्रकार के होते हैं

  • White hat seo

  • Black hat seo

  • Gray hat seo

इसमें तीन प्रकार के seo तो सबसे पहले white hat seo क्या है इसके बारे में समझते हैं

Black Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai

White Hat Seo Kya Hai

यह ऐसी टेक्निक होती है जो कि सर्च इंजन की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर Rank करवाते हैं और साथ ही इससे आपकी वेबसाइट पर काफी ऑर्गेनिक ट्राफिक भी आ जाता है Black Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai

White Hat Seo Kaise Kare

Seo Technique in Hindi यदि आप अपनी वेबसाइट पर इस seo का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसलिए आपको सभी गाइडलाइंस टर्म्स को पर और साथ ही कंडीशन को फॉलो करना होगा जिससे आपकी Rank िंग में सुधार आएगा

और साथ ही आप इस white hat seo use करते हैं तो आपकी ब्लॉग पोस्ट वेब पेजेस पर ज्यादा समय तक Rank दिखाई देते हैं

इससे आपकी वेबसाइट के अथॉरिटी increase होती है पर परंतु इसमें आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के द्वारा ब्लॉक और पेनल्टी का खतरा नहीं होता यदि आपको अपनी वेबसाइट का ब्रांड बनाना है तो उसके लिए आपको white hat seo यूज करना चाहिए

White Hat SEO Techniques Hindi
  • Quality content लिखे
  • Mobile Friendly Website बनाये
  • Website speed को Optimize करे
  • Images को Optimized करे
  • Website Errors को Fix करे
  • Easy and Good Navigate System बनाये
  • Title and Meta Description का यूज़ करे
  • Keywords का यूज़ करे
  • Keyword density Check करे
  • Quality backlinking बनाये
  • Internal और External Links
  • Guest Blogging करे
  • User Friendly URL बनाये
  • Local Business Websites में Listing करे
  • Online Communities और Question Answers Websites को Join करे
  • Social Media Optimization करे
Black Hat SEO  Kya Hai 

हम Search Engine की policies के against जाकर अपने Blog या Website को SERP पर Rank करवाते हैं. अगर हम White Hat SEO को Over Optimize कर देते हैं तो वह Black Hat SEO तकनीकी के अन्दर आता है SEO करने की इस Technique को Search Engine बिलकुल भी permission नहीं देते हैं .Search Engine के Guideline के against है . कोई भी Search Engine ( Google, Bing, Yahoo ) किसी भी Website या Blog को Black Hat SEO करने की permission  नहीं देते हैं .

अगर Search Engine किसी Website को Block कर दें तो Website के URL को डालने के बाद भी Website Search Engine में नहीं दिखेगी. गूगल आपकी साईट को  Google Search Console में Index होने नहीं देगा.

Black Hat SEO Unique Technique in Hindi 
  •  Duplicate Content

  •  Spin Content

  • Mirror Site

  • Keyword Stuffing

  •  Hidden Text 

  • Clocking

  • Spam Comment

  • Paid Traffic 

Black Hat SEO Advantage

  • Website Rank करती है .
  • Website में High Traffic आता है .
  • Keyword को Rank करवाने में help करता है . 
  • कम मेहनत में अच्छा Result मिलता है .
  • Short Time Period में आप अपने किसी Product को बेच सकते हो .

Black Hat SEO Disadvantage

  • जैसा की मेने starting में बताया था कुछ दिनों तक के लिए  Website Growth होगी . हालाँकि Black Hat SEO में हमारी Website की Fast Growth होती है पर Search Engine में कोई Update आने के बाद हमारी Website की Ranking बहुत down जाती है .  Black Hat SEO Or White Hat SEO Kya Hai
  • Search Engine के द्वारा Website को हमेशा के लिए Block कर दिया जायेगा .
  • Black Hat SEO तकनीकी से आपकी Website को हमेशा खतरा बना रहता है .
Gray Hat SEO In Hindi

Gray Hat SEO तकनीकी होती है जिसमें हम अपने 95 % White Hat SEO का इस्तेमाल करते हैं और 5 % Black Hat SEO इस्तेमाल करते हैं . 

“Grey Hat SEO” का अर्थ है कि स्थान खोज इंजन के नियमों के बीच कुछ काम करना। यह कुछ के लिए कानूनी हो सकता है, लेकिन कुछ स्थान खोज इंजन के नियमों के बिना किया जा सकता है। यह स्थान खोज इंजन के नियमों के बिना कुछ काम करने की कोशिश करता है, लेकिन समय समय पर इससे कुछ काम नहीं हो सकता। सामान्य उदाहरण में स्थान खोज इंजन के नियमों के बिना कुछ काम करने की कोशिश करते हैं, जैसे कि कुछ की स्थान खोज पर लोकतंत्र बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन समय-समय पर इससे कुछ काम नहीं हो सकता।

Gray Hat Seo , White Hat SEO की तुलना में कम लेकिन ब्लैक हैट एसईओ की तुलना अधिक जोखिम भरा होता है, इसका यूज करने से सर्च इंजन्स पर आपकी वेबसाइट प्रतिबंधित हो भी सकती है

Gray Hat Seo Techniques in Hindi

Buying Expired Domain/Domain Grabbing

Careful Keyword Stuffing

Start Using Social Bookmarking Sites

Web Directory Submission

Multiple Social Media Accounts

Build Microsites

Add Length to Your Content

Usage of PBN

Gray Hat Seo Advantage

  • Gray Hat Seo का  फायदा है SERP में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते है।
  • Gray Hat Seo तकनीकों करने पर आपको इसके परिणाम कम समय में ही प्राप्त हो जाते है।
  • इसके अलावा Gray Hat Seo में कम जोखिम होता है।
Gray Hat Seo Disadvantage
  • Gray Hat Seo तकनीकों का उपयोग करने पर यदि अन्य कोई यूजर सर्च इंजन्स पर आपके खिलाफ कोई Report कर देता है, तो ऐसी स्तिथि में आपकी वेबसाइट को  नुकसान भरना पड़ता है
  • Gray Hat Seo और मार्केटिंग तकनीकों का उपयोग करने से आपके post , product  पर बुरा असर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular