Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं Article Writing कैसे करें आज के समय में कई लोग Article Writing वर्क करते हैं कैसे भी कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम Article यानी कि ब्लॉग पोस्ट तो लिखते हैं परंतु गूगल के वेब पेज पर रैंक नहीं होते तो आज मैं आपको Content Writing के कुछ ऐसे टिप्स शेयर करूगी यदि आप मेरे बताए गए हैं स्टेप बाय स्टेप को समझते हैं तो आप आसानी से Article Writing वर्क कर सकते हैं आज आप हमारी पोस्ट के माध्यम से Article लिखना सीख सकते हैं करने लगेगे तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो कि आपके लिए होगे फायदेमंद
content for writing , content writing jobs , how article writing , content writing course , courses for content writing , content writing meaning , content writing job work from home , Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
Quick Links
About Content Writing
तो आज के समय मैं कई लोग इंटरनेट के माध्यम से Content Writing का काम शुरू करते हैं और कई लोग Content Writing के लिए जॉब भी करते हैं तो ऐसे भी कई लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि कैसे हाई क्वालिटी कंटेंट लिखा जाता है आज आपको इस पोस्ट में इन सवालों के जवाब मिलेगे Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
{ Amazon Account registration+ SEO Setting + Product Photo Shoot }
Contact / WhatsApp – 9310199815
कई लोगों के मन में कई सारे सवाल आते हैं जैसे Article कैसे डालें तो आइए जानते हैं अक्सर कई लोगों के ब्लॉग पोस्ट केवल इसलिए गूगल वेब पेज पर दिखाई नहीं देते क्योंकि हम ब्लॉग पोस्ट अच्छा बनाते हैं परंतु हम अपनी वेबसाइट पर अच्छे से एसीईओ सही से नहीं करते यानी कि सरल भाषा में कहूं तो आप कंटेंट डालने में कुछ ना कुछ गलती कर देते हैं जिस कारण आपका रैंक नहीं होता
- Best Hindi Blogs & ब्लॉगर जो लाखों कमाते है – Top Hindi Blogger Earning 2022
- Happy New Year 2023 Blogging Ideas In Hindi
- I Help Dentist In Delhi To Get More Patients Using Digital Marketing In Hindi
- FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए
- 2022-2023 मे एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या करें? Profitable Blog Kaise Banaye?
- WazirX NFT Creation 2022 Full Guide In Hindi
यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है इन सभी पूरी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए आप अपना ब्लॉग पोस्ट डालते हैं तो आपका पोस्ट गूगल वेब पेज पर जरूर होगा तो आइए
वर्डप्रेस पर कंटेंट कैसे डालें
- सबसे पहले आपको न्यू पोस्ट करके अपना कंटेंट डाले
- उस पर आपको सबसे पहले इन स्टेप को फॉलो करके content डाल सकते हैं
- Top Level Domain खरीदें
- ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें
- Low Competition कीवर्ड पर काम करें
- Quality कंटेंट लिखें
- यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखें
- ब्लॉग का On Page SEO करे
- Supporting Article लिखें
- High Quality Backlink बनायें
- कीवर्ड रिसर्च करें
- डिस्ट्रक्शन कीवर्ड ऐड करे
- Images add करे image मे alt text मे keyword add करे
- off page seo करे , on page seo करे
कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?
खुद का कंटेंट कैसे बनाएं
- आपको जिस भी topic पर post लिखना है उसके topic में search करें
- गूगल पर. इससे आपको वो सभी लोगों के articles पढने को मिल जायेगा जिन्होंने की उस topic पर article लिखा है.
- अब आपको उन सभी articles को ध्यान से पढना होगा और अपने शब्दों में उनसे बेहतर quality content तैयार करना होगा.
कंटेंट क्या होता है
कंटेंट का मतलब हिंदी में सामग्री होता है जिसमें हम किसी भी प्रकार की जानकारी दे सकते हैं और साथ ही वही जानकारी ले भी सकते हैं चाहे वह लिखित रूप से हो या फिर इमेज तथा ऑडियो वीडियो के जरिए जिसे हम कंटेंट कहते हैं Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं
Audio content
Text content
Video content
Images content
Content Writing क्या होती है
Content का मतलब Article होता है जिसमें आप खुद से एक कंटेंट क्योंकि एक टेक्स्ट फॉर्मेट में होता है
कंटेंट राइटर कैसे बने
इसमें आपको शुरुआती समय में थोड़ा समय लग सकता है परंतु यदि आप के एक्सपीरियंस नहीं है तो भी आप काम करना चाहते हैं तो आप मेहनत के लिए है आप ऑनलाइन वीडियोस देखकर डीएम की जानकारी ले सकते हैं तथा Content Writing की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखते हैं इसमें आपको केवल धैर्य रखना होगा
क्योंकि एक बार आपकी खुद की वेबसाइट गूगल के सामने ट्रस्टेबल बन गई तो आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और इसी के साथ आप किसी और की कंपनी में काम करना चाहते हैं Content Writing वर्क का तो आपकी सैलरी भी लाखों-करोड़ों तक पहुंचेगी तो ऐसे मे आपको इसकी पूरी जानकारी जानी जरूरी है तो आइए जाते हैं Content Writing से पैसे कैसे कमा सकते हैं Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
Content Writing से पैसे कैसे कमाए
तो सबसे पहले आपको फील्ड में आप परफेक्ट है उसके अकॉर्डिंग आप Content Writing शुरू कर सकते हैं यदि आपको ज्यादा इंग्लिश नहीं आती तो आप हिंदी में कंटेंट लिख सकते हैं तो आज के समय में कई सारे हिंदी ब्लॉगर है तो ऐसे में आप भी Content Writing वर्क शुरू कर सकते हैं या फिर आप इसमें hinglish मैं लिख सकते हैं इसका मतलब दोस्तों इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
कंटेंट राइटर को Topic Knowledge होना चाहिए
आप जिस भी टॉपिक पर Content लिखते हैं उस टॉपिक की पूरी आपको पूरी Knowledge होनी जरुरी है .अगर आप अपने Readers को पूरी और सही जानकारी नहीं देंगे तो यूजर आपके Content को पढना पसंद नहीं करेंगे. Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
Content Writer बनने के लिए लिखने में दिलचस्पी होना जरुरी है
जब भी आप किसी काम को करते हे तो उसके लिए अपना खुद का एफर्टस जरूर लगाना चाहिए है।
तभी आप एक Content Writer बन सकते है.
Hindi Content Writing Job in India
Facebook Group
फेसबुक से आप दो तरीके में काम आ सकता है पहला वेबसाइट पर ट्रैफिक के लिए दूसरा आप यह पर ग्रुप और पेजेज ज्वाइन कर सकते है
Blogger के ग्रुप ज्वाइन करने पर आप आपको खुद जॉब मिल जाएगी क्योकि कई ब्लॉगर को Content Writer की जरुरत होती है. आप उनसे Contact कर सकते हैं. Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
Job Website से
Freelancer, Upwork, Fiverr, आदि प्रकार की Job Site पर Profile बनाकर आप Content Writer की Job Search कर सकते हो. यहाँ पर आपको Content लिखने के अच्छे पैसे मिल जायेंगे.
Hindi Content Writer Salary Kitni Hoti Hai
- Hindi Content Writer में 300 Rs मिल जाते हैं. अगर आप दिन का एक Content भी लिखो तो 9000 रूपये महिना कमा सकते हो दिन में 3 – 4 घंटे के लिए काम करके। Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
- अगर आप 2 या 3 Content दिन के लिखो तो आपको बहुत ही अच्छी कमाई होगी. आप 25 हजार रुपया महिना आराम से कमा सकते हैं. जब आप Content Writing में Expert बन जायेंगे तो आप लाखों रुपया महिना भी कमा सकते हैं.
- यदि आप Jugadme.in पर जॉब करना चाहते है तो आप कुछ गाइडलाइन्स है जिसे फॉलो करके आप कंटेंट राइटिंग वर्क Jugadme.in पर कर सकते है Jugadme.in लिए Content लिखें और पैसे कमाए Content Writing Kya Hai Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
- पहला कंटेंट यूनिक होना चाहिए और किसी भी प्रकार कॉपी पेस्ट नहीं
- Rewrite भी नहीं करना होगा। यदि ऐसा करते है तो एक्सेप्ट नहीं होगा ध्यान रहे। और यदि आपको experience है तो आप हमें कॉन्टेक्ट करे
Contact / WhatsApp – 9310199815
और साथ ही उसमे आप अपना
नाम , उम्र , स्थान , क्वालिफिकेशन , सभी जानकारी देनी होगी।
और 1000 वर्ड्स का कंटेंट लिखते है तो आप को बिना कॉपी पेस्ट पूरा यूनिक तो आपको 100 से 150 मिलेगा। यदि आपको पुरे दिन के 5 से 10 Article लिखने होंगे।