Thursday, March 28, 2024
HomeComputer & TechnologyEdge Computing Kya Hai। कैसे काम करता है? उपयोग वह फायदे

Edge Computing Kya Hai। कैसे काम करता है? उपयोग वह फायदे

आइए जानते हैं Edge Computing Kya Hai मैं आपको बताने वाली हूं तो सबसे पहले यह जान लेते हैं की Edge का मतलब क्या होता है तो दोस्तों Edge का मतलब किनारा होता है और Computing का मतलब एक संगठन और अगर देखा जाए तो Edge Computing और Cloud Computing से बिल्कुल उल्टा होता है और इन दोनों का इस्तेमाल करना भी अलग है Cloud Computing डाटा स्टोर करने के बजाए डाटा कलेक्ट करने का काम करने के लिए किया जाता है Edge Computing का इस्तेमाल Internet of things (IOT) के लिए किया जाता है

आप सोच रहे होंगे कि Cloud Computing क्या होता है Cloud Computing Computer को Services देने का काम करता है जिसमें Server, Software, Intelligence, Storage ,Database, Networking और Analytical शामिल होता है यह सारी सारी चीज है जो Internet के द्वारा मिलती है





Cloud Computing Kya Hai

Cloud Computing को एक ऐसे Storage के रूप में माना जाता है जिसे हम चाहे तो कहीं भी यूज कर सकते हैं अर्थात इसमें आप अपनी फाइल को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं और किसी भी एमबी की फाइल को आप ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं गूगल ड्राइव जैसे प्रोवाइडर कई सारे सर्विसिस फ्री में देते हैं Edge Computing Kya Hai और साथ में दोस्तों आप Cloud Computing का इस्तेमाल बहुत ज्यादा आसानी से कर सकते हैं

Edge Computing Kya Hai 

दोस्तों पहले हमने जाना था कि Cloud Computing के बारे में हम जान लेते हैं Edge Computing Kya Hai Edge Computing का पूरा नाम (Enhance Data rates for GSP architecture) यह दो शब्दों को मिलाकर बना है Edge और Computing से मिलकर बना है Edge का मतलब किनारा होता है Computing का मतलब Computer से होता है जैसे कि दोस्तों यह बात मैंने आपको सबसे पहले ऊपर में बताया है तो अब हम जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से तो Edge Computing एक तरह से distributed Computing Paradism है और साथ में डाटा को काउंट करने के लिए और डाटा Storage डेटा source के पास लाने का काम करता है इसमें response देता है और उस समय improve होता है Edge Computing Kya Hai और bandwidth की काफी बचत होती है कई सारे लोगों की दिमाग में यह सवाल आता है कि Edge और आईओटी एक दूसरे के बराबर होते हैं Edge Computing एक टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूटर Computing का लोकेशन सनसिटी फॉर्म है और जबकि आईओटी Edge Computing का इस्तेमाल करने का case instantiate है

WHAT IS EDGE COMPUTING? MEANING AND BENEFITS - Criticalcase

Edge Computing की स्थापना 1990 मैं हुई और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क Edge Computing की उत्पत्ति हुई और Edge Server के web and video के लिए बनाया गया था Edge Computing Kya Hai सन 2000 की शुरुआत में यह network web server पर Application components को host करने के लिए इसका विकास किया गया था

Edge Computing कें लाभ Advantages of Edge Computing

Edge Computing (Edge Computing) के इस्‍तेमाल को बढावा देने के लिए बहुत सारी कंपनियां Artificial Intelligence की बढती मांग को देखते हुए छोटे साइज के Edge डिवाइसेस को बना रही है Edge Computing (Edge Computing) के आने के बाद मशीनों को डेटा प्रोसेसिंग के लिए क्‍लाउड की जरूरत नहीं होगी

य‍ह डेटा की प्रोसेसिंग और उसको बहुत जल्‍दी से इकठ्ठा कर सकता है जिससे यूजर के लिए जरूरी रियल टाइम एप्‍लीकेशन की दक्षता को बढाया जा सकता है Edge Computing (Edge Computing) के उपयोग से Self Driving Cars, Smart City इत्‍यादि परियोजनाओं में मदद मिलती है कई कंपनियों के लिए क्‍लाउंड कंप्‍यूटिग बहुत महंगा साबित होता है Edge Computing Kya Hai इसलिए Edge Computing (Edge Computing) इस मामले में एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है

Edge Computing के नुकसान Disadvantages of Edge Computing

Edge Computing (Edge Computing) में डेटा की सिक्‍योरिटी क्‍लाउंड Computing से थोडी कम होती है Edge Computing Kya Hai डेटा प्रोसेसिंग के लिए ज्‍यादा डिवाइस जुडे होने के कारण इसमें ज्‍यादा Electricity और Energy की जरूरत होती है Edge Computing (Edge Computing) में डेटा का पूरा कंट्रोल ऐज डिवाइस के पास होता है

Edge Computing कैसे काम करता है

सेटिंग में यूजर्स के द्वारा कंप्यूटर या फिर किसी अन्य क्लाइंट एप्लीकेशन पर जो data बनाया जाता है स्कोर करके आगे बढ़ाना यही इसका मेन वर्क होता है Internet, Ethernet, Lan etc और ऐसे ही किसी भी चैनल के द्वारा Server पर लाया जा सकता है यहां पर डाटा स्टोर करके और इकट्ठा किया जाता है







निष्कर्ष

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Edge Computing Kya Hai और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Edge Computing के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा

यह भी पढ़े।

 

RELATED ARTICLES
4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular