Friday, March 29, 2024
HomeComputer & TechnologyWindows XP Kya Hai और लोकप्रिय होने का कारण क्या था

Windows XP Kya Hai और लोकप्रिय होने का कारण क्या था

Windows XP Kya Hai: दोस्तों आप लोगों को मालूम है की windows XP kya hai  Windows XP जुड़ी जानकारी अत्याधिक लोगों को नहीं मालूम होती  तो इसलिए दोस्तों आज मैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने वाली हूं  Windows XP यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Microsoft corporation  से create  किया था और यह सभी यूजर्स के लिए  जरूरी है और अगर आप काफी टाइम से कंप्यूटर यूज कर रहे हैं  और Windows XP के बारे में नहीं मालूम तो आज मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने  वाली हूं





 

Windows XP Kya Hai, windows xp download ,windows xp full form, विंडोज xp की विशेषता , विंडोज XP रहस्य, Windows XP  पुराने विंडोज वर्जन क्यों अधिक लोकप्रिय हुआ, Wireless technology, विंडोज XP का रहस्य जो कि ना किसी ने सुना होगा ना पढ़ा होगा

Windows XP Kya Hai

Windows XP Kya Hai Windows XP  ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा 2001 में लांच कर दिया गया था  और विंडोज XP माइक्रोसॉफ्ट के सभी पुराने विंडोज वर्जन  से powerful  था  ओ एल XP के आने के बाद कंप्यूटर चलाना और भी ज्यादा आसान हो चुका था  पर कंप्यूटर के आने के बाद दुनिया में कई बदलाव आ गए विंडोज XP माइक्रोसॉफ्ट का सबसे ज्यादा बिकने वाला ऐसा product  है  दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आज तक का सबसे Successfull Operating system  विंडो XP  ही रहा है  और 2014 में इसका security system  खत्म हो गया था इस वजह से यह बंद हो गया था  इसकी रहस्य इस पोस्ट में बताने वाली हूं  जिसने कहीं भी नहीं सुनी होगी

विंडोज XP रहस्य 

विंडोज XP का माइक्रोसॉफ्ट  कारपोरेशन  ने सन 2001 में लांच किया गया था यह माइक्रोसॉफ्ट का पुराना ऑपरेटिंग  वर्जन था XP के कई सारे पुराने वर्जन है  Windows XP Kya Hai जो कि निम्न में आपको बताया  गया है

It's Windows XP's 20th birthday and way too many still use it

<Window 98

<Window MP

< Windows 2000

और यह सभी काफी पावरफुल है

Windows XP Kya Hai विंडोज XP को होम यूजर और प्रोफेसर यूजर दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया था और इसी की कुछ features भी थे  Windows XP के run  के लिए 128 MB RAM, 1.5GB  फ्री स्पेक hard disk and 450MHZ  के processer  की जरूरत थी

यदि आप चाहते हैं कि XP  से मल्टी यूजर बना दे  तो XP  से मल्टी यूजर बना सकते हैं Windows XP Kya Hai जिसकी सहायता से एक ही यूजर अपनी कंपटीशन के अनुसार कई अलग-अलग सॉफ्टवेयर  इंस्टॉल  करके यूज़ किया जा सकता है

Windows XP  पुराने विंडोज वर्जन क्यों अधिक लोकप्रिय हुआ

Popularity of the theme

XP  पहले नीला और हरे कलर का बैकग्राउंड था वह बहुत ही पॉपुलर हुआ था लोगों ने उसे  काफी पसंद किया था

Best selling operating system

XP सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में से सबसे ज्यादा बिकने वाला है यह सिस्टम था विंडोज़ XP के आने के बाद कंप्यूटर का  यूज़ करके और न्यू वर्जन लांच किया और यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है   Windows XP Kya Hai  जिससे कंप्यूटर पर काम करना काफी आसान हो चुका है

Windows live messanger  की उपयोगिता

इसके अंदर विंडोज लाइव मैसेंजर था और जिसे आप अपने दोस्तों से बातचीत  कर सकते थे जिसमें आप वीडियो कॉल ऑडियो कॉल के द्वारा बात कर सकते थे

System Restore Feature

यदि आपके सिस्टम में किसी भी प्रकार की परेशानी आ जाती ही या फिर कुछ गलत हो जाता था जब सिस्टम रिस्टोर की मदद से अपने कंप्यूटर  दोबारा काम करना शुरू कर देता है

Speed and advance performance

XP  को इस तरह से develop and design  किया गया था Windows XP Kya Hai  कि इसकी स्पीड और एडवांस परफॉर्मेंस और साथ ही काम करने की क्षमता 98/50%  तेज थी

Wireless technology

विंडोज XP को लैपटॉप में भी use  किया जा सकता  था और साथ ही Bluetooth, Wi-Fi etc   इन सभी की services  दी जाती थी  और क्योंकि वॉयरलैस टेक्नोलॉजी उस समय काफी चल रहा था ओ एल XP ने उसे एक्सेप्ट कर लिया था

Best Option For Gaming

पुराने विंडोस का वर्जन उस समय limit नहीं था  और उस समय  लोग इसमें गेम खेलकर इंजॉय करते थे और उस समय बिना रुके गेम खेलने का मजा ले लेते थे

Easy installation

यदि आप Windows XP को इंस्टॉल करना चाहते हैं Windows XP Kya Hai तो आप आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं   आप इसे DVD, CD and pendrive  की मदद से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं

विंडोज XP का रहस्य जो कि ना किसी ने सुना होगा ना पढ़ा होगा 😕 

कहने में आया है Windows XP Kya Hai  कि जब तक किसी चीज को समय पर बदला ना जाए तो तब उसका आखिरी समय आ जाता है  और ठीक उसी तरह से विंडोज XP के साथ भी यही हुआ जब XPके सपोर्ट सिस्टम  और सिक्योरिटी इतनी कमजोर हो गई सब लोगों ने इसका यूज करना  छोड़ दिया  उन्होंने यह कहना शुरू किया कि  यह outdated version  बता दिया था

विंडोज XP  कि कंपनी ने  वायरस को खत्म करने वाले सॉफ्टवेयर बनाना बंद कर दिया था जिसमें इसकी सिक्योरिटी काफी कम हो गई और साथ ही सभी लोगों ने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और दोस्तों ऐसे ही देखते देखते XP  लोगों की कंप्यूटर से गायब होने लगा और उसकी जगह पर window 7  आ गया window 7 ने उसकी जगह ले ली  और आज के समय में विंडो सेवन काफी पॉपुलर बन चुका है

प्राइवेट ब्राउजिंग क्या है | What is Private Browsing in Hindi

और साथ ही एसपी ने लोगों के लिए कंप्यूटर को यूज करना काफी आसान बना दिया है आज पहले ही Windows XP का  रहस्य इतिहास बन चुका है  कहीं ना कहीं लोगों के दिलों में इतनी कमी महसूस होती है Windows XP Kya Hai  क्योंकि विंडोज की ही यही पहली ऑपरेटिंग सिस्टम थी जिसे काफी लोगों को सहारा मिला है और इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा  आसान था  और XP के खत्म होने पर  किसी ने भी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम  को नहीं देखा  ऐसे ही समय के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी ऑपरेटिंग सिस्टम में भी काफी चेंजिंग लाया जिसे हम  इनके new version and latest version window 10  का यूज़ करते हैं और आज तक विंडोज XP की तरह पॉपुलर कोई और दूसरा ओ एस नहीं हो पाया







निष्कर्ष

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Windows XP Kya Hai और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Windows XP के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा

यह भी पढ़े।

RELATED ARTICLES
4 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular